Bakwas News

हेमलाल पंडित हत्याकांड का हुआ उद्वेदन , बोकारो पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार , बोकारो के नावाडीह जंगल में हुई थी हत्या*

*हेमलाल पंडित हत्याकांड का हुआ उद्वेदन , बोकारो पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार , बोकारो के नावाडीह जंगल में हुई थी हत्या*


*

*बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड उद्वेदन की दी जानकारी*

*चंपा देवी द्वारा झाड़ फूंक के दौरान अपने पति के मौत का प्रतिशोध में यह हत्या करवाई जिसमें धनबाद के शूटर अपराधी का सहारा लिया गया*

*अपराधियों में चंपा देवी स्वर्गीय खगेश्वर पंडित ग्राम चिरैया थाना विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग प्रकाश सिंह पिता स्वर्गीय प्रसाद सिंह केशवारी थाना सरिया जिला गिरिडीह डोमन राम पिता स्वर्गीय लक्ष्मण राम 4 नंबर कॉलोनी जामाडोभा थाना जरा पोखर जिला धनबाद विकास कुमार पिता अनिल सिंह पत्थर बंगला थाना बोरागढ़ जिला धनबाद के अभियुक्त शामिल है*

*अपराध में प्रयुक्त बरामदगी समान इस तरह से देसी पिस्टल सिक्सर एक देसी कट्टा एक , 9 एम एम राउंड 5 , 315 गोली तीन मोबाइल सेट 4 , स्कूटी एक बरामद की गई*

*इस हत्याकांड के उद्वेदन में प्रमुख रूप से शामिल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मि के नाम इस तरह से बी एन सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट नवल किशोर सिंह पुलिस निरीक्षक बेरमो अंचल अमित कुमार सोनी थाना प्रभारी नावाडीह मनीष कुमार थाना प्रभारी दुग्धा श्रीनिवास सिंह ओपी प्रभारी बोकारो झरिया अजय कुमार सिंह थाना प्रभारी चंद्रपुर राजीव रंजन नावाडीह थाना अमित कुमार राय पुलिस केंद्र बोकारो धनंजय कुमार सिंह ओपी प्रभारी गांधीनगर सुमन कुमारी थाना प्रभारी बेरमो महिला थाना चंदन कुमार तकनीकी शाखा पुलिस कार्यालय बोकारो कामेश्वर महतो तकनीकी शाखा पुलिस कार्यालय बोकारो एवं सशस्त्र बल मुख्य रूप से शामिल रहे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment