Bakwas News

रांची सदर अस्पताल के डॉ अजीत कुमार सर्जन की टीम को पहली बार मिली सफलता*

*रांची सदर अस्पताल के डॉ अजीत कुमार सर्जन की टीम को पहली बार मिली सफलता*

 

*रांची के सदर अस्पताल में पहली बार डॉक्टर अजीत कुमार की टीम को नई और एडवांस कैमरा तकनीक से पित्त की थैली गॉलब्लैडर के स्टोन पथरी और सूजन का सफल सर्जरी किया*

*सुरक्षित और आसान सफल सर्जरी के लिए इस तकनीक में डाई का इस्तेमाल किया जाता है जिससे सर्जरी के दौरान डॉक्टरों को पित्त की थैली और आसपास के अंग अलग-अलग रंगों में साफ नजर आते हैं*

*यह ऑपरेशन एक महिला का किया गया जो दर्द से पिछले काफी दिनों से परेशान थी*

*इस सफल सर्जरी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से एडवांस्ड लेप्रोस्कोपीक सर्जन डॉ अजीत कुमार ओटी अस्सिटेंट नीरज नंदिनी सरिता अमिता मंटू नेली सिस्टर और एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर चंदन झा शामिल रहे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment