Bakwas News

जेई, एईएस को लेकर आमस अस्पताल में पंचायत प्रतिनिधि और स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग

गया। ब्यूरो

धर्मेन्द्र कुमार सिंह

गया जिले के आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक व पंचायत प्रतिनिधियों को जेई व एईएस की ट्रेनिंग दी जा रही है। दूसरे दिन गुरुवार को जिले से आए विशेषज्ञों ने चमकी बुखार, हिट वेव, जेई व एईएएस रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही गांव टोले के लोगों को इसके प्रति जागरूक करने को भी कहा। किसी में जेई एईएस के लक्षण मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुंचाने की अपील भी की। ताकि समय पर उसका सही इलाज किया जा सके।

 

बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने भी कई अहम बातें बताई। स्कूली बच्चों को लू से बचाव की जानकारी देने का निर्देश शिक्षकों को दी है। पंचायतों में परिवहन योजना से दिए गए तिपहिया वाहनों को एम्बुलेंस के रूप में चिन्हित किया गया है। जिसके माध्यम से जेई, एइस व लू के मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाएगा।

 

मुखिया मनोज यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार, उमेश सिंह, मिथिलेश रवि, वीरेंद्र ठाकुर, अर्जुन यादव, शीला, ख़्वाजा असद आदि ट्रेनिंग में थे।

Leave a Comment