काराकाट प्रखंड प्रमुख बैजन्ती देवी के पति रामनारायण पासवान सुकहरा के श्रीनगर विद्यालय में मनरेगा योजना तहत कृणा मैदान निर्माण कार्य को देखकर अपने बाइक से वापस आ रहे थे। तभी सुकहरा टोला के समीप नहर पर विशुनपुर निवासी प्रेम प्रकाश उर्फ टिंकू पाठक संहिता ने दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा पचास हजार की रंगदारी की मांग किया है, नहीं देने पर प्रमुख पति के माथे पर पिस्टल सटा दी। प्रमुख प्रतिनिधि को जाति सूचक शब्द के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जान मारने की धमकी भी दी। प्रमुख प्रतिनिधि के साथ हथियार के बल पर लपड-झपड भी किया। दो दिन के अंदर पैसा देने की बात कही गई। यह सब देखते हुए प्रमुख प्रतिनिधि रामनारायण पासवान ने काराकाट पुलिस को लिखित आवेदन दिया है और कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त की जानकारी मुझे नही है अभी सड़क जाम में हूं यहां से जाने के बाद देखूंगा।