Bakwas News

एरिया कमांडर नक्सलीअनिल भुइयां गिरफ्तार , पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

*एरिया कमांडर नक्सलीअनिल भुइयां गिरफ्तार , पुलिस को मिली बड़ी सफलता* *भाकपा माओवादी से अलग हुए संगठन टीएसपीसी का सदस्य गिरफ्तार, अनिल भुइयां सात वर्षों से कई मामलों में वांछित था* *झारखंड के पलामू जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी TSPC के एक वांछित नक्सली अनिल भुइयां 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है* *विश्रामपुर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया* *पुलिस अधिकारियों के अनुसार भुइयां पिछले सात वर्षों से फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी।* *शुक्रवार रात जब वह अपने परिवार से मिलने विश्रामपुर थाना क्षेत्र के घासीदाग इलाके में पहुंचा, तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।* *विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरव कुमार ने कहा सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित की गई और उसे दबोच लिया गया।* *2018 की मुठभेड़ में निभाई थी बड़ी भूमिका* *पुलिस के मुताबिक, भुइयां 2018 में पलामू के मोहम्मदगंज में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल था। वह उस हमले का प्रमुख साजिशकर्ता और नेतृत्वकर्ता था।* *संगठन के लिए सक्रिय रूप से कर रहा था काम* *गिरफ्तारी से पहले, भुइयां टीएसपीसी के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था और संगठन को नए सदस्य जोड़ने में मदद कर रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह क्षेत्र में संगठन के विस्तार और अवैध वसूली में भी शामिल था।* *पुलिस कर रही आगे की पूछताछ* *फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह अब तक किन गतिविधियों में संलिप्त था और संगठन से जुड़े अन्य लोगों के बारे में क्या जानकारी दे सकता है।*  

*SNMMCH धनबाद अस्पताल के लिफ्ट में फंसा रहा युवक , हंगामा* *धनबाद / झारखंड*

*SNMMCH धनबाद अस्पताल के लिफ्ट में फंसा रहा युवक , हंगामा*     *एसएनएमएमसीएच की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है* *हीरापुर निवासी ऋषभ कुमार यहां लगभग घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा* *जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. हीरापुर निवासी ऋषभ कुमार यहां लगभग घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा. युवक अपने पिता, जो पैर टूटने के कारण ऑर्थो विभाग में भर्ती हैं उन के लिए खाना लेकर आया था. लिफ्ट में फंस जाने के बाद ऋषभ को बाहर निकालने के लिए उसकी मां आधे घंटे तक लोगों से गुहार लगती रही. हंगामा करने के बाद अस्पताल प्रबंधन की नींद टूटी व बिजली काट कर लिफ्ट को खोला गया. ऋषभ ने लिफ्ट से बाहर आकार बताया कि लिफ्ट में घुसने के बाद ही लिफ्ट जाम हो गया. लगभग आधे घंटे तक लिफ्ट का अलार्म बजने के बाद भी किसी ने लिफ्ट का दरवाजा नहीं खोला. वहीं लिफ्ट के अंदर उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. युवक की मां ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने शुरू में मामले को गंभीरता से नहीं लिया था. इसमें प्रबंधन की लापरवाही साफ दिखती है*

चतरा में 15 लाख के इनामी नक्सली आक्रमण गंझू गिरफ्तार*

*चतरा में 15 लाख के इनामी नक्सली आक्रमण गंझूगिरफ्तार*     *चतरा – 15 लाख का इनामी टीएसपीसी कमांडर गिरफ्तार। 05 राज्यों में 60 से ज्यादा हमलों में था शामिल, पुलिस से कई बार की थी मुठभेड़। प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के सेकेंड सुप्रीमों सह हार्डकोर ईनामी नक्सली रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण गंझू को पुलिस ने किया है गिरफ्तार। प्रतापपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। आधिकारिक पुष्टि नहीं, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर। कोयलांचल के चर्चित टेरर फंडिंग समेत दर्जनों दुर्दांत मामलों में एनआईए व चतरा समेत झारखंड, बिहार, बंगाल व उड़ीसा राज्य की विभिन्न थानों की पुलिस को थी लंबे समय से आक्रमण की तलाश। है। दुर्दांत आक्रमण के नाम से खौफ खाते थे लोग, गिरफ्तारी की खबर के बाद लोगों ने ली राहत की सांस। सुप्रीमों ब्रजेश गंझू के बाद संभालता था संगठन का जिम्मा, एके–47 जैसे अत्याधुनिक हथियार लेकर घूमता था आक्रमण। आक्रमण की गिरफ्तारी से संगठन को लगा बड़ा झटका, खुल सकते हैं कई राज। गुप्त स्थान पर रखकर आक्रमण से पूछताछ कर रही पुलिस।* *

विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत कार्य समिति बैठक प्रारंभ*

विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत कार्य समिति बैठक प्रारंभ*   तीन दिवसीय प्रांत बैठक मारवाड़ी धर्मशाला, रामगढ़ में 22 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा। बैठक की अध्यक्षता चन्द्रकांत रायपत ने की। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ,मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी एवं विहिप के अन्य सभी आयाम के प्रान्त, ज़िला अधिकारी एवं कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए। इस बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित, एकात्मता मंत्र, परिचय के साथ शुरू हुआ । बैठक के उद्बोधन भाषण में अम्बरीष जी ने कहा कि महाकुंभ मेला समरसता का महापर्व देखने को मिला इस महाकुंभ में विराट हिंदू समाज का पुनर्निर्माण हुआ है, हमलोग एक हैं इसलिए हमारी परंपरा एक हैं हमारे देवी देवता एक हैं, हम सब एक सम्मान हैं. जब जन्म के आधार पर कोई बड़ा हो गया जन्म के आधार पर कोई छोटा हो गया था इसलिए हम गुलाम हो गए थे. इस गुलामी में अपने बहुत सारे विचारों के लोग समाप्त हो गए। परंतु गंगा स्नान बंद नहीं हुआ, कुंभ मेला बंद नहीं हुआ, मंदिर बंद नहीं हुआ, हमारे कर्मकांड बंद नहीं हुए। श्री अम्बरीष जी ने कहा कि संत महंतों की यात्रा प्रारंभ रही, शक्ति पीठ यात्रा, चार धाम यात्रा चलता रहा जो लोग इस यात्रा में शामिल नहीं हो रहे हैं, धर्म को बचाने के लिए ये यात्रा बहुत जरूरी है आज बहुत से स्थान में धर्मांतरण हो रहे हैं समाज को फिर से छोटे छोटे टुकड़ों में फिर से बांटने का कार्य किया जा रहा है श्री सिंह धर्मांतरण, लव जिहाद, घुसपैठ, लैंड जिहाद पर चिंता व्यतीत किए। तीन दिवसीय इस बैठक में सभी जिला में विगत 6 माह में किए गए कार्यो की समीक्षा की जाएगी तथा अगामी होने वाले कार्यक्रम के सन्दर्भ में योजना बनाई जानी हैं l इस बैठक में अम्बरीष जी केंद्रीय मंत्री सह विशेष संपर्क प्रमुख, वीरेंद्र विमल पटना क्षेत्रीय मंत्री, बीरेंद्र साहू चंद्रकांत रायपत प्रांत अध्यक्ष,तिलक राज मंगलम प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष,गंगा प्रसाद यादव प्रांत उपाध्यक्ष, राजेंद्र मुंडा प्रांत उपाध्यक्ष, मिथिलेश्वर मिश्र प्रांत मंत्री,देवी सिंह प्रांत संगठन मंत्री, मनोज पोद्दार प्रांत सह मंत्री, रंगनाथ महतो प्रांत संयोजक सह प्रान्त सहमंत्री,कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, मार्गदर्शक मंडल संयोजक, देवेन्द्र गुप्ता अर्चक पुरोहित प्रांत प्रमुख, प्रांत मनोज पांडे मंदिर अर्चक पुरोहित प्रांत सहप्रमुख, कमलेश सिंह प्रांत गौ रक्षा प्रमुख, दीपक ठाकुर प्रांत गौ रक्षा सहप्रमूख,प्रकाश रंजन प्रांत प्रचार प्रसार सहप्रमुख, संजय चौरसिया धर्म प्रसार ,सच्चिदानंद धर्म प्रसार सहप्रमूख , रंजन कुमार सिंह सत्संग सहप्रमूख, कीर्ति गौरव दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका, रामनरेश सिंह एवं अन्य प्रांत, विभाग,जिला प्रखंड के दायित्व कार्यकर्ता मौजूद थे।

