*अस्पताल आने वाले लोगों को दे बुनियादी सुविधाएं – माधवी मिश्रा डीसी धनबाद*
*डीसी सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला चयन समिति की बैठक आयोजित की गई।*
*इस अवसर पर उन्होंने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में कर्मियों की कमी दूर करने के साथ-साथ अस्पताल आने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया।*
*डीसी ने एएनएम, लैब टेक्नीशियन, नर्स, फार्मासिस्ट समेत कुल 18 प्रकार के पदों के लिए संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गाइडलाइन का पालन करते हुए चयन प्रक्रिया के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।*
*साथ ही सदर अस्पताल में एक फिजियोथेरेपिस्ट की भी नियुक्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रसव के बाद महिलाओं को फिजियोथेरेपिस्ट की जरूरत पड़ती है। फिजियोथेरेपिस्ट उपलब्ध रहने से उन्हें बहुत लाभ पहुंचेगा।*
*बैठक में एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।*