Bakwas News

भारतमाला परियोजना: कैमूर में 48 मौजों से संबंधित किसानों की समस्याओं की भौतिक सुनवाई, आर्बिट्रेटर ने समाधान का भरोसा दिया*

*भारतमाला परियोजना: कैमूर में 48 मौजों से संबंधित किसानों की समस्याओं की भौतिक सुनवाई, आर्बिट्रेटर ने समाधान का भरोसा दिया*   कैमूर जिले में भारतमाला परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण से संबंधित किसानों की समस्याओं की सुनवाई आज समाहरणालय परिसर स्थित समाहर्ता न्यायालय कक्ष में पटना प्रमंडल के आयुक्त सह आर्बिट्रेटर के द्वारा की गई। यह सुनवाई विशेष रूप से कैमूर जिले के 48 मौजों से जुड़े किसानों के लिए आयोजित की गई थी, जिससे वे बिना पटना गए अपनी बात सीधे रख सकें। आर्बिट्रेटर के आगमन पर जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा परेड की सलामी दी गई। इसके पश्चात न्यायालय की कार्यवाही औपचारिक रूप से आरंभ हुई। आर्बिट्रेटर ने कहा कि भारतमाला परियोजना केंद्र सरकार की एक अति महत्वपूर्ण योजना है, जिसकी निगरानी सीधे भारत सरकार के उच्चतम स्तर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है कि सभी मामलों की सुनवाई कैमूर में ही की जाएगी, ताकि उन्हें पटना आकर अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े। किसानों ने रखी अपनी समस्याएं: सुनवाई के दौरान कई किसानों ने क्रमवार अपने वादों में अपनी समस्याएं और मांगें प्रस्तुत कीं। प्रमुख किसान नेताओं में अनिल सिंह और पशुपति सिंह ने गंभीर मुद्दों को उठाया: अनिल सिंह ने कंपाउंड इंटरेस्ट के आधार पर मुआवजा भुगतान, भूमि विवाद की स्थिति में भभुआ स्थित स्थानीय न्यायालय में ही अपील की सुविधा, तथा किसानों को लंबित मुआवजा राशि के शीघ्र भुगतान की मांग रखी। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि भूमि की माप मूल नक्शे (Original Map) के आधार पर की जाए, न कि फोटोकॉपी से, जिससे भौगोलिक असमानता उत्पन्न हो रही है। पशुपति सिंह ने भी इस बात पर ज़ोर दिया कि नक्शे की फोटोकॉपी से भूमि की नापी करने में गड़बड़ी हो रही है और इससे किसानों की जमीन के वास्तविक क्षेत्रफल में अंतर उत्पन्न हो रहा है। आर्बिट्रेटर ने इन बातों को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि भूमि की माप सिर्फ और सिर्फ मूल नक्शे से ही की जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी किसान को नुकसान न हो। प्रशासन का जवाब और आश्वासन: सुनवाई के दौरान किसानों द्वारा यह शिकायत भी की गई कि एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र), वंशावली प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व अभिलेख समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं और कर्मचारियों का रवैया भी सहयोगात्मक नहीं है। इस पर जिला पदाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए यह निर्देश दिया कि: समाहरणालय परिसर में प्रतिदिन दोपहर 1:30 से 2:00 बजे तक भारतमाला परियोजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पहले से ही सभी अंचलाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं, फिर भी किसी किसान को कोई परेशानी हो तो वह सीधे डीएम कार्यालय आकर अपनी बात रख सकता है। आर्बिट्रेटर का आश्वासन: कंपाउंड इंटरेस्ट जैसे तकनीकी मामलों पर आर्बिट्रेटर ने कहा कि यह विषय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और भारत सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और वैधानिक व कानूनी पहलुओं की समीक्षा कर तर्कसंगत समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भारतमाला परियोजना के पूर्ण होने पर इस क्षेत्र में विकास की एक नई धारा बहेगी, जिससे स्थानीय जनता को रोजगार, सड़क संपर्क और आर्थिक गतिविधियों में तेज़ी जैसे लाभ मिलेंगे। मौके पर NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर,अधिवक्तागण तथा अन्य कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित, आपूर्ति कंपनी पर कार्रवाई*

*गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित, आपूर्ति कंपनी पर कार्रवाई* * गृह रक्षकों (Home Guards) की बहाली प्रक्रिया के अंतर्गत दिनांक 15 मई 2025 से 4 जून 2025 तक आयोजित की जा रही शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा तकनीकी कारणों से अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार, शारीरिक परीक्षा हेतु आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति व संचालन का दायित्व फ़िनटेक कंप्यू सिस्टम्स, न्यू दिल्ली को दिया गया था। पूर्व में तकनीकी समस्या के कारण परीक्षा में दो दिन का स्थगन किया गया था, जिसके बाद कंपनी द्वारा सभी उपकरणों को दुरुस्त कर पुनः परीक्षा प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया। हालांकि, दिनांक 18 मई 2025 को दोपहर तक की समीक्षा में यह पाया गया कि तकनीकी टीम के पास पर्याप्त मात्रा में उपकरण व अंकन किट उपलब्ध नहीं हैं। ऐसी स्थिति में निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित परीक्षा का संचालन संभव नहीं था। इसे देखते हुए कैमूर जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि: 1. गृह रक्षकों की शारीरिक सक्षमता परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित की जाती है। 2. इस संबंध में अगली तिथि की सूचना अलग से जारी की जाएगी। 3. तकनीकी उपकरण एवं संसाधन की आपूर्ति में गंभीर लापरवाही को देखते हुए, फिनटेक कंप्यू सिस्टम्स, न्यू दिल्ली की अग्रिम राशि जप्त की जाती है एवं कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।   यह निर्णय उम्मीदवारों के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव को रोकने एवं भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की दृष्टि से लिया गया है। जिला प्रशासन उम्मीदवारों से अपील करता है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अगली सूचना तक प्रतीक्षा करें। सभी आवश्यक सूचनाएं आधिकारिक माध्यमों से समय पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

हेमलाल पंडित हत्याकांड का हुआ उद्वेदन , बोकारो पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार , बोकारो के नावाडीह जंगल में हुई थी हत्या*

*हेमलाल पंडित हत्याकांड का हुआ उद्वेदन , बोकारो पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार , बोकारो के नावाडीह जंगल में हुई थी हत्या* * *बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड उद्वेदन की दी जानकारी* *चंपा देवी द्वारा झाड़ फूंक के दौरान अपने पति के मौत का प्रतिशोध में यह हत्या करवाई जिसमें धनबाद के शूटर अपराधी का सहारा लिया गया* *अपराधियों में चंपा देवी स्वर्गीय खगेश्वर पंडित ग्राम चिरैया थाना विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग प्रकाश सिंह पिता स्वर्गीय प्रसाद सिंह केशवारी थाना सरिया जिला गिरिडीह डोमन राम पिता स्वर्गीय लक्ष्मण राम 4 नंबर कॉलोनी जामाडोभा थाना जरा पोखर जिला धनबाद विकास कुमार पिता अनिल सिंह पत्थर बंगला थाना बोरागढ़ जिला धनबाद के अभियुक्त शामिल है* *अपराध में प्रयुक्त बरामदगी समान इस तरह से देसी पिस्टल सिक्सर एक देसी कट्टा एक , 9 एम एम राउंड 5 , 315 गोली तीन मोबाइल सेट 4 , स्कूटी एक बरामद की गई* *इस हत्याकांड के उद्वेदन में प्रमुख रूप से शामिल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मि के नाम इस तरह से बी एन सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट नवल किशोर सिंह पुलिस निरीक्षक बेरमो अंचल अमित कुमार सोनी थाना प्रभारी नावाडीह मनीष कुमार थाना प्रभारी दुग्धा श्रीनिवास सिंह ओपी प्रभारी बोकारो झरिया अजय कुमार सिंह थाना प्रभारी चंद्रपुर राजीव रंजन नावाडीह थाना अमित कुमार राय पुलिस केंद्र बोकारो धनंजय कुमार सिंह ओपी प्रभारी गांधीनगर सुमन कुमारी थाना प्रभारी बेरमो महिला थाना चंदन कुमार तकनीकी शाखा पुलिस कार्यालय बोकारो कामेश्वर महतो तकनीकी शाखा पुलिस कार्यालय बोकारो एवं सशस्त्र बल मुख्य रूप से शामिल रहे।

अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस की झारखंड प्रभारी जीनल एन गाला के आगमन पर भव्य तैयारियां शुरू – प्रदेश उपाध्यक्ष खालिद खान*

*अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस की झारखंड प्रभारी जीनल एन गाला के आगमन पर भव्य तैयारियां शुरू – प्रदेश उपाध्यक्ष खालिद खान* *झारखंड अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी जीनल एन गाला के 18 मई के आगमन पर तैयारीयों की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस बोकारो में की गई* *बोकारो परिषदन में बोकारो जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष शाहिद रजा की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई इस बैठक में प्रदेश एवं जिला के वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए* *प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग खालिद खान ने कहा कि नवनियुक्त प्रभारी को लेकर काफी उत्साह है कार्यकर्ता लबरेज है निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी मजबूत बनकर उभरे गीत* *वही वही प्रदेश के उपाध्यक्ष वाहिद खान ने भी बोकारो जिला से हजारों की संख्या में कांग्रेसी नवनियुक्त प्रभारी के स्वागत में जाएंगे* *झारखंड के रांची में 18 मई को नव नियुक्त प्रभारी झारखंड में आने की भव्य तैयारियों को लेकर अपनी बातों को बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी जिले के अधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रखा* *बैठक में प्रमुख रूप से खालिद खान वाहिद खान सरदार संतोष सिंह मोहम्मद सुल्तान मोहम्मद मंजूर अंसारी (छोटा मंजूर) शाहीद रजा हसनुल्लाह अंसारी मनोज कुमार सोनू पासवान बीके पासवान बाल किशोर मोहम्मद मुदस्सर हुसैन मोहम्मद आलम फसीयूर रहमान इत्यादि उपस्थित रहे* *

*बोकारो में निकली तिरंगा यात्रा पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे*

*बोकारो में निकली तिरंगा यात्रा पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे*   *भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने 13 मई से देशभर में ‘तिरंगा यात्रा’ की शुरुआत की है, जो 23 मई तक चलेगी। इस यात्रा का उद्देश्य ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाना और भारतीय सेना के साहस को सम्मानित करना है। बोकारो जिले में भी आज तिरंगा यात्रा निकाली गई यह तिरंगा यात्रा चास धर्मशाला मोड़ से शुरू होकर चेक पोस्ट भारत माता प्रतिमा तक पहुंची। इस तिरंगा यात्रा में धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो, बोकारो के पूर्व विधायक बिरंचि नारायण चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी शामिल रहे। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सेना के समर्थन में नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया। सांसद ढुलू महतो ने कहा कि इस देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। जिस तरह से 26 निर्दोष लोगों को आतंकियों ने मारा उसका जवाब हमारे देश की दो बहनों ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया है।अभी तो यह झांकी है अभी पूरा पाकिस्तान बाकी है। सांसद ने कहा कि जो भी देश भारत का विरोध करेगा उसको किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।* *इस दौरान दोनों पूर्व विधायक ने भी पाकिस्तान को चेतावनी दिया और कहा कि जब तक देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं। हमारे देश की तरफ आंख उठाकर भी कोई नहीं देख सकता है। भारतीय सेना के सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को देखते हुए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है इसका उद्देश्य तीनों सेना का मनोबल बढ़ाना है।*  

झारखंड प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों को मिला प्रमोशन*

*झारखंड प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों को मिला प्रमोशन*   * *रांची – झारखंड प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। इन अधिकारियों में BDO, CO स्तर के अफसर शामिल हैं। संबंधित अधिसूचना कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने जारी कर दी है।*  

*स्वास्थ्य विभाग के ACS यानी अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह रेस हो गए हैं , 15 रोज में झारखंड के 108 एंबुलेंस दुरुस्त करने के लिए*