समावेशी सेटअप में भारतीय सांकेतिक भाषा” पर व्याख्यान दिया और सांकेतिक भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।

सीआरसी पटना में “एनईपी 2020 के प्रकाश में समतामूलक और समावेशी शिक्षा” पर भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित, पाँच दिवसीय विशेष शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न सीआरसी पटना में “एनईपी 2020 के प्रकाश में समतामूलक और समावेशी शिक्षा पर विशेष शिक्षा शिक्षकों की क्षमता निर्माण” विषय पर पाँच दिवसीय आवासीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीआरसी पटना के सहयोग से शिक्षा विभाग (विशेष आवश्यकताओं वाले समूहों के लिए) (DEGSN), एनसीईआरटी और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर लोकोमोटर डिसएबिलिटीज (NILD), कोलकाता द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के विशेष शिक्षा शिक्षकों ने भाग लिया, ताकि वे समावेशी कक्षाओं के प्रबंधन और विशेष रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को समझने में अपने कौशल को विकसित कर सकें। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा एनईपी 2020 के तहत समावेशी शिक्षा, भारतीय सांकेतिक भाषा, सहायक प्रौद्योगिकी, शिक्षण रणनीतियाँ और दिव्यांगजनों के लिए नीति निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। उद्घाटन सत्र में सीआरसी पटना की निदेशक, डॉ. प्रियदर्शिनी ने “समावेशी सेटअप में भारतीय सांकेतिक भाषा” पर व्याख्यान दिया और सांकेतिक भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, डॉ. माधवी शर्मा (डीन एवं प्रोफेसर) और डॉ. जी. बालाजी (एसोसिएट प्रोफेसर, DEGSN) ने भी शिक्षकों को समावेशी शिक्षण तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के दिव्यांगजन निदेशालय के निदेशक, श्री योगेश कुमार सागर (आईएएस) थे। इस अवसर पर विभाग के उप निदेशक श्री भुवन कुमार और पूर्व दिव्यांगजन आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के सशक्तिकरण के लिए सीआरसी पटना की पहल की सराहना की और इस तरह के कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार विशेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और सीआरसी पटना के साथ मिलकर इन सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। समापन समारोह का स्वागत उदबोधन NILD कोलकाता के प्रतिनिधि श्री अलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जो कि इस कार्यक्रम के समन्वयक थे, के द्वारा किया गया। डॉ ललित नारायण, निदेशक NILD कोलकता के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। डॉ ललित नारायण ने प्रथम दिवस में स्वयं उपस्थिति होकर उद्बोधन भी दिया एवं शुरुआत के तीन दिनों में कार्यक्रम के आयोजन में हर तरह से सहयोग व मार्गदर्शन दिया । कार्यक्रम के अंत में, सीआरसी पटना की निदेशक, डॉ. प्रियदर्शिनी ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगी संगठनों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी समावेशी शिक्षा के लिए इस तरह के प्रशिक्षण जारी रखने का संकल्प लिया।

कोयलांचल में क्यों बेधड़क लहराए जाते हैं हथियार , इनकी पीठ पर होता है किनका हाथ*

*कोयलांचल में क्यों बेधड़क लहराए जाते हैं हथियार , इनकी पीठ पर होता है किनका हाथ*   *धनबाद बाघमारा कांड के बाद पुलिस की सख्त कार्रवाई को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि अब हथियार चमकाने वालों के मन में पुलिस का भय कायम हो जाएगा. लेकिन ऐसा दिख नहीं रहा है. धनबाद के धनसार थाना के हल्दीपट्टी में सोमवार को वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई, दो राउंड फायरिंग की भी सूचना है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. पुलिस ने हथियार चमकाते युवक का वायरल वीडियो के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वीडियो में वह पिस्टल लहराते हुए और गाली देते हुए चल रहा है. यह मामला भी कोयला चोरी और रंगदारी से जुड़ा हुआ है. हालांकि यहां पर दो पक्ष हैं और दोनों पक्ष ने पुलिस से शिकायत की है. बता दें कि 9 जनवरी को बाघमारा में बड़ा बवाल हुआ था. यह बवाल आउटसोर्सिंग कंपनी को लेकर हुआ था. एक पक्ष आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थन में था, तो दूसरा विरोध में खुलकर गोलीबारी और बमबाजी की गई थी. गिरिडीह सांसद के कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया गया था* *पत्थरबाजी में बाघमारा के एसडीपीओ घायल हो गए थे* *पत्थरबाजी में बाघमारा के एसडीपीओ घायल हो गए थे. उसके बाद तो पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. और मामले के किंगपिन कारू यादव को बिहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके पहले भी झरिया के कुजामा में फायरिंग हुई थी और वहां भी पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग की गई थी. पुलिस ने कई खोखा बरामद किया था. अभी तीन दिन पहले भी झरिया के जीनागोड़ा में बबल हो गया था. दो दर्जन बाइक फूंक दी गई थी. तिसरा के थानाप्रभारी चोटिल हो गए थे. दरअसल , लोडिंग पॉइंट, आउटसोर्सिंग कंपनी और साइडिंग पर कब्जे की लड़ाई से कंपनी को भी नुकसान होता है. कोयला का उठाव प्रभावित होता है. आम डीओ धारक भी कोयला उठाने से डरते है. आउटसोर्सिंग को लेकर विवाद तो होता ही रहता है, लेकिन लोडिंग पॉइंटो पर भी खून-खराब होता रहता है. दरअसल, वर्चस्व की इस लड़ाई में आर्थिक के साथ-साथ राजनीतिक पहलू भी शामिल होता है. कोयलांचल की राजनीति कोयले पर ही चमकती है. कोयले की आर्थिक गतिविधियों पर जिसका जितना अधिक कब्जा होता है, उनकी राजनीति उतनी ही मजबूती से दौड़ती है* *हर लोडिंग पॉइंट पर सक्रिय होता एक से दो प्रेशर ग्रुप* *कोयला अधिकारी ही बताते हैं कि बीसीसीएल के हर लोडिंग पॉइंट पर पॉलीटिशियनों के इशारे पर प्रेशर ग्रुप सक्रिय रहते है. पर्दे के पीछे कई पॉलिटिशियन आउटसोर्सिंग कंपनियों में भी साझेदार होते है. लोग तो यह भी कहते हैं कि झरिया और बाघमारा में पिछले दिनों घटित घटनाएं सामान्य घटनाएं नहीं थी. जनवरी में विधायक रागिनी सिंह और पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के समर्थक कुजामा में भिड़ गए थे. लगभग दो दर्जन राउंड फायरिंग हुई थी. यह फायरिंग पुलिस की मौजूदगी में हुई थी. वहीं बाघमारा में भी वर्चस्व की जंग लड़ी गई थी. बीसीसीएल के खरखरी क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनी हिल टॉप की चाहरदीवारी के निर्माण के विवाद ने पिछले दिनों हिंसक मोड़ ले लिया था. कहा तो यह जाता है कि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के समर्थक और दबंग कारू यादव के समर्थक एक दूसरे को काटने-मारने पर उतारू हो गए थे. गोली, बम चले थे. एसडीपीओ घायल हो गए थे. ठेका कार्य पर वर्चस्व को लेकर यह संघर्ष हुआ था*  

*अपराधियों पर चलेगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई , एक्शन प्लान तैयार*   * *झारखंड पुलिस मुख्यालय ने एक करोड़ रुपये के इनाम का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा था, जिसे गृह विभाग ने मंजूरी के लिए विधि और वित्त विभाग के पास भेज दिया था* *झारखंड में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ पुलिस ने कमर कस ली है। कड़ा Action Plan तैयार कर लिया गया है, जिसके तहत 10 से 30 लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया जाएगा।* *झारखंड पुलिस मुख्यालय ने एक करोड़ रुपये के इनाम का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा था, जिसे गृह विभाग ने मंजूरी के लिए विधि और वित्त विभाग के पास भेज दिया था। विधि विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अब वित्त विभाग इस प्रस्ताव पर मंथन कर रहा है।* *10 से 30 लाख रुपये तक होगा इनाम* *राज्य में दर्जनों संगठित अपराधी गिरोह सक्रिय हैं, जिनका नेटवर्क झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल,ओडिशा, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश तक फैला है। सात कुख्यात अपराधियों पर इनाम घोषित करने की रणनीति बनाई गई है, जिससे जनता की मदद से उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।* *किन अपराधियों पर कितना इनाम ?* *1. प्रिंस खान (धनबाद गिरोह) – ₹30 लाख* *2. डब्ल्यू सिंह – ₹20 लाख (40 मामले दर्ज)* *3. गोपी खान (प्रिंस खान गिरोह) – ₹20 लाख (दो दर्जन मामले दर्ज)* *4. बबलू उर्फ भरत नारायण (पांडेय गिरोह) – ₹10 लाख (8-10 मामले दर्ज)* *5. विकास साव (पांडेय गिरोह) – ₹10 लाख* *झारखंड में कौन-कौन से गिरोह सक्रिय ?* *रांची, लातेहार, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग – अमन साहू गिरोह* *धनबाद, बोकारो – प्रिंस खान गिरोह* *हजारीबाग, रामगढ़ – विकास तिवारी और अमन श्रीवास्तव गिरोह* *जमशेदपुर – अखिलेश सिंह गिरोह* *इन गिरोहों में झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अपराधी भी शामिल हैं। बिहार के 153, बंगाल के 74, ओडिशा के 10 और छत्तीसगढ़ के 10 अपराधी वांछित हैं।* *जेलों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध जरूरी* *झारखंड में 31 जेलों में कई संगठित अपराधी बंद हैं, जो जेल के अंदर से ही रंगदारी और हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस का मानना है कि Mobile Phone के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने से इन अपराधों पर लगाम लगाई जा सकेगी।* *वित्त विभाग की मंजूरी मिलते ही इनामी राशि की आधिकरिक घोषणा कर दी जाएगी, जिससे इन अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी आएगी।* *

**केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर सवाल उठाए हैं ? गया की स्वास्थ्य सेवाओं पर मंत्रीजी की चिंता सुधार होगा या सिर्फ बातें ?*

**केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर सवाल उठाए हैं ? गया की स्वास्थ्य सेवाओं पर मंत्रीजी की चिंता सुधार होगा या सिर्फ बातें ?*   *केंद्रीय मंत्री और बिहार के गया निवासी जीतन राम मांझी अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने राजनीति से हटकर स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर सवाल उठाए हैं। उनके ताज़ा बयान से यह तो स्पष्ट हो गया है कि गया जिले की चिकित्सा व्यवस्था चरमराई हुई है, लेकिन बड़ा सवाल यह है* *क्या यह केवल बयानबाजी तक सीमित रहेगा, या फिर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे ?* **स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत** *मंत्री जी ने जो मुद्दे उठाए हैं, वे बिहार ही नहीं, बल्कि देश के कई हिस्सों की सच्चाई को दर्शाते हैं। गया जिले के सरकारी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, आवश्यक दवाएँ उपलब्ध नहीं हैं, और मशीनें अक्सर खराब पड़ी रहती हैं। सबसे गंभीर समस्या यह है कि कई सरकारी डॉक्टर अपने कर्तव्यों से अधिक निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम चलाने में व्यस्त रहते हैं। इससे आम जनता को महंगे इलाज के लिए मजबूर होना पड़ता है, जबकि सरकारी अस्पतालों का मकसद ही गरीबों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराना है।* *बयान से आगे बढ़कर समाधान जरूरी** *अब सवाल यह उठता है कि क्या जीतन राम मांझी इस समस्या को सदन तक पहुँचाकर कोई ठोस पहल करेंगे, या फिर यह बयान केवल अखबारों की सुर्खियाँ बनकर रह जाएगा? अगर सरकार वाकई गंभीर है, तो निम्नलिखित कदम उठाने होंगे* 1. **चिकित्सकों की जवाबदेही तय की जाए सरकारी डॉक्टरों द्वारा निजी प्रैक्टिस पर सख्त रोक लगे और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई हो।* 2. **सरकारी अस्पतालों की नियमित निगरानी हो दवाओं, उपकरणों और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समय-समय पर समीक्षा की जाए।* 3. **अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई हो जो सरकारी डॉक्टर ड्यूटी वक्त निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम चला रहे हैं या उनका समर्थन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।* 4. **जनता की भागीदारी बढ़ाई जाए स्थानीय लोगों को अस्पतालों की निगरानी में शामिल किया जाए, ताकि गड़बड़ियों की तुरंत जानकारी मिले।* *मंत्री का बयान निश्चित रूप से एक अहम मुद्दे की ओर ध्यान खींचता है* *लेकिन असली सवाल यह है कि क्या वे इसे लेकर ठोस कदम उठाएंगे या यह केवल एक राजनीतिक बयान बनकर रह जाएगा।* *अगर सुधार की दिशा में कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती, तो जनता के लिए यह एक और खोखला वादा ही साबित होगा।* *अब देखने वाली बात यह होगी कि गया की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिलती है या फिर यह मामला सिर्फ चर्चाओं तक सीमित रह जाता है।*  

*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची रांची, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत* *एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच वह राजभवन के लिए रवाना हो गयी वे वहां रात्रि विश्राम करेंगी*   *रांची / झारखंड* *राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर शुक्रवार को रांची पहुंची।* *रांची एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की सहित अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।* *एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच वह राजभवन के लिए रवाना हो गयी। वे वहां रात्रि विश्राम करेंगी। इसके बाद 15 फरवरी को BIT मेसरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।*  

SDO अशोक कुमार गिरफ्तार , पत्नी की हत्या के आरोप में हजारीबाग के पूर्व SDO गिरफ्तार

*SDO अशोक कुमार गिरफ्तार , पत्नी की हत्या के आरोप में हजारीबाग के पूर्व SDO गिरफ्तार *बेरमो बोकारो के भी पूर्व SDO रह चुके हैं अशोक कुमार*   *हजारीबाग / झारखंड* *रांची हजारीबाग पुलिस ने आज रांची में कार्रवाई करते हुए पूर्व सदर SDO अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मिली खबर के मुताबिक रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई है। हजारीबाग के पूर्व SDO अशोक कुमार पर पत्नी की जिंदा जलाकर हत्या का आरोप लगा है। गत शुक्रवार को ही अशोक कुमार के पिता को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।* *