Bakwas News

गिरिडीह वन विभाग की जमीन पर बन रहे मकान को किया ध्वस्त*

*गिरिडीह वन विभाग की जमीन पर बन रहे मकान को किया ध्वस्त*   *गांडेय प्रखंड की बंकीकला पंचायत के करमैय गांव में वन विभाग की जमीन का अतिक्रमण कर मकान का निर्माण किया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद वन विभाग द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई की गई. प्रभारी वन पाल दिवाकर तांती के नेतृत्व में पूरे लाव-लश्कर के साथ उक्त स्थल पर पहुंची टीम ने जेसीबी लगाकर मकान को ध्वस्त करवा दिया.वन भूमि पर यह मकान गांव के नसरूद्दीन अंसारी, ईशाक अंसारी, इब्राहिम अंसारी द्वारा बनाया जा रहा था. टीम में वनरक्षी रंजन कुमार शर्मा, दाउद आलम, विनोद कुमार, पप्पू कुमार शर्मा, सुरुचि कुमारी व विभाग के अन्य कर्मी शामिल थे*

बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता , पुलिस और नक्सलियों के हुए मुठभेड़ के , नक्सलियों के एक-47 हथियार हुए बरामद*

*बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता , पुलिस और नक्सलियों के हुए मुठभेड़ के , नक्सलियों के एक-47 हथियार हुए बरामद*       *बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीययारी ने दी जानकारी* *बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में 22 जनवरी नक्सली पुलिस एनकाउंटर में नक्सलियों के द्वारा हथियार को छुपा कर रखा गया था उसे बोकारो पुलिस ने हथियार को बरामद करते हुए नक्सलियों के काफी सामान भी बरामद किए गए* *बरामद समान में एक-47 दो मैगजीन एक-47 का , एक-47 का जिंदा गोली 90 राउंड , मैगजीन पाउच एक पीस काले रंग का नक्सली वर्दी शर्ट पैंट काला रंग का एक बेल्ट , 15 सौ रुपए , 4 बोतल पेट्रोल बम एवं विस्फोटक पदार्थ को विस्फोट कर अवशेष जप्त किया गया एवं नक्सलियों के इत्यादि समान भी बरामद किए गए* *इस अभियान में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट बी एन सिंह , एसी ओम कुमार एवं एन पी सिंह 2आईसी सीआरपीएफ 26 बटालियन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह बेरमो थाना, अनिल लिंडा थाना प्रभारी पेक नारायणपुर थाना , अमित कुमार सोनी थाना प्रभारी नवाडीह थाना , झारखंड जगुवार AG 41 एवं जिला सशस्त्र बल शामिल रहे*  

बोकारो में देह व्यापार Prostitution का धंधा जोरों पर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े गंभीर और चौंकाने वाले , युवाओं का जीवन खतरे में*

*बोकारो में देह व्यापार Prostitution का धंधा जोरों पर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े गंभीर और चौंकाने वाले , युवाओं का जीवन खतरे में*   *बोकारो स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं स्थिति गंभीर और चौंकाने वाले , युवाओं के जीवन पर मंडरा रहा है खतरा* *बोकारो स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर जफरुल्लाह ने बताया* *बोकारो स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक 100 एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या बताई जा रही हैं जो गंभीर स्थिति को दर्शा रही है बोकारो जिले के शहरी क्षेत्र को।* *बताते चलें कि बोकारो स्टील सिटी के खाली पड़े आवासों में अवैध कब्जे एवं फ्लैटों में वेश्यावृत्ति Prostitution के मामले बढ़ रहे हैं जहां युवाओं का जीवन खतरों में घिरता जा रहा है* *स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 800 से ज्यादा एचआईवी पॉजिटिव के मामले आए हुए हैं कहीं ना कहीं असुरक्षित और अनैतिक यौन संबंध इसके कारण बनते जा रहे हैं।* *बोकारो के शहरी क्षेत्र में देह व्यापार के मामले से यह संक्रमण ज्यादा होते जा रहे हैं वहीं शहरों में युवाओं और युवतियों में अप्रैल से लेकर जुलाई तक में ज्यादा मामले देखें जा रहे हैं* *वही अनैतिक देह व्यापार के कारण यह समस्या युवाओं के जीवन पर खतरा बनता जा रहा है समय रहते कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है जिला प्रशासन को* *2023 में 86 मामले से लेकर 2025 जनवरी तक 100 मामले सामने आए हैं कुल मिलाकर 1.68% की बढ़ोतरी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कही जा रही है लेकिन ज्वलंत सवाल यह है इस समाज का इस जिले में एचआईवी के परोक्ष मामले हैं लेकिन जो अपरोक्ष मामले हैं कहीं ना कहीं वह बहुत ही गंभीर है इसका संक्रमण कहीं ना कहीं फैल रहा है तेजी से जो गंभीर और चौंकाने वाले हैं* *बताते चलें कि इस गंभीर समस्या को जिला प्रशासन के सामने मीडिया संवाद में भारती न्यूज़ नेटवर्क क्राइम आज तक एवं स्कैनर मीडिया के प्रधान संपादक कौस्तुभ कुमार मलयज ने प्रमुखता से उठाया ताकि इस तरह के अनैतिक कार्यों पर जिला प्रशासन कठोर कार्रवाई कर अंकुश लगाकर युवाओं के जीवन को सुरक्षित करना चाहिए* *जिले में परिवहन पदाधिकारी की बड़ी जिम्मेदारी बनती है की चेक नाका पोस्ट पर आने जाने वाले ट्रक और बड़ी गाड़ियों के ड्राइवर की एचआईवी जांच करना बहुत जरूरी जिससे यह मालूम किया जा सके कि संक्रमण कितना फैला रहा है*  

