Bakwas News

गया जिले के आमस में बीस हजार बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की दबा

गया। ब्यूरो

पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को गया जिले के आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार ने कर्मियों के साथ बैठक की। कोई भी बच्चा छुटे नहीं के तर्ज पर काम करने का निर्देश कर्मियों को दी है। पांच दिवसीय उन्मूलन चक्र 28 मई से शुरू होगी।

 

चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पोलियो वायरल जनित रोग है। इससे बचाव के लिए 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है। ताकि भविष्य में वे पोलियो के शिकार न बन सकें। इसके लिए 17 सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। इस राउंड में करीब बीस हज़ार बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाकर प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

बैठक में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, बीसीएम मिथलेश रवि, डब्लूएचओ हेल्थ मॉनिटर अमजद जावेद आदि थे।

Leave a Comment