Bakwas News

मेनू Close
Close

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कलेर के टेरी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन। जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

बेटियां सांस्कृतिक पहचान है इन्हें समृद्ध करना हमारा उत्तरदायित्व है वीडियो मनोज कुमार जहां होगा बेटियों का सम्मान वही देश होगा महान अंजनी कुमार अरवल विकास परियोजना कार्यालय कलेर के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या जन्मोत्सव अभियान के तहत अरवल जिले के टेरी गांव में कार्यक्रम का आयोजन के माध्यम से लोगों बताया गया की बेटियां बेटों से कम नहीं है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम बेटियों के प्रति समर्पित है। जिसका उद्देश्य है समाज में परिवर्तन लाना एवं लिंगानुपात में सुधार करते हुए बालिकाओं के अस्तित्व की संरक्षण को सुनिश्चित करना है। तथा उसके सशक्तिकरण पर बल देते हुए बेटियों को बेटा सामान अधिकार देना है। और उसे संरक्षित कर शिक्षित करते हुए समाज में समानता लाना है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच नहीं रखते हैं इसलिए उन्हें भी अपने बेटा के समान सभी तरह की सुख सुविधाओं एवं पढ़ने लिखने की सुविधा मुहैया कराया जाए। हमारी बेटियां सांस्कृतिक पहचान है यदि वह पढ़ लिख जाती है तो समाज में परिवर्तन आना निश्चित है। उन्होंने कहा कि रूढ़िवादिता एवं मानसिकता को बदलना होगा तभी हमारा राष्ट्र विकसित कर सकेगा। इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां अपने हर क्षेत्र में सफलता की अनेक कृतिमान बना रही है उन्होंने कहा कि बेटियां महान है। हम धन के लिए लक्ष्मी ,विद्या के लिए सरस्वती, शक्ति के दुर्गा की उपासना करते हैं ।धर्मशास्त्र में भी बेटियों को महान बताया गया है ।बेटियां समाज की धुरी है इनके बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती बेटियां बचपन से ही बेटों से अधिक जिम्मेवार व संवेदनशील है यह घर में माता-पिता का हाथ बंटाती है साथ ही अपने छोटे भाई ,बहनों की देखभाल भी करती है ।उन्होंने कहा कि यदि परिवार में मुसीबत भी आ जाए तो जननी बनकर सबका पालन पोषण एवं संरक्षण करती है । इस अवसर पर बेटियों की अस्मिता एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए जागरूकता रैली का भी आयोजन किया । मौके पर नारायण युवा कला जत्था मसौढ़ी के कलाकारों ने एक से एक पारंपरिक एवं सामाजिक गीत गाकर बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच उत्पन्न करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। जिसमें मुख्य रूप से कला जत्था के निर्देशक गौतम कुमार के नेतृत्व में ममता कुमारी, गौतमी कुमारी ,नंदकिशोर कुमार के अलावे दर्जनों कलाकार समग्र जनता को अपने संगीत के माध्यम से बेटियों पर हो रहे अत्याचार को रेखांकित किया। जिसे सुनकर उपस्थित लोग भावुक हो गये। इस कार्यक्रम में एनएनएम समन्वयक सूरज कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रेमकांत कुमार सुशील कुमार पूरुचरण कुमार, सुशील कुमार पंचायत सेवक सुरेंद्र चौधरी, के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं बच्चियां सहित अन्य लोगों उपस्थित थे ।

बिजली चोरी को लेकर कलेर थाने में छः लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी को लेकर वरदली बिगहा के छः लोगों पर प्राथमिकी दर्ज। ANJANI KUMAR अरवल बुधवार को बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग द्वारा अरवल जिले  के कलेर प्रखंड के वरदली बिगहा ग्राम के छः लोगों के विरुद्ध कलेर थाना में प्राथमिकी दर्जबिजली चोरी को लेकर वरदली बिगहा के छः लोगों पर प्राथमिकी दर्ज। भास्कर न्यूज़ कलेर। बुधवार को बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग द्वारा प्रखंड के वरदली बिगहा ग्राम के छः लोगों के विरुद्ध कलेर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विद्युत प्रशाखा कलेर के कनीय अभियंता पंकज प्रसुन्न द्वारा कलेर थाना में वरदली बिगहा ग्राम के छः लोगों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। यह प्राथमिकी वरदली बिगहा ग्राम के तपेश्वर सिंह पिता स्वर्गीय सीताराम सिंह संजय कुमार पिता बलदेव सिंह सुरेश सिंह पिता दीपक कुमार सिंह पिता विजय कुमार सिंह पिता सुदर्शन सिंह राजकली देवी पति रामरूप सिंह अर्जुन सिंह पिता बिंदेश्वरी सिंह कलेर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। इन सभी के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है। कनीय अभियंता ने इन सभी के विरुद्ध यह आरोप लगाया है कि यह बिजली का उपयोग बाईपास का गलत ढंग से उपयोग कर बिजली को जलाते थे जिसके बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। कराई गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विद्युत प्रशाखा कलेर के कनीय अभियंता पंकज प्रसुन्न द्वारा कलेर थाना में वरदली बिगहा ग्राम के छः लोगों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। यह प्राथमिकी वरदली बिगहा ग्राम के तपेश्वर सिंह पिता स्वर्गीय सीताराम सिंह संजय कुमार पिता बलदेव सिंह सुरेश सिंह पिता दीपक कुमार सिंह पिता विजय कुमार सिंह पिता सुदर्शन सिंह राजकली देवी पति रामरूप सिंह अर्जुन सिंह पिता बिंदेश्वरी सिंह कलेर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। इन सभी के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है। कनीय अभियंता ने इन सभी के विरुद्ध यह आरोप लगाया है कि यह बिजली का उपयोग बाईपास का गलत ढंग से उपयोग कर बिजली को जलाते थे जिसके बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

18 स्वर्ण पदक जीत कर शीर्ष पर रही का द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन 18 स्वर्ण पदक जीत कर शीर्ष पर रही का द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज में आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह का चौथा दिन शनिवार को भारी उलटफेर वाला रहा। दिन की शुरुआत सब जूनियर म्यूजिकल चेयर रेस मुकाबले से हुई। अपने उम्दा प्रदर्शन को जारी रखते हुए सरस्वती हाउस ने एक गोल्ड अपने नाम किया। इसी मुकाबले में यमुना हाउस द्वितीय तथा सरस्वती की टीम तीसरे स्थान पर रही। जूनियर बॉय वॉलीबाल मुकाबला नर्मदा और यमुना हाउस के बीच हुआ। जिसमें नर्मदा की टीम ने यमुना की टीम को 10 के मुकाबले 15 अंकों से पराजित किया। नर्मदा के गोविंद को बेस्ट प्लेयर चुना गया। सब जूनियर नीडल एंड थ्रेड मुकाबले में यमुना को प्रथम, नर्मदा को द्वितीय तथा सरस्वती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सब जूनियर गर्ल्स नीडल एंड थ्रेड मुकाबले में गंगा की टीम को संयुक्त रूप से प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। यमुना हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बैडमिंटन सीनियर गर्ल्स सिंगल मुकाबले में नर्मदा हाउस की खिलाड़ी को प्रथम तथा सरस्वती हाउस की खिलाड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर गर्ल्स डबल बैडमिंटन के मुकाबले में गंगा हाउस ने सरस्वती हाउस को पराजित करते हुए एक गोल्ड अपने नाम किया। जूनियर बॉयज हाई जम्प मुकाबले में सरस्वती हाउस विजेता रही। इसी मुकाबले में गंगा हाउस को सम्मिलित रूप से द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सिनियर बॉयज हाई जम्प मुकाबले में नर्मदा हाउस को सम्मिलित रूप से प्रथम तथा द्वितीय स्थान तथा सरस्वती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। आज के दिन का मुख्य आकर्षण नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रतियोगिताएं रही। छोटे बच्चों के टॉफ़ी रेस में कक्षा यूकेजी की तानवी को प्रथम कक्षा एलकेजी को सुमिरन तथा कक्षा यूकेजी की सलोनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।सीनियर लड़कों के भाला फेंक में नर्मदा हाउस को प्रथम सरस्वती हाउस को द्वितीय तथा यमुना हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर लड़कियों के हाई जम्प मुकाबले में सरस्वती हाउस की खिलाड़ी प्रथम, यमुना हाउस की खिलाड़ी को सम्मिलित रूप से द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सरस्वती हाउस सर्वाधिक स्वर्ण पदकों के साथ अभी भी शीर्ष पर है। पदक तालिका हाउस       स्वर्ण   रजत    कांस्य सरस्वती     18      09       11 नर्मदा         17      08       14 यमुना         14      18       10 गंगा            11      23      06

कार एवं टेम्पु के भीषण टक्कर में आधा दर्जन लोग हुये घायल की

कार एवं टेम्पु के भीषण टक्कर में आधा दर्जन लोग हुये घायल की गया पटना रोड एस एच 4पर लाट गांव के पास कार एवं बाईक के आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें चार लोगों की स्थिति गंभीर बताई गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि इस्लामपुर से हुलासगंज की ओर जा रहे कार एवं विपरीत दिशा से मुसाफिरों से भरे टेम्पु के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें कार सवार गणेश कुमार जो नालंदा जिले के बिहार शरीफ का रहने वाला है गंभीर रूप से घायल हो गया वंही टेम्पु सवार तीस बर्षीय अखलेश कुमार जो इस्लामपुर थाना के गणेशी बीघा,तीस बर्षीय किरण कुमारी इस्लामपुर थाना के संडा तथा खिजरसराय निवासी मानो देवी भी गंभीर रूप से धायल है। घटना स्थल पर  हुलास गंज थाना के एक सौ बारह की टीम पंहुच सभी गंभीर रूप से घायलों को हुलास गंज सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां सभी का ईलाज चल रहा है। हालांकि सभी घायलों के संबंध में बताया गया कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।

पुण्यतिथि पर याद किए गये स्वर्गीय रणविजय सिंह

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वर्गीय रणविजय सिंह, जरूरतमंदों के बीच बांटे गये कंबल.। अंजनी कुमार अरवल अरवल, जिला के सुप्रसिद्ध कवि स्वर्गीय रणविजय सिंह के तृतीय पुण्यतिथि पर प्रखंड क्षेत्र के परमपुरा गांव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उनके पुत्र समाजसेवी विक्रम सिंह के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत श्री श्री 1008 हुलासगंज पीठाधीश्वर स्वामी हरे रामाचार्य जी महाराज के सानिध्य में आचार्य धर्म दत्त शर्मा के पूजा अर्चना से की गई. तत्पश्चात कार्यक्रम में मौजूद लोग स्वर्गीय रणविजय सिंह के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।मौके पर परिजनों ने बताया कि स्वर्गीय रणविजय सिंह एक कवि थे. अपनी कविता से उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को काफी प्रभावित किया था. उनका सादगी, सुविचार व समरसता के सभी लोग कायल थे. आज वे हम सभी के बीच नहीं है किंतु उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को अपनाकर आज हम सभी काफी खुश हैं। उन्हीं के राहों पर चलकर उनके पुत्र विक्रम सिंह समाज सेवा के क्षेत्र में एक अनूठी छाप छोड़ रहे हैं. कार्यक्रम में उनके परिजनों द्वारा सैकड़ो जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर लोग बेहद खुश दिखे. कार्यक्रम का समापन भंडारा के साथ किया गया. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा,तेरा पैक्स अध्यक्ष नीतीश पटेल, भदासी पैक्स अध्यक्ष दिलीप शर्मा, जिला परिषद सदस्य ऋषि कला,जदयू नेता जितेंद्र पटेल,लोजपा आर के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष नीतीश कुमार सहित कई नेता एवं बुद्धिजीवी उपस्थित हुएस्थ थे।

*5 साल से कम बच्चों को HMPV से क्यों ज्यादा खतरा ? डॉक्‍टर ने बताया अभिभावक क्‍या बरते सावधान‍ियां*

*5 साल से कम बच्चों को HMPV से क्यों ज्यादा खतरा ? डॉक्‍टर ने बताया अभिभावक क्‍या बरते सावधान‍ियां* * *चीन में तबाही मचा रहे HMPV वायरस के भारत में 8 मामले सामने आए हैं, जिनमें 6 एक साल से कम उम्र के शिशु और 2 बच्चे 7 साल और 13 साल शामिल हैं। यह वायरस सामान्य सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण देता है, लेकिन गंभीर मामलों में ब्रोंकाइटिस और निमोनिया का रूप ले सकता है। इसका सबसे ज्यादा खतरा शिशुओं, छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को है। अब चीन में बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने HMPV वायरस की समीक्षा कर राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं और इंफ्लुएंजा व रेस्पिरेटरी डिजीज पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। डॉ. अशोक गुप्ता प्रोफेसर और हेड डिपार्टमेंट ऑफग नियोनेटोलॉजी, महात्मा गांधी अस्पताल, जयपुर से जानेंगे कि HMPV वायरस बच्चों के लिए खतरनाक है और पेरेंट्स को क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ?* *4 से 6 महीने के बच्चों को ज्यादा खतरा* *नवजात शिशुओं को HMPV वायरस का अधिक खतरा है।* *नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. अशोक गुप्ता के अनुसार, 4 से 6 महीने के बच्चों में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं। भारत में भी अधिकतर मामले 1 साल से कम उम्र के शिशुओं में देखे गए हैं। कमजोर इम्यूनिटी वयस्कों में भी संक्रमण का बड़ा कारण है।* *बच्चों में इन लक्षणों को न करें इग्नोर* *HMPV वायरस के संक्रमण में* *सामान्य वायरल जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे जुकाम और बुखार।* *छोटे बच्चों में इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें। अगर सांस लेने में कठिनाई हो रही हो या घरघराहट सुनाई दे रही हो, तो यह HMPV संक्रमण का संकेत हो सकता है। समय पर उपचार से संक्रमण को गंभीर स्थिति में बदलने से रोका जा सकता है।* *घबराने की जरुरत नहीं* *डॉक्टर का कहना है HMPV वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। जब तक यह साबित नहीं होता कि वायरस म्यूटेट हुआ है और इसका नया रूप खतरनाक है, तब तक पैनिक न करें। भारत सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है; यह वर्षों से भारत और अन्य देशों में मौजूद है। अभी तक इसके कारण गंभीर स्थितियां देखने को नहीं मिली हैं।* *हालांकि, चीन से आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, वहां HMPV का नया म्यूटेंट अधिक संक्रामक और खतरनाक हो सकता है। फिर भी भारत में वर्तमान स्थिति नियंत्रण में है। सतर्क रहें, लेकिन अनावश्यक घबराहट से बचें।* *ठंड में बढ़ जाते हैं मामले* *’जर्नल ऑफ एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी’ में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, ठंड के मौसम में श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले बढ़ जाते हैं। इस दौरान रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन अधिक होते हैं, जो सामान्य फ्लू जैसे लक्षण उत्पन्न कर सकते हैं, जैसे HMPV। हालांकि, इन लक्षणों पर पैनिक करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन इन्हें नजरअंदाज भी नहीं करना चाहिए। बेहतर होगा कि डॉक्टर से एक बार परामर्श लिया जाए और इसके प्रभावी बचाव के उपाय किए जाएं।* *साफ सफाई का रखें ध्यान* *HMPV (ह्यूमन मेटापनेमोवायरस) वायरस से लड़ने के लिए अभी तक कोई एंटीबायोटिक या एंटीवायरल दवा तैयार नहीं की गई है, और न ही इसके लिए कोई वैक्सीन विकसित की गई है। इस वायरस से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका सावधानी और साफ-सफाई है। खासकर अगर घर में छोटा बच्चा है, तो हमें अतिरिक्त सतर्क रहना चाहिए। HMPV वायरस, कोरोना वायरस की तरह, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। यह संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, उसकी खांसी या छींक से भी फैल सकता है। इसलिए, कोरोना की तरह, HMPV से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोना और सतहों की सफाई रखना जरूरी है।* *छोटे बच्चों के लिए क्यों है खतरनाक?* *नहीं, सभी बच्चों को HMPV वायरस से गंभीर समस्याएं नहीं हो रही हैं। छोटे बच्चों की इम्यूनिटी पूरी तरह विकसित नहीं होती, इसलिए उनमें इन्फेक्शन के मामले अधिक होते हैं। हालांकि, गंभीर कॉम्प्लिकेशन उन बच्चों में हो रहे हैं जिनके लंग्स पहले से कमजोर हैं। बाकी संक्रमित बच्चों में सामान्य कोल्ड जैसे लक्षण ही दिखाई दे रहे हैं।* *बुजुर्गों को भी ध्यान रखने की है आवश्यकता* *HMPV वायरस से सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत एक साल से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों को है। छोटे बच्चों की इम्यूनिटी पूरी तरह विकसित नहीं होती, जबकि बुजुर्गों की इम्यूनिटी कमजोर हो रही होती है। इसके कारण इन दोनों समूहों में HMPV वायरस से इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा होता है। इसलिए इन दोनों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए, जैसे हाथों की सफाई और संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाए रखना।*  

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेघालय और ओड़िशा के दो दिवसीय दौरे पर*

*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेघालय और ओड़िशा के दो दिवसीय दौरे पर*   *दिल्ली – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार से मेघालय और ओड़िशा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान राष्ट्रपति ओड़िशा के भुवनेश्वर में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगी। राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति 09 जनवरी को मेघालय के उमियाम में पूर्वोत्तर पहाड़ी क्षेत्र के लिए आईसीएआर अनुसंधान परिसर के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति 10 जनवरी को ओड़िशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगी और प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगी।* *नई दिल्ली से – कौस्तुभ कुमार मलयज भारती न्यूज नेटवर्क क्राइम आज तक के लिए*

हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार*

*हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार* *लातेहार :* जिले के मनिका थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चला कर पुलिस ने पिस्टल के साथ तीन अपराधियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पप्पू कुमार, अक्षय कुमार और प्रमोद यादव शामिल हैं। सभी मनिका थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसडीपीओ भरत राम ने गुरुवार को मनिका थाना परिसर में संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एनएचआई के ठेकेदारों से रंगदारी लेने और दहशत फैलाने की योजना बनाकर हथियार के साथ कुछ अपराधकर्मी मनिका की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मनिका थाना क्षेत्र के दुमुहान के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरु की। इसी क्रम में एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग वहां आते दिखे। पुलिस के जरिये जब उन्हें रुकने का प्रयास किया गया तो वह लोग भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपितों की जब छानबीन की गई तो उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने स्वीकार किया कि उन लोगों के जरिये रंगदारी वसूली की योजना बनाई गई थी। छापामारी दल मे थाना प्रभारी शशि कुमार, एसआई सत्येद्र कुमार, मनोज कुमार, आरक्षी उदित कुमार, भीम कच्छप समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

सौर* *ऊर्जा* *से* *सिंचाई* *की* *नई* *पहल*: *पूर्व* *मंत्री* *बंधु* *तिर्की* *ने* *सौर* *ऊर्जा* *से* *सिंचाई* *का* *अवलोकन* *किया* *।*

*सौर* *ऊर्जा* *से* *सिंचाई* *की* *नई* *पहल*: *पूर्व* *मंत्री* *बंधु* *तिर्की* *ने* *सौर* *ऊर्जा* *से* *सिंचाई* *का* *अवलोकन* *किया* *।* मांडर प्रखंड के सोंसई आश्रम में पूर्व मंत्री और झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य श्री बंधु तिर्की ने सौर ऊर्जा से चलने वाले ट्रॉली बेस और 2 एचपी सोलर वाटर पंप का प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उनकी सिंचाई की जरूरतों को पूरा करना है। श्री तिर्की ने कहा कि उनका ध्येय किसानों को ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा पहुंचाने का है। सोलर पैनल से तालाब, नदी, कुआं, डैम, तेल और बिजली के माध्यम से सिंचाई की जा सकती है, जिससे किसानों की मेहनत और लागत दोनों में कमी आएगी। पहले चरण में सोंसई, बुढ़ाखुखरा और बिसहाखटंगा गांवों में चार-चार सेट दिए जा रहे हैं, जिन्हें 10-10 किसानों की समितियों को सौंपा जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इस तकनीक का अधिकतम उपयोग करें और खेती में आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें। मौके पर विधायक प्रतिनिधि जमील आरीफ हसन मलिक, सेरोफीना मिंज, सरीता तिग्गा, रसीद अंसारी, मेरी उरांव, रिना उरांव, पिर्ति उरांव एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

रांची के थानों में पोस्टिंग के लिए पैरवी कराने वाले पुलिस अफसरों पर होगी कार्रवाई*

*रांची के थानों में पोस्टिंग के लिए पैरवी कराने वाले पुलिस अफसरों पर होगी कार्रवाई* *रांची :* रांची में थाना प्रभारी बनने के लिए पैरवी करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। SSP ने कहा है कि यदि कोई भी पुलिस अधिकारी इस तरह की पैरवी करता हुआ पाया गया, तो उसे 24 घंटे के भीतर सस्पेंड कर दिया जाएगा। यह निर्णय उस समय लिया गया जब बुधवार को क्राइम मीटिंग के दौरान SSP ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया। वर्तमान में कई पुलिस अधिकारी विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रभारी बनने के लिए जगह-जगह पैरवी करवा रहे हैं, जिससे पुलिस महकमे में असंतोष की स्थिति बन रही है। इस पर SSP ने संज्ञान लेते हुए कहा कि कोई भी गलत गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही किसी भी सूरत में ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।