*रांची का यह बाजार बंद , सड़कों पर आक्रोश*
*
*रांची – राजधानी रांची के पिठौरिया में सरहुल की शोभा यात्रा के दौरान हुई झड़प के बाद आदिवासी समाज आहत-मर्माहत है। मामला अब तूल पकड़ चुका है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज पिठोरिया बाजार बंद करवा दिया और सड़कों पर प्रदर्शन किया। परंपरागत हथियारों से लैस होकर टायर जलाकर आगजनी की। उनका कहना है कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, उनका आंदोलन जारी रहेगा। आदिवासियों का इल्जाम है कि बीते 1 अप्रैल को सरहुल की शोभायात्रा के दौरान पिठौरिया के बालु गांव स्थित हेटबालु टोली में झड़प हुई थी, इसमें पाहन को निशाना बनाया गया। पाहन सहित दो लोग जख्मी हुये थे। वहीं DSP हेडक्वार्टर अमर कुमार पांडे ने बताया कि मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है।*