Bakwas News

*सीवरेज साफ करने उतरे सफाई कर्मी जितेन हरिजन की मौत , कन्हैयालाल की भी स्थिति गंभीर , सिंदरी में एल टाइप कॉलोनी की घटना*

*सीवरेज साफ करने उतरे सफाई कर्मी जितेन हरिजन की मौत , कन्हैयालाल की भी स्थिति गंभीर , सिंदरी में एल टाइप कॉलोनी की घटना*

*

*धनबाद – सिंदरी के शहरपुरा एल टाईप कालोनी स्थित सीवरेज के गटर में उतरे सफाई कर्मी जितेन हरिजन की जहरीली गैस से मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि चैंबर में उतरने के साथ ही जितेन गैस के प्रभाव में आ गया था और छटपटाने लगा था। जितेन को छटपटाता देख कन्हैयालाल उसे बचाने के नियत से खुद चैंबर में उतरा और वह भी छटपटाने लगा। मोहल्ले के लोगों ने तत्काल 108 नंबर डायल कर ऐम्बुलेंस बुलाया साथ ही सिंदरी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कन्हैयालाल और जितेन को चैंबर से बाहर निकाला ।*

*घटने की खबर पाकर गोपाल हरिजन घटनास्थल देखने पहुंचे। उनके साथ परसबनिया पंचायत के मुखिया राजाराम रजक, वार्ड नं 55 के निवर्तमान पार्षद साहेब राम हेम्ब्रम, माले नेता सुरेश प्रसाद और शिमल रवानी सहित ग्रामीणों ने भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटने की जानकारी ली। मृतक के माई गोपाल हरिजल ने बताया कि वह पूर्व में नगर निगम कर्मी था और उसे गटर की जानकारी थी। उन्होंने बताया कि सुबह जितेन से फोन किये थे परंतु उसका मोबाइल बंद आ रहा है। मुखिया मानु रजक ने बताया कि मृतक 36 वर्षीय जितेन हरिजन नगर निगम का पहले कर्मचारी था और विवाहित था। उसकी कोई संतान नहीं है। पुलिस दोनों को एंबुलेंस से एस एन एम एम सी एच भेजी। जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद ,जितेन को मृत घोषित कर दिया। जबकि कन्हैयालाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।*

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment