बिक्रमगंज डिहरी पथ पर काराकाट थाना क्षेत्र के लोरीबांध मोड़ के समीप तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दिनारा थाना क्षेत्र के लडूई निवासी 33 वर्षीय रमेश साह पिता ददन साह, उनकी पत्नी 28 वर्षीय कंचन देवी, 7 वर्षीय बेटी आराध्या कुमारी, 4 वर्षीय पुत्र आर्यन की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई। ये अपने गांव से अपने ससुराल करूप में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से आ रहे थे। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ करूप बाजार पर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम हटवाने आये काराकाट थानाध्यक्ष पर लोगों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब वे बोले कि सड़क जाम हटाओ नहीं तो सभी पर मुकदमा कर जेल भेज देंगे। लोग थानाध्यक्ष पर टूट पड़े। सड़क जाम कर रहे लोग घटना स्थल पर वरीय अधिकारियों की मांग कर रहे है। घटना की सूचना पर पहुंचे काराकाट विधायक अरूण सिंह ने भी थानाध्यक्ष को फटकार लगाई। सड़क जाम स्थल पर बीडीओ राहुल कुमार सिंह, सीओ रितेश कुमार तथा कछवां, राजपुर और नासरीगंज के पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद है और लोगों से सड़क जाम हटाने की अपील कर रहे है। लोगों के अनुसार इस पथ पर दुर्घटना का मुख्य कारण नो इट्री में तेज रफ्तार में बालू लदे ट्रकों को चलना और सड़क के दोनों किनारे ट्रक खड़ा रखना बताया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि पुलिस अवैध उगाही के कारण इन सभी वाहनों को छूट दे रखी है। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।