*बोकारो में किराएदार ने मकान मालिक कालिका राय की लोढ़ा से सर कुच कर की हत्या*
*सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का उद्वेदन किया*
*
*बीते दिनों बोकारो स्टील सिटी थाना अंतर्गत कोऑपरेटिव कॉलोनी में कालिका राय हत्याकांड का उद्वेदन हेतु बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एसआईटी गठित की इस SIT टीम में प्रमुख रूप से बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास सेक्टर 4 इंस्पेक्टर संजय कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा हत्याकांड का उद्वेदन हुआ*
*बताते चलें कि अपराध कर्मी की गिरफ्तारी के लिए तकनी टीम गुप्त सूचना तकनीकी साक्ष्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला रांची से फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य को संकलित किया गया वहीं अपराध कर्मी के चप्पल को लेकर डॉग स्क्वाड की टीम रुणा देवी पति नवल किशोर ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई और इस कांड में रूणा देवी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की*
*जप्त सामानों में मृतक कालिका राय के घर का चाबी का गुच्छा हत्या में प्रयुक्त लोढ़ा खून लगा नाईटी एक मोबाइल पाया गया*
*छापेमारी दल में मुख्य रूप से शामिल पदाधिकारी पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास थाना प्रभारी बीएसटी थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार थाना प्रभारी सेक्टर 4 थाना महती बोयपाय शैलेंद्र पासवान नीरज सेठ रीता पासवान मदन प्रसाद सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह राजीव कुमार मोहम्मद इलियास अंसारी योगेंद्र कुमार रजक प्रफुल्ल कुमार मंडल विजय कुमार सिंह नवीन कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे*
*