*स्वास्थ्य विभाग के ACS यानी अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह रेस हो गए हैं , 15 रोज में झारखंड के 108 एंबुलेंस दुरुस्त करने के लिए* *राज्य के सभी सिविल सर्जन और सदर अस्पताल के उपाधिक्षकों को बुलाकर समीक्षा बैठक में दिए हैं कड़े दिशा निर्देश नहीं मानने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई – अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अजय कुमार सिंह* *रांची / झारखंड* *रांची – झारखंड स्वास्थ्य विभाग के ACS यानी अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह , अपर मुख्य सचिव ने राज्य के सभी सिविल सर्जन एवं उपाधीक्षकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के तहत आने वाले सभी निकासी और व्ययन पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। अपर मुख्य सचिव ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी 108 एंबुलेंस छोटी-मोटी खराबी के कारण बंद हैं, उन्हें 15 दिनों के अंदर प्रस्ताव तैयार प्राक्कलन के अनुसार राशि उपलब्ध करवाई जाए। एंबुलेंस 100 प्रतिशत संचालित होने चाहिए। उन्होंने सभी अस्पतालों में सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण एवं मशीनों का आंकलन कर उसकी सूची विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए ताकि मशीनों का क्रय किया जा सके।* *जहां एक्स रे मशीन नहीं, उसकी सूची उपलब्ध कराएं* *जिन अस्पतालों में एक्स रे मशीन नहीं है, उसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। एक सप्ताह के अंदर मॉड्यूलर ओटी का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन पर भी चर्चा की गई। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जहां जगह नहीं है, वहां आईपीएच मानक के अनुरूप स्थान उपलब्ध कराया जाए।* *एनएचएम की योजनाओं की समीक्षा की अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के सिविल सर्जन और उपाधीक्षकों को सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक के स्वास्थ्य केंद्रों के रंग-रोगन एवं सुसज्जित करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि एक महीने के अंदर सभी कार्यों को संपन्न करते हुए सभी का फोटोग्राफ अपलोड करें। एक महीने के बाद फिर से कृत कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष की वांछित राशि उपलब्ध करा दी गई है। इस पर अपर मुख्य सचिव ने विस्तार से चर्चा की।

*रांची सदर अस्पताल में सेकेंड शिफ्ट में शुरु होगा OPD और OT – मंजूनाथ भजंत्री डीसी रांची* * *रांची / झारखंड* *रांची – रांची के डीसी मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि रांची के सदर अस्पताल में अब सेकेंड शिफ्ट में भी OPD और OT शुरु होगा।* *मौका था जिला सलाहकार समिति PC & PNDT की बैठक का। यह बैठक डीसी रांची मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में की गयी। बैठक के दौरान समिति ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन, रिन्यूअल, संस्थानों को मशीन के फॉर्म-बी में एंट्री, चिकित्सकों के योगदान और यूएसजी मशीन खरीदने पर विचार किया गया। साथ ही सदर अस्पताल में OPD और OT शुर करने को लेकर डीसी ने जरूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। साथ ही समिति ने आयुष्मान योजना के तहत न्यूरो सर्जन, न्यूरो फिजिशियन, नेफ्रोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्ति पर भी सहमति दी।* *आठ अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन की मंजूरी* *बैठक में अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन और रिन्यूअल के लिए मिले आवेदनों पर विचार करते हुए समिति ने आठ सेंटर के निबंधन और दो सेंटर के रिन्यूअल की स्वीकृति दी। इसके अतिरिक्त बैठक में समिति ने संस्थानों को मशीन के फॉर्म-बी में इंट्री और सर्टिफिकेट की जांच के बाद चिकित्सकों की ज्वाइनिंग कराने का अनुमोदन किया।* *बैठक के दौरान डीसी ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से सेंटर का निश्चित समय पर निरीक्षण करने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, समिति सदस्य सहित अन्य सदस्य और पीसी एंड पीएनडीटी के को-ऑर्डिनेटर राकेश कुमार राय मौजूद थे।*   *झारखंड से – कौस्तुभ कुमार मलयज भारती न्यूज़ नेटवर्क क्राइम आज तक के लिए*

अस्पताल आने वाले लोगों को दे बुनियादी सुविधाएं – माधवी मिश्रा डीसी धनबाद*

*अस्पताल आने वाले लोगों को दे बुनियादी सुविधाएं – माधवी मिश्रा डीसी धनबाद* *डीसी सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला चयन समिति की बैठक आयोजित की गई।* *इस अवसर पर उन्होंने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में कर्मियों की कमी दूर करने के साथ-साथ अस्पताल आने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया।* *डीसी ने एएनएम, लैब टेक्नीशियन, नर्स, फार्मासिस्ट समेत कुल 18 प्रकार के पदों के लिए संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गाइडलाइन का पालन करते हुए चयन प्रक्रिया के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।* *साथ ही सदर अस्पताल में एक फिजियोथेरेपिस्ट की भी नियुक्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रसव के बाद महिलाओं को फिजियोथेरेपिस्ट की जरूरत पड़ती है। फिजियोथेरेपिस्ट उपलब्ध रहने से उन्हें बहुत लाभ पहुंचेगा।* *बैठक में एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।*  

भारत के 52 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई ने शपथ ली*

*भारत के 52 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई ने शपथ ली* *दिल्ली – भारत के मुख्य न्यायाधीश *भूषण रामकृष्ण गवई ने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का अभिवादन किया।*