*भारत के मुख्य न्यायाधीश बने भूषण रामकृष्ण गवई
*भारत के मुख्य न्यायाधीश बने भूषण रामकृष्ण गवई *न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नये CJI , राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ।*
*भारत के मुख्य न्यायाधीश बने भूषण रामकृष्ण गवई *न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नये CJI , राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ।*
*SNMMCH धनबाद अस्पताल और सदर अस्पताल में काफी संख्या में चिकन पॉक्स के मरीज पहुंच रहे हैं* *बढ़ रहे चिकन पॉक्स के मामले, 200 से ज्यादा संक्रमित* *स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दिया निर्देश, संपर्क में आने से बचें, विभिन्न जगहों पर लिए जा रहे हैं सैंपल* *धनबाद – झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में चिकन पॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस वजह से पूरे शरीर पर दानेदार फोफले हो जा रहे हैं। सिर से लेकर पैर तक फोफले उभर रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को हो रही है। एक से लेकर 8 दिनों तक लगातार चिकन पॉक्स से लोग परेशान हो रहे हैं। बुखार के साथ बदन दर्द हो रहा है। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और सदर अस्पताल में काफी संख्या में हर दिन मरीज पहुंच रहे हैं। मेडिसिन विभाग, शिशु रोग विभाग और चर्म रोग विभाग में हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दूसरी और स्वास्थ्य महकमा के जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग की ओर से अब तक 50 मरीजों को चिह्नित किया गया है। विभागीय आंकड़ों की मानें तो यह संख्या 200 के ऊपर हो गई है। इस मामले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन भी निगरानी रख रहा है।* *हर प्रखंड में मिल रहे हैं चिकन पॉक्स के मरीज* *जिले के हर प्रखंड में इन दोनों चिकन पॉक्स के मरीज मिल रहे हैं। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झरिया, टुंडी प्रखंड, बलियापुर प्रखंड, शहर के हीरापुर, धनसार, पुराना बाजार, मटकुरिया, भूली आदि इलाकों का दौरा किया, जहां तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। लगभग 20 से ज्यादा सैंपलिंग करके स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए इसे रिम्स रांची भेजा है।*
*डॉक्टर को नशे की लत ड्रग कोकीन ने खर्च करा दिए 70 लाख रुपए पुलिस ने किया गिरफ्तार* *ओमेगा अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर नम्रता चिगुरुपति को गिरफ्तार किया है पुलिस ने* * *गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए राय दुर्गम पुलिस ने नशीले पदार्थों की डिलीवरी के दौरान डॉक्टर नम्रता और बालकृष्ण दोनों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने ने संदिग्धों के पास से 52 ग्राम ड्रग्स व 10 हजार नगद और 2 मोबाइल फोन जप्त किए हैं* *ओमेगा अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर नम्रता चिगुरुपत्ती को ड्रग रैकेट में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है* *सूत्रों की माने तो आरोपी डॉक्टर नम्रता चिगुरुपति उम्र 34 वर्ष को कोकीन ड्रग की गंभीर नशे की लत लग गई थी और वह मुंबई के एक सप्लायर से ड्रग्स खरीदनी थी राय दुर्गम पुलिस के अनुसार डॉक्टर नम्रता ने मुंबई के वंश धाकड़ व्हाट्सएप के जरिए संपर्क में थी और 5 लाख रुपए की ड्रग कोकीन का आर्डर दिया था और यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई थी और ड्रग्स को वंश के अधीन काम करने वाले डिलीवरी एजेंट बालकृष्ण उम्र 38 वर्ष के जरिए हैदराबाद पहुंचाया गया* *पूछताछ के दौरान डॉक्टर नम्रता ने कथित तौर पर ड्रग्स के लिए लगभग 70 लख रुपए खर्च करने की बात काबुल की है जांच जारी है पुलिस शहर में सक्रिय ट्रक नेटवर्क के संभावित व्यापक लिंक की जांच कर रही है*
*राजनाथ सिंह से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ* * *विजय दिवस परेड मास्को रूस से लौटने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले संजय सेठ उन्होंने अपनी रूस यात्रा की सारी जानकारी से अवगत कराया*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे आदमपुर एयर बेस* *प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वायुसेना के जवानों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की।* *
*बोकारो में किराएदार ने मकान मालिक कालिका राय की लोढ़ा से सर कुच कर की हत्या* *सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का उद्वेदन किया* * *बीते दिनों बोकारो स्टील सिटी थाना अंतर्गत कोऑपरेटिव कॉलोनी में कालिका राय हत्याकांड का उद्वेदन हेतु बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एसआईटी गठित की इस SIT टीम में प्रमुख रूप से बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास सेक्टर 4 इंस्पेक्टर संजय कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा हत्याकांड का उद्वेदन हुआ* *बताते चलें कि अपराध कर्मी की गिरफ्तारी के लिए तकनी टीम गुप्त सूचना तकनीकी साक्ष्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला रांची से फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य को संकलित किया गया वहीं अपराध कर्मी के चप्पल को लेकर डॉग स्क्वाड की टीम रुणा देवी पति नवल किशोर ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई और इस कांड में रूणा देवी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की* *जप्त सामानों में मृतक कालिका राय के घर का चाबी का गुच्छा हत्या में प्रयुक्त लोढ़ा खून लगा नाईटी एक मोबाइल पाया गया* *छापेमारी दल में मुख्य रूप से शामिल पदाधिकारी पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास थाना प्रभारी बीएसटी थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार थाना प्रभारी सेक्टर 4 थाना महती बोयपाय शैलेंद्र पासवान नीरज सेठ रीता पासवान मदन प्रसाद सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह राजीव कुमार मोहम्मद इलियास अंसारी योगेंद्र कुमार रजक प्रफुल्ल कुमार मंडल विजय कुमार सिंह नवीन कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे* *
*‘PoK वापस करो , फिर होगी बात , भारत ने साफ-साफ दे दिया संदेश* * *सूत्रों ने यह भी बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया। यह कार्रवाई पिछले 40 सालों से चले आ रहे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जवाब थी* *भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव के बीच भारत ने अमेरिका को स्पष्ट संदेश दिया है कि पाकिस्तान के साथ कोई भी बातचीत केवल दो मुद्दों पर होगी: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर PoK की वापसी और आतंकवादियों की सुपुर्दगी। सरकारी सूत्रों ने कहा, “कश्मीर पर हमारी स्थिति क्रिस्टल क्लियर है।* *केवल एक मुद्दा बाकी है-PoK की वापसी। इसके अलावा कोई बातचीत नहीं होगी। अगर पाकिस्तान आतंकियों को सौंपने को तैयार है, तभी बात होगी। हम किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं चाहते।* *सूत्रों ने यह भी बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया। यह कार्रवाई पिछले 40 सालों से चले आ रहे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जवाब थी।* *सीजफायर की जगह ‘समझ’ शब्द क्यों ?* *सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारत ने जानबूझकर ‘सीजफायर’ की जगह ‘समझ’ और ‘गोलीबारी रोकना’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। इसका कारण है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। सूत्रों ने कहा, “हम एक नए सामान्य दौर में हैं।* *पाकिस्तान और दुनिया को इसे स्वीकार करना होगा। अब पुरानी तरह से चीजें नहीं चलेंगी।” यह बयान भारत की सख्त नीति और भविष्य में और कार्रवाई की संभावना को दर्शाता है।* *7 मई के हमलों का क्या हुआ ?* *सूत्रों के अनुसार, 7 मई 2025 को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। हमले के बाद भारतीय DGMO ने पाकिस्तानी DGMO को सूचित किया कि ये हमले भारत ने किए हैं और बातचीत के लिए तैयार हैं।* *लेकिन पाकिस्तान ने बातचीत की बजाय जवाबी हमले शुरू किए, जिसमें ड्रोन और मिसाइल्स से जम्मू, पठानकोट, उदयपुर समेत 26 जगहों पर निशाना साधा गया। भारत के S-400 और अन्य डिफेंस सिस्टम्स ने इन हमलों को नाकाम कर दिया।* *10 मई को भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 8 एयरबेस, जिनमें मुरिद, न्यूर खान, रफीकी और कमरा शामिल थे, को भारी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद पाकिस्तानी DGMO ने 10 मई को दोपहर 3:35 बजे भारतीय DGMO को फोन कर सीजफायर की पेशकश की, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया।* *समझौते के तहत 10 मई की शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में गोलीबारी बंद हुई। दोनों पक्ष 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर बात करेंगे।* *पाकिस्तान को भारी नुकसान* *भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकी मारे गए, जिनमें IC-814 हाइजैक और पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड शामिल थे।* *इसके अलावा, LoC पर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 30-40 जवान और अधिकारी मारे गए। लाहौर की रडार साइट्स और बहावलपुर व मुरीदके के आतंकी ठिकाने भी नष्ट किए गए।* *
*बिहार कैडर के ये 3 IPS अफसर केंद्र में IG रैंक में इम्पैनल* *पटना – कैबिनेट नियुक्ति समिति Appointment Committee of the Cabinet – ACC ने भारतीय पुलिस सेवा यानी IPS के 65 अधिकारियों को केंद्र में इंस्पेक्टर जनरल IG या समकक्ष पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।* *सूची में शामिल अधिकारी विभिन्न राज्यों और बैचों से हैं। इनमें से 3 अधिकारी बिहार कैडर के हैं।* *यह मंजूरी “फर्स्ट रिव्यू और सेकंड रिव्यू के आधार पर दी गई है। इनमें बिहार कैडर के 2004 बैच के विनय कुमार, 2006 बैच के सिद्धार्थ मोहन जैन और 2007 बैच के दजीत सिंह शामिल हैं।* *बता दें कि केंद्र सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने देश भर से कुल 65 IPS अधिकारियों के लिए आईजी और आईजी समानांतर पद पर इम्पैनल करने का विचार किया था, जिसके बाद अलग-अलग राज्यों के 65 IPS अधिकारी आईजी रैंक में इम्पैनल हुए हैं, इनमें बिहार कैडर के ये तीन आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं।* *1 अजय कुमार मिश्र यूपी 2003* *2 विनय कुमार बीएच 2004* *3 होमकर अमोल विनुकांत जेएच 2004* *4 प्रभात कुमार जेएच 2004* *5 कुलदीप द्विवेदी जेएच 2005* *6 सिद्धार्थ मोहन जैन बीएच 2006* *7 अनुप कुमार साहू ओडी 2006* *8 शलभ माथुर यूपी 2006* *9 विजय कुमार एजीएमयूटी 2007* *10 सेजू पी कुरुविला एजीएमयूटी 2007* *11 नूपुर प्रसाद एजीएमयूटी 2007* *12 सुजीत कुमार एजीएमयूटी 2007* *13 विवेक गुप्ता एजीएमयूटी 2007* *14 मेघना यादव एजीएमयूटी 2007* *15 सुरेंद्र कुमार एजीएमयूटी 2007* *16 मोहम्मद सुलेमान चौधरी एजीएमयूटी 2007* *17 सुनील कुमार एएम 2007* *18 सी वेंकट सुब्बा रेड्डी एएम 2007* *19 बुरुगु राजा कुमारी एपी 2007* *20 दलजीत सिंह बीएच 2007* *21 राम गोपाल सीएच 2007* *22 जीतेन्द्र सिंह मीना सीएच 2007* *23 दीपक कुमार झा सीएच 2007* *24 अभिषेक शांडिल्य सीएच 2007* *25 दिव्या मिश्रा जीजे 2007* *26 दीपन भद्रन जीजे 2007* *27 सौरभ टोलुम्बिया जीजे 2007* *28 वीणा भारती एचपी 2007* *29 सिमरदीप सिंह एचवाई 2007* *30 कुलदीप सिंह एचवाई 2007* *31 नाजनीन भसीन एचवाई 2007* *32 अनूप बिरथरे जेएच 2007* *33 देवेश कुमार बेहरा केएल 2007* *34 उमा केएल 2007* *35 राजपाल मीना केएल 2007* *36 चेतन सिंह राठौड़ केटीके 2007* *37 अमित सिंह केटीके 2007* *38 अभिनाश कुमार एमएच 2007* *39 राजीवजैन एमएच 2007* *40 इशु सिंधु एमएच 2007* *41 हिरेमथ सुधीर कलैया एमएच 2007* *42 सचिन कुमार अतुलकर एमपी 2007* *43 रुचिका जैन मप्र 2007* *44 कृष्णावेणी देसावतु एमपी 2007* *45 सनमीत कौर एनएल 2007* *46 एस बूपति पीबी 2007* *47 बरहट राहुल मनहार्डन आरजे 2007* *48 किलाश चंद्र बिश्नोई आरजे 2007* *49 सत्येन्द्र कुमार आरजे 2007* *50 विक्रम जीत दुग्गल टीजी 2007* *51 ए सरवनन सुंदर टीएन 2007* *52 एस जेवियर धनराज टीएन 2007* *53 अनिल कुमार गर्ल टीएन 2007* *54 अवुला रमेश रेड्डी टीआर 2007* *55 सदानंद एस. राव दाते यूके 2007* *56 सेंथिल अवूदाई कृष्ण राज एस यूके 2007* *57 सुनील कुमार मीना यूके 2007* *58 नितिन तिवारी यूपी 2007* *59 अमित पाठक यूपी 2007* *60 दीपिका तिवारी यूपी 2007* *61 प्रतिभा अम्बेडकर यूपी 2007* *62 सैयद वकार रज़ा डब्ल्यूबी 2007* *63 सुब्रत गंगोपाध्याय डब्ल्यूबी 2007* *64 सुधीर कुमार नीलकांतम डब्ल्यूबी 2007* *65 मिराज खालिद डब्ल्यूबी 2007* *
*झारखंड कैडर के 4 IPS अधिकारी केंद्र में IG रैंक में इंपैनल* *झारखंड कैडर के चार IPS अधिकारियों को केंद्र सरकार में IG इंस्पेक्टर जनरल रैंक पर इंपैनल किया गया है. इनमें 2004 बैच के IPS अधिकारी अमोल वी. होमकर, प्रभात कुमार और 2005 बैच के कुलदीप द्विवेदी शामिल हैं. इनके साथ ही 2007 बैच के IPS अनूप बिरथरे को भी केंद्र में IG रैंक के लिए इंपैनल किया गया है. इन अधिकारियों के केंद्र में इंपैनल होने से न केवल राज्य का मान बढ़ा है, बल्कि केंद्र सरकार में झारखंड कैडर की भूमिका और प्रभाव भी मजबूत हुआ है. ये अधिकारी अब केंद्र सरकार की विभिन्न एजेंसियों और मंत्रालयों में IG स्तर की जिम्मेदारियां संभाल सकते हैं* *सें
*पवनदीप राजन के सिर में चोट , दोनों पैर टूटे इंडियन आइडल विजेता ICU में* * *सुरों की दुनिया में लाखों दिलों को जीतने वाले इंडियन आइडल-12 के विजेता पवनदीप राजन का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया। उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे पवनदीप की कार गजरौला में हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गये। हादसे में पवनदीप राजन, उनके दोस्त अजय महर और ड्राइवर राहुल सिंह घायल हो गये। पवनदीप के दोनों पैरों और हाथ में फ्रैक्चर है, सिर में भी गंभीर चोटें हैं। तीनों को पहले डिडौली के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, फिर हालत गंभीर होने पर दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया। अब वे ICU में हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी स्थिति नाजुक लेकिन नियंत्रण में है। कार ड्राइवर को झपकी आने को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है, और मामला दर्ज कर लिया गया है।* *