*अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस की झारखंड प्रभारी जीनल एन गाला के आगमन पर भव्य तैयारियां शुरू – प्रदेश उपाध्यक्ष खालिद खान*
*झारखंड अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी जीनल एन गाला के 18 मई के आगमन पर तैयारीयों की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस बोकारो में की गई*
*बोकारो परिषदन में बोकारो जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष शाहिद रजा की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई इस बैठक में प्रदेश एवं जिला के वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए*
*प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग खालिद खान ने कहा कि नवनियुक्त प्रभारी को लेकर काफी उत्साह है कार्यकर्ता लबरेज है निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी मजबूत बनकर उभरे गीत*
*वही वही प्रदेश के उपाध्यक्ष वाहिद खान ने भी बोकारो जिला से हजारों की संख्या में कांग्रेसी नवनियुक्त प्रभारी के स्वागत में जाएंगे*
*झारखंड के रांची में 18 मई को नव नियुक्त प्रभारी झारखंड में आने की भव्य तैयारियों को लेकर अपनी बातों को बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी जिले के अधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रखा*
*बैठक में प्रमुख रूप से खालिद खान वाहिद खान सरदार संतोष सिंह मोहम्मद सुल्तान मोहम्मद मंजूर अंसारी (छोटा मंजूर) शाहीद रजा हसनुल्लाह अंसारी मनोज कुमार सोनू पासवान बीके पासवान बाल किशोर मोहम्मद मुदस्सर हुसैन मोहम्मद आलम फसीयूर रहमान इत्यादि उपस्थित रहे*
*