*डॉक्टर को नशे की लत ड्रग कोकीन ने खर्च करा दिए 70 लाख रुपए पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*ओमेगा अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर नम्रता चिगुरुपति को गिरफ्तार किया है पुलिस ने*
*
*गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए राय दुर्गम पुलिस ने नशीले पदार्थों की डिलीवरी के दौरान डॉक्टर नम्रता और बालकृष्ण दोनों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने ने संदिग्धों के पास से 52 ग्राम ड्रग्स व 10 हजार नगद और 2 मोबाइल फोन जप्त किए हैं*
*ओमेगा अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर नम्रता चिगुरुपत्ती को ड्रग रैकेट में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है*
*सूत्रों की माने तो आरोपी डॉक्टर नम्रता चिगुरुपति उम्र 34 वर्ष को कोकीन ड्रग की गंभीर नशे की लत लग गई थी और वह मुंबई के एक सप्लायर से ड्रग्स खरीदनी थी राय दुर्गम पुलिस के अनुसार डॉक्टर नम्रता ने मुंबई के वंश धाकड़ व्हाट्सएप के जरिए संपर्क में थी और 5 लाख रुपए की ड्रग कोकीन का आर्डर दिया था और यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई थी और ड्रग्स को वंश के अधीन काम करने वाले डिलीवरी एजेंट बालकृष्ण उम्र 38 वर्ष के जरिए हैदराबाद पहुंचाया गया*
*पूछताछ के दौरान डॉक्टर नम्रता ने कथित तौर पर ड्रग्स के लिए लगभग 70 लख रुपए खर्च करने की बात काबुल की है जांच जारी है पुलिस शहर में सक्रिय ट्रक नेटवर्क के संभावित व्यापक लिंक की जांच कर रही है*