विकसित भारत का निंव मजबूत करेगा 2024 -26 का बजट इंजीनियर संजय शर्माट

**विकसित भारत की नींव मजबूत करेगा 2024-26 का बजट** इंजीनियर संजय शर्मा  अंजनी कुमार अरवल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-26 के लिए मोदी सरकार का आठवां बजट पेश किया। बजट पेश करने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगा। बजट पास होने के बाद भाजपा के पूर्व प्रमुख नेता इंजीनियर संजय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी देता है। संजय शर्मा ने वित्त मंत्री और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सरकार बड़े लक्ष्य तय करती है, उन्हें प्राप्त करती है और फिर उससे भी बड़े लक्ष्य तय करती है। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट को आम नागरिकों के लिए बड़ा कदम बताया। उनका कहना है कि टैक्स में छूट से आम लोगों को अपने विकास के लिए पैसा खर्च करने में मदद मिलेगी। उन्होंने किसानों के लिए बजट में अप्रत्याशित रकम की वृद्धि को मोदी सरकार की “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” की सोच का प्रतीक बताया। बजट को अमृत काल बजट और सप्तऋषि थीम पर आधारित बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट नए भारत की नींव रखेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश इस बजट को देश के 140 करोड़ नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने वाला बताया गया। महिलाओं, युवाओं के सशक्तिकरण और पर्यटन जैसे क्षेत्रों पर भी इसमें ध्यान दिया गया है। इसे देश के भविष्य के निर्माण का बजट कहा गया। संजय शर्मा ने इसे समावेशी और नवोन्मेषी बजट बताते हुए कहा कि इसमें निरंतरता का विश्वास है। उन्होंने कहा कि यह बजट युवा, गरीब, महिला और किसान जैसे चार स्तंभों को सशक्त करेगा। भारत को विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में यह बजट अहम भूमिका निभाएगा।

बेटियां सांस्कृतिक पहचान है इन्हें समृद्ध करना हमारा उत्तरदायित्व है – बीड़ीओ मनोज कुमार

