Bakwas News

*धनबाद बारामुडी़ की युवती को ले भगा पुटकी का 3 बच्चों का बाप

*धनबाद बारामुडी़ की युवती को ले भगा पुटकी का 3 बच्चों का बाप

*धनबाद – धनबाद के बारामुडी़ से शादीशुदा तीन बच्चों के पिता द्वारा 19 साल की बाला को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों अलग-अलग समुदाय से बताये जा रहे है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव देखा जा रहा है।*

*जानकारी के अनुसार धनबाद जिला के हद में बारामुड़ी की रहने वाली युवती को पुटकी रहिवासी आरिफ द्वारा भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। जिसको लेकर संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। युवती की बरामदगी को लेकर परिजन थाना प्रभारी से मिले और लव जिहाद का आरोप लगाया गया है।*

*जानकारी के अनुसार धनबाद थाना के बैरामुड़ी में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसको लेकर धनबाद थाना में विहिप व बजरंग दल के नेताओं ने विरोध जताया और यूवती को बरामद करने की मांग थाना प्रभारी से की है। थाना प्रभारी ने युवती को बरामद करने का आश्वासन दिया है। मामला दूसरे समुदाय से जुड़ा है।*

*लापता युवती की मां ने धनबाद थाना में आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि उसकी 19 साल की बेटी को पुटकी रहिवासी आरिफ हुसैन उर्फ आरिफ खान भगाकर ले गया है। शिकायत में कहा है कि बहकावे में आकर मेरी बेटी घर से 50 हजार रुपए नगद और दो लाख के गहने लेकर निकली है।*

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment