Bakwas News

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत*

*कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत*   *कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंच चुके है. राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल भी उनके साथ रैली में पहुंचे हैं* *झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंच चुके है. राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल भी उनके साथ रैली में पहुंचे हैं. यहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे का ढोल-नगाड़ो के साथ स्वागत हुआ. मौके पर कांग्रेस के कई नेता-मंत्री मौजूद है* *संविधान बचाओ रैली में मौजूद लोग* *रैली के बाद कांग्रेस नेताओं की बैठक* *जानकारी के अनुसार संविधान* *बचाओ रैली के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ होटल बीएन आर चाणक्य में 3:30 बजे बैठक करेंगे* *इस बैठक में जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम करीब 4:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल होंगे*  

*धनबाद बारामुडी़ की युवती को ले भगा पुटकी का 3 बच्चों का बाप

*धनबाद बारामुडी़ की युवती को ले भगा पुटकी का 3 बच्चों का बाप *धनबाद – धनबाद के बारामुडी़ से शादीशुदा तीन बच्चों के पिता द्वारा 19 साल की बाला को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों अलग-अलग समुदाय से बताये जा रहे है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव देखा जा रहा है।* *जानकारी के अनुसार धनबाद जिला के हद में बारामुड़ी की रहने वाली युवती को पुटकी रहिवासी आरिफ द्वारा भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। जिसको लेकर संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। युवती की बरामदगी को लेकर परिजन थाना प्रभारी से मिले और लव जिहाद का आरोप लगाया गया है।* *जानकारी के अनुसार धनबाद थाना के बैरामुड़ी में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसको लेकर धनबाद थाना में विहिप व बजरंग दल के नेताओं ने विरोध जताया और यूवती को बरामद करने की मांग थाना प्रभारी से की है। थाना प्रभारी ने युवती को बरामद करने का आश्वासन दिया है। मामला दूसरे समुदाय से जुड़ा है।* *लापता युवती की मां ने धनबाद थाना में आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि उसकी 19 साल की बेटी को पुटकी रहिवासी आरिफ हुसैन उर्फ आरिफ खान भगाकर ले गया है। शिकायत में कहा है कि बहकावे में आकर मेरी बेटी घर से 50 हजार रुपए नगद और दो लाख के गहने लेकर निकली है।*  

*सीवरेज साफ करने उतरे सफाई कर्मी जितेन हरिजन की मौत , कन्हैयालाल की भी स्थिति गंभीर , सिंदरी में एल टाइप कॉलोनी की घटना*

*सीवरेज साफ करने उतरे सफाई कर्मी जितेन हरिजन की मौत , कन्हैयालाल की भी स्थिति गंभीर , सिंदरी में एल टाइप कॉलोनी की घटना* * *धनबाद – सिंदरी के शहरपुरा एल टाईप कालोनी स्थित सीवरेज के गटर में उतरे सफाई कर्मी जितेन हरिजन की जहरीली गैस से मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि चैंबर में उतरने के साथ ही जितेन गैस के प्रभाव में आ गया था और छटपटाने लगा था। जितेन को छटपटाता देख कन्हैयालाल उसे बचाने के नियत से खुद चैंबर में उतरा और वह भी छटपटाने लगा। मोहल्ले के लोगों ने तत्काल 108 नंबर डायल कर ऐम्बुलेंस बुलाया साथ ही सिंदरी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कन्हैयालाल और जितेन को चैंबर से बाहर निकाला ।* *घटने की खबर पाकर गोपाल हरिजन घटनास्थल देखने पहुंचे। उनके साथ परसबनिया पंचायत के मुखिया राजाराम रजक, वार्ड नं 55 के निवर्तमान पार्षद साहेब राम हेम्ब्रम, माले नेता सुरेश प्रसाद और शिमल रवानी सहित ग्रामीणों ने भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटने की जानकारी ली। मृतक के माई गोपाल हरिजल ने बताया कि वह पूर्व में नगर निगम कर्मी था और उसे गटर की जानकारी थी। उन्होंने बताया कि सुबह जितेन से फोन किये थे परंतु उसका मोबाइल बंद आ रहा है। मुखिया मानु रजक ने बताया कि मृतक 36 वर्षीय जितेन हरिजन नगर निगम का पहले कर्मचारी था और विवाहित था। उसकी कोई संतान नहीं है। पुलिस दोनों को एंबुलेंस से एस एन एम एम सी एच भेजी। जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद ,जितेन को मृत घोषित कर दिया। जबकि कन्हैयालाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।*  

धनबाद का प्रदूषण बढ़ा रहा अस्थमा के मरीज , विश्व अस्थमा दिवस आज 

*धनबाद का प्रदूषण बढ़ा रहा अस्थमा के मरीज , विश्व अस्थमा दिवस आज  *धनबाद – धनबाद का प्रदूषण यहां के लोगों को बीमार कर रहा है। लोग अस्थमा जैसी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। हर उम्र के लोग इससे पीड़ित हो रहे हैं। स्थिति यह है कि अस्पतालों में ओपीडी में आनेवाले 100 मरीजों में 20 से 30 सांस लेने में शिकायत लेकर पहुंचते हैं। इसमें 10-12 लोग अस्थमा से पीड़ित होते हैं। इस बीमारी के मरीजों में बच्चों और वृद्धों की संख्या सबसे अधिक होती है। डॉक्टरों की मानें तो खानन क्षेत्र होने के कारण यहां अस्थमा के मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। धनबाद का एक बड़ा क्षेत्र कोयला प्रभावित है।* *कोयला निकासी से लेकर उसके परिवहन में काफी प्रदूषण* *जान लें कोयला निकासी से लेकर उसके परिवहन में काफी प्रदूषण फैलता है। यह प्रदूषित हवा सांस के माध्यम से शरीर के अंदर जाता है और लोगों को बीमार करता है। यही कारण है कि जिले के खनन क्षेत्र में रहनेवाले लोग श्वास संबंधी समस्याओं से ज्यादा प्रभावित होते हैं, जिसमें अस्थमा (दमा) के साथ एलर्जी भी शामिल है। डॉक्टरों के अनुसार लगातार ज्यादा समय तक सांस के माध्यम से प्रदूषित हवा अंदर लेने पर यह फेफड़े को प्रभावित करता है। इससे लोग अस्थमा और इस जैसी अन्य बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। यही कारण है कि खनन क्षेत्र में रहनेवाले और काम करने वाले लोग इस बीमारी से ज्यादा पीड़ित होते हैं। इसके अलावा वृक्षों की कटाई, वाहनों की बढ़ती संख्या जैसे घटक भी अस्थमा का बढ़ावा दे रहे हैं। हर उम्र के लोग प्रभावित शहर के जाने माने फिजिशियन डॉ एके सिंह के अनुसार पहले अस्थमा और सांस संबंधी बीमारियां एक उम्र के बाद होती थी। वृद्ध लोग इसकी चपेट में ज्यादा आते थे। अब छोटे-छोटे बच्चे भी अस्थमा से पीड़ित हो रहे हैं। बड़ी संख्या में यह बीमारी युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है। एक अनुमान के अनुसार धनबाद की कुल आबादी का तीन से पांच प्रतिशत अस्थमा समेत सांस की अन्य बीमारियों से पीड़ित है। इसमें खनन और औद्योगिक क्षेत्र में रहने वालों की तादाद सबसे अधिक है। इनहेलर की मांग बढ़ी अस्थमा समेत अन्य सांस संबंधी बीमारियों में वृद्धि के कारण जिला में इनहेलर की मांग बढ़ गई है। दवा दुकानदारों के अनुसार पहले अस्पतालों के आसपास की दवा दुकानों में हर दिन एक-दो इनहेलर की बिक्री होती थी। अब यहां यह संख्या दोगुनी हो गई है। अस्पतालों से दूर की दुकानों में भीर हर दिन एक-दो इनहेलर बिक रहा है। इसका स्पष्ट कारण है कि लोग सांस की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उन्हें राहत के लिए डॉक्टर इनहेलर लेने की सलाह दे रहे हैं।* *विश्व अस्थमा दिवस का थीम* *हर साल मई के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है। इस साल 6 मई को अस्थमा दिवस मनाया जा रहा है। इस साल इसका थीम अस्थमा की शिक्षा, जीवन को सशक्त बनाती है अस्थमा एजुकेशन एंपावर्स लाइव रखा गया है। इसका उद्देश्य लोगों को अस्थमा के बारे में सही जानकारी देकर इस बीमारी के बारे में समझाना है ताकि वे अपनी सेहत का बेहतर ध्यान रख सकते हैं और बिना डर के एक सामान्य जीवन जी सकते हैं। अस्थमा के लक्षण – सांस लेते या छोड़ते समय सीटी जैसी आवाज या घरघराहट होना। – सांस फूलना – सीने में जकड़न – खांसी, थकान और अस्थमा से बचाव – मौसम परिवर्तन और ठंड में सतर्क रहें – प्रदूषण, धूल और एलर्जी पैदा करने वाली चीजों से बचें – मास्क का इस्तेमाल करें – नियमित रूप से व्यायाम करें*  

पलामू पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन, अपराध नियंत्रण और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा*

*पलामू पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन, अपराध नियंत्रण और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा* पलामू जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक महोदया ने की। बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी), थाना प्रभारी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। *मुख्य चर्चा के विषय:* बैठक में जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। *1. अपराध की स्थिति और समाधान:* जिले में हत्या, लूट, डकैती, दहेज हत्या और साइबर क्राइम जैसे अपराधों की समीक्षा की गई। संबंधित थाना प्रभारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक महोदया ने निर्देश दिया कि चार साल से अधिक पुराने सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। *2. साइबर अपराध पर नियंत्रण:* बढ़ते साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए विशेष टीम गठित करने और लोगों को जागरूक करने पर चर्चा की गई। साइबर सुरक्षा को प्राथमिकता देने और त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। *3. स्कूल-कॉलेज जागरूकता अभियान:* थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों व कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाएंगे, जिसमें महिला उत्पीड़न, महिलाओं से जुड़े कानून, साइबर फ्रॉड से बचाव और आपात स्थिति में डायल 112 सेवा का उपयोग कैसे करें, इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पुलिस द्वारा आमजन को डायल 112 सेवा की महत्ता और त्वरित सहायता के लिए इसके प्रयोग के प्रति जागरूक किया जाएगा। *4. मादक पदार्थ तस्करी:* मादक पदार्थ तस्करी को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाने और संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने का निर्णय लिया गया। *5. सड़क सुरक्षा:* सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने और जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। *6. महिला सुरक्षा:* महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए विशेष कदम उठाने पर जोर दिया गया। *7. थाना स्तर पर जवाबदेही:* एसपी महोदया ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाएं और लोगों का भरोसा जीतने के लिए नियमित जनसंपर्क अभियान चलाएं। *8. निर्माण स्थलों की सुरक्षा:* एसपी महोदया ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चल रहे सरकारी कंस्ट्रक्शन साइटों का निरीक्षण करें, वहां उपस्थित ठेकेदारों व मुंशियों के साथ बैठक करें और उन्हें हर संभव सुरक्षा प्रदान करें। आवश्यकता पड़ने पर, निर्माण स्थलों पर पुलिस बल की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई की जाएगी।  

इंस्पेक्टर राजीव रंजन का हुआ निधन वर्तमान में बोकारो जिला के चास मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे*

*इंस्पेक्टर राजीव रंजन का हुआ निधन वर्तमान में बोकारो जिला के चास मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे* *बोकारो / झारखंड* सोमवार को दिल्ली के अस्पताल में उनका निधन हुआ* *इंस्पेक्टर राजीव रंजन की निधन की सूचना मिलते ही बोकारो पुलिस जिला बाल में शोक की लहर दौड़ गई*  

समस्तीपुर में डाक्टर समेत 2 गिरफ्तार , मामला नीट यूजी 2025 एग्जाम का*

*समस्तीपुर में डाक्टर समेत 2 गिरफ्तार , मामला नीट यूजी 2025 एग्जाम का*   **   *NEET UG 2025 – समस्तीपुर में डॉक्टर समेत 2 गिरफ्तार , कैंडिडेट के बदले सॉल्वर दे रहे थे एग्जाम ओडिशा से 4 पकड़ाए , जिनमें 2 बिहार-झारखंड के* *सेंट्र

*झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्रीय कार्यकारिणी समिति का किया गठन शिबू सोरेन बनाए गए संस्थापक संरक्षक रूपी सोरेन बनी उपाध्यक्ष कल्पना सोरेन बनाई गई कार्यकारिणी सदस्य*

*झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्रीय कार्यकारिणी समिति का किया गठन शिबू सोरेन बनाए गए संस्थापक संरक्षक रूपी सोरेन बनी उपाध्यक्ष कल्पना सोरेन बनाई गई कार्यकारिणी सदस्य

रांची सदर अस्पताल के डॉ अजीत कुमार सर्जन की टीम को पहली बार मिली सफलता*

*रांची सदर अस्पताल के डॉ अजीत कुमार सर्जन की टीम को पहली बार मिली सफलता*   *रांची के सदर अस्पताल में पहली बार डॉक्टर अजीत कुमार की टीम को नई और एडवांस कैमरा तकनीक से पित्त की थैली गॉलब्लैडर के स्टोन पथरी और सूजन का सफल सर्जरी किया* *सुरक्षित और आसान सफल सर्जरी के लिए इस तकनीक में डाई का इस्तेमाल किया जाता है जिससे सर्जरी के दौरान डॉक्टरों को पित्त की थैली और आसपास के अंग अलग-अलग रंगों में साफ नजर आते हैं* *यह ऑपरेशन एक महिला का किया गया जो दर्द से पिछले काफी दिनों से परेशान थी* *इस सफल सर्जरी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से एडवांस्ड लेप्रोस्कोपीक सर्जन डॉ अजीत कुमार ओटी अस्सिटेंट नीरज नंदिनी सरिता अमिता मंटू नेली सिस्टर और एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर चंदन झा शामिल रहे।

ज्यादा से ज्यादा संख्या में वकील रांची पहुंचे – अधिवक्ता रंजीत गिरि*

*ज्यादा से ज्यादा संख्या में वकील रांची पहुंचे – अधिवक्ता रंजीत गिरि*   *बोकारो; झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शनिवार दिनांक 3-5- 2025 को अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना का डिजिटल कार्ड मुख्यमंत्री के हाथों रांची के खेल गांव में समस्त राज्य के अधिवक्ताओं को दिया जाएगा । इस कार्यक्रम में बोकारो जिला से लगभग ढाई सौ अधिवक्ता उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने सभी अधिवक्ता से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा अधिवक्ता भाग ले। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि मेरा सभी अधिवक्ता से व्यक्तिगत आग्रह है कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा अधिवक्ता लोगों को सम्मान देने के लिए बुलाए गए इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में अधिवक्ता को रांची चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि रांची जाने के लिए बोकारो के अधिवक्ताओं के लिए ए सी बस की व्यवस्था की गई है। पहली बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं के हित में ये फैसला लिया है। इसका हमलोग स्वागत करते है। साथ ही साथ मुख्यमंत्री जी से आग्रह भी है कि अधिवक्ता हित में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट झारखंड में लागू की जाए ताकि राज्य के अधिवक्ता भय मुक्त वातावरण में न्यायिक कार्य कर सके। रांची चलने के लिए बोकारो के अधिवक्ताओं ने जन जागरण अभियान चलाया जिसमें अधिवक्ता अतुल कुमार, रंजन कुमार मिश्रा, फटीक चंद्र सिंह,कमल कुमार सिन्हा, इंद्रनील चटर्जी, विष्णु चरण महाराज, नरेश महतो, संजय कुमार प्रसाद, राणा प्रताप शर्मा, निखिल कुमार दे, शंकर दे, हसनैन आलम, संजीत कुमार सिंह, वंशिका सहाय, प्रीति श्रीवास्तव, राज श्री, रीना कुमारी, सुमन वर्मा, दीप्ति सिंह, दीपिका सिंह, विजेता डेनियल,बबीता कुमारी, अंकित कुमार ओझा, ओम प्रकाश लाल, विजय कुमार, विकास प्रजापति, समेत सैकड़ो अधिवक्ता शामिल थे।* *