बेटियां सांस्कृतिक पहचान है इन्हें समृद्ध करना हमारा उत्तरदायित्व है – वीडिओ मनोज कुमार जहां होगा बेटियोंका अंजनी कुमार अरवल अरवल जिले के बाल विकास परियोजना कार्यालय कलेर के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या जन्मोत्सव अभियान के तहत कलेर प्रखंड के टेरी गांव में कार्यक्रम का आयोजन के माध्यम से लोगों बताया गया की बेटियां बेटों से कम नहीं है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम बेटियों के प्रति समर्पित है। जिसका उद्देश्य है समाज में परिवर्तन लाना एवं लिंगानुपात में सुधार करते हुए बालिकाओं के अस्तित्व की संरक्षण को सुनिश्चित करना है। तथा उसके सशक्तिकरण पर बल देते हुए बेटियों को बेटा सामान अधिकार देना है। और उसे संरक्षित कर शिक्षित करते हुए समाज में समानता लाना है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच नहीं रखते हैं इसलिए उन्हें भी अपने बेटा के समान सभी तरह की सुख सुविधाओं एवं पढ़ने लिखने की सुविधा मुहैया कराया जाए। हमारी बेटियां सांस्कृतिक पहचान है यदि वह पढ़ लिख जाती है तो समाज में परिवर्तन आना निश्चित है। उन्होंने कहा कि रूढ़िवादिता एवं मानसिकता को बदलना होगा तभी हमारा राष्ट्र विकसित कर सकेगा। इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां अपने हर क्षेत्र में सफलता की अनेक कृतिमान बना रही है उन्होंने कहा कि बेटियां महान है। हम धन के लिए लक्ष्मी ,विद्या के लिए सरस्वती, शक्ति के दुर्गा की उपासना करते हैं ।धर्मशास्त्र में भी बेटियों को महान बताया गया है ।बेटियां समाज की धुरी है इनके बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती बेटियां बचपन से ही बेटों से अधिक जिम्मेवार व संवेदनशील है यह घर में माता-पिता का हाथ बंटाती है साथ ही अपने छोटे भाई ,बहनों की देखभाल भी करती है ।उन्होंने कहा कि यदि परिवार में मुसीबत भी आ जाए तो जननी बनकर सबका पालन पोषण एवं संरक्षण करती है । इस अवसर पर बेटियों की अस्मिता एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए जागरूकता रैली का भी आयोजन किया । मौके पर नारायण युवा कला जत्था मसौढ़ी के कलाकारों ने एक से एक पारंपरिक एवं सामाजिक गीत गाकर बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच उत्पन्न करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। जिसमें मुख्य रूप से कला जत्था के निर्देशक गौतम कुमार के नेतृत्व में ममता कुमारी, गौतमी कुमारी ,नंदकिशोर कुमार के अलावे दर्जनों कलाकार समग्र जनता को अपने संगीत के माध्यम से बेटियों पर हो रहे अत्याचार को रेखांकित किया। जिसे सुनकर उपस्थित लोग भावुक हो गये। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय पोषण मिशन समन्वयक सूरज कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रेमकांत कुमार सुशील कुमार पूरुचरण कुमार, सुशील कुमार पंचायत सेवक सुरेंद्र चौधरी, के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं बच्चियां सहित अन्य लोगों उपस्थित थे ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कलेर के टेरी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन। जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

बेटियां सांस्कृतिक पहचान है इन्हें समृद्ध करना हमारा उत्तरदायित्व है वीडियो मनोज कुमार जहां होगा बेटियों का सम्मान वही देश होगा महान अंजनी कुमार अरवल विकास परियोजना कार्यालय कलेर के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या जन्मोत्सव अभियान के तहत अरवल जिले के टेरी गांव में कार्यक्रम का आयोजन के माध्यम से लोगों बताया गया की बेटियां बेटों से कम नहीं है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम बेटियों के प्रति समर्पित है। जिसका उद्देश्य है समाज में परिवर्तन लाना एवं लिंगानुपात में सुधार करते हुए बालिकाओं के अस्तित्व की संरक्षण को सुनिश्चित करना है। तथा उसके सशक्तिकरण पर बल देते हुए बेटियों को बेटा सामान अधिकार देना है। और उसे संरक्षित कर शिक्षित करते हुए समाज में समानता लाना है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच नहीं रखते हैं इसलिए उन्हें भी अपने बेटा के समान सभी तरह की सुख सुविधाओं एवं पढ़ने लिखने की सुविधा मुहैया कराया जाए। हमारी बेटियां सांस्कृतिक पहचान है यदि वह पढ़ लिख जाती है तो समाज में परिवर्तन आना निश्चित है। उन्होंने कहा कि रूढ़िवादिता एवं मानसिकता को बदलना होगा तभी हमारा राष्ट्र विकसित कर सकेगा। इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां अपने हर क्षेत्र में सफलता की अनेक कृतिमान बना रही है उन्होंने कहा कि बेटियां महान है। हम धन के लिए लक्ष्मी ,विद्या के लिए सरस्वती, शक्ति के दुर्गा की उपासना करते हैं ।धर्मशास्त्र में भी बेटियों को महान बताया गया है ।बेटियां समाज की धुरी है इनके बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती बेटियां बचपन से ही बेटों से अधिक जिम्मेवार व संवेदनशील है यह घर में माता-पिता का हाथ बंटाती है साथ ही अपने छोटे भाई ,बहनों की देखभाल भी करती है ।उन्होंने कहा कि यदि परिवार में मुसीबत भी आ जाए तो जननी बनकर सबका पालन पोषण एवं संरक्षण करती है । इस अवसर पर बेटियों की अस्मिता एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए जागरूकता रैली का भी आयोजन किया । मौके पर नारायण युवा कला जत्था मसौढ़ी के कलाकारों ने एक से एक पारंपरिक एवं सामाजिक गीत गाकर बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच उत्पन्न करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। जिसमें मुख्य रूप से कला जत्था के निर्देशक गौतम कुमार के नेतृत्व में ममता कुमारी, गौतमी कुमारी ,नंदकिशोर कुमार के अलावे दर्जनों कलाकार समग्र जनता को अपने संगीत के माध्यम से बेटियों पर हो रहे अत्याचार को रेखांकित किया। जिसे सुनकर उपस्थित लोग भावुक हो गये। इस कार्यक्रम में एनएनएम समन्वयक सूरज कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रेमकांत कुमार सुशील कुमार पूरुचरण कुमार, सुशील कुमार पंचायत सेवक सुरेंद्र चौधरी, के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं बच्चियां सहित अन्य लोगों उपस्थित थे ।

