*धनबाद सीबीआई की टीम ने दो घूसखोरों को किया गिरफ्तार*
*ECL के मुगमा में सीबीआई की दबीश , पीएफ क्लर्क को रंगे हाथ धर दबोचा*
*धनबाद सीबीआई की टीम ने सोमवार को मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी से पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय समेत दो को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। मुगमा एरिया गेस्ट हाउस में सीबीआई के अफसर उनसे पूछताछ कर रहे हैं।खुदिया कोलियरी के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में कार्यरत कर्मी उमेश प्रसाद सिंह ने सीबीआई से शिकायत की थी।*