*धनबाद में पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप , कई हुए अंडरग्राउंड*
*
*धनबाद में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जिससे अपराधियों में दहशत का माहौल है। कई शातिर बदमाश पुलिस की सख्ती के चलते अंडरग्राउंड हो चुके हैं। उन्हें अब यह डर सता रहा है कि अगर वे किसी वारदात में पकड़े जाते हैं, तो झारखंड पुलिस उन्हें छोड़ने वाली नहीं।*
*धनबाद में सक्रिय हैं कई आपराधिक गिरोह*
*धनबाद जिले में कई बड़े आपराधिक गिरोह लंबे समय से सक्रिय हैं, जो रंगदारी और वर्चस्व की लड़ाई में अक्सर गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। इनमें से एक बड़ा नाम वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान का है। उसके गिरोह के कई गुर्गे धनबाद में सक्रिय रहे हैं, लेकिन हालिया पुलिस कार्रवाई के बाद वे भी छिपने को मजबूर हो गए हैं।*
*अंडरग्राउंड हो चुके हैं अपराधी*
*झारखंड पुलिस के कड़े रुख के चलते कई अपराधी अब अंडरग्राउंड हो चुके हैं। प्रिंस खान के दो भाई गॉडविन खान और बंटी खान पहले से ही जेल में हैं, जबकि उसका एक और भाई गोपी खान पिछले तीन सालों से फरार है। हालांकि, बीच-बीच में वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देता रहा है।*
*पुलिस की सख्ती से अब अपराधियों के लिए धनबाद में जमीन खिसकने लगी है, और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा*