*झारखंड कैडर के 4 IPS अधिकारी केंद्र में IG रैंक में इंपैनल*
*झारखंड कैडर के चार IPS अधिकारियों को केंद्र सरकार में IG इंस्पेक्टर जनरल रैंक पर इंपैनल किया गया है. इनमें 2004 बैच के IPS अधिकारी अमोल वी. होमकर, प्रभात कुमार और 2005 बैच के कुलदीप द्विवेदी शामिल हैं. इनके साथ ही 2007 बैच के IPS अनूप बिरथरे को भी केंद्र में IG रैंक के लिए इंपैनल किया गया है. इन अधिकारियों के केंद्र में इंपैनल होने से न केवल राज्य का मान बढ़ा है, बल्कि केंद्र सरकार में झारखंड कैडर की भूमिका और प्रभाव भी मजबूत हुआ है. ये अधिकारी अब केंद्र सरकार की विभिन्न एजेंसियों और मंत्रालयों में IG स्तर की जिम्मेदारियां संभाल सकते हैं*
*सें