बिजली चोरी को लेकर कलेर थाने में छः लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी को लेकर वरदली बिगहा के छः लोगों पर प्राथमिकी दर्ज। ANJANI KUMAR अरवल बुधवार को बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग द्वारा अरवल जिले  के कलेर प्रखंड के वरदली बिगहा ग्राम के छः लोगों के विरुद्ध कलेर थाना में प्राथमिकी दर्जबिजली चोरी को लेकर वरदली बिगहा के छः लोगों पर प्राथमिकी दर्ज। भास्कर न्यूज़ कलेर। बुधवार को बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग द्वारा प्रखंड के वरदली बिगहा ग्राम के छः लोगों के विरुद्ध कलेर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विद्युत प्रशाखा कलेर के कनीय अभियंता पंकज प्रसुन्न द्वारा कलेर थाना में वरदली बिगहा ग्राम के छः लोगों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। यह प्राथमिकी वरदली बिगहा ग्राम के तपेश्वर सिंह पिता स्वर्गीय सीताराम सिंह संजय कुमार पिता बलदेव सिंह सुरेश सिंह पिता दीपक कुमार सिंह पिता विजय कुमार सिंह पिता सुदर्शन सिंह राजकली देवी पति रामरूप सिंह अर्जुन सिंह पिता बिंदेश्वरी सिंह कलेर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। इन सभी के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है। कनीय अभियंता ने इन सभी के विरुद्ध यह आरोप लगाया है कि यह बिजली का उपयोग बाईपास का गलत ढंग से उपयोग कर बिजली को जलाते थे जिसके बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। कराई गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विद्युत प्रशाखा कलेर के कनीय अभियंता पंकज प्रसुन्न द्वारा कलेर थाना में वरदली बिगहा ग्राम के छः लोगों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। यह प्राथमिकी वरदली बिगहा ग्राम के तपेश्वर सिंह पिता स्वर्गीय सीताराम सिंह संजय कुमार पिता बलदेव सिंह सुरेश सिंह पिता दीपक कुमार सिंह पिता विजय कुमार सिंह पिता सुदर्शन सिंह राजकली देवी पति रामरूप सिंह अर्जुन सिंह पिता बिंदेश्वरी सिंह कलेर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। इन सभी के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है। कनीय अभियंता ने इन सभी के विरुद्ध यह आरोप लगाया है कि यह बिजली का उपयोग बाईपास का गलत ढंग से उपयोग कर बिजली को जलाते थे जिसके बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

18 स्वर्ण पदक जीत कर शीर्ष पर रही का द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन 18 स्वर्ण पदक जीत कर शीर्ष पर रही का द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज में आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह का चौथा दिन शनिवार को भारी उलटफेर वाला रहा। दिन की शुरुआत सब जूनियर म्यूजिकल चेयर रेस मुकाबले से हुई। अपने उम्दा प्रदर्शन को जारी रखते हुए सरस्वती हाउस ने एक गोल्ड अपने नाम किया। इसी मुकाबले में यमुना हाउस द्वितीय तथा सरस्वती की टीम तीसरे स्थान पर रही। जूनियर बॉय वॉलीबाल मुकाबला नर्मदा और यमुना हाउस के बीच हुआ। जिसमें नर्मदा की टीम ने यमुना की टीम को 10 के मुकाबले 15 अंकों से पराजित किया। नर्मदा के गोविंद को बेस्ट प्लेयर चुना गया। सब जूनियर नीडल एंड थ्रेड मुकाबले में यमुना को प्रथम, नर्मदा को द्वितीय तथा सरस्वती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सब जूनियर गर्ल्स नीडल एंड थ्रेड मुकाबले में गंगा की टीम को संयुक्त रूप से प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। यमुना हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बैडमिंटन सीनियर गर्ल्स सिंगल मुकाबले में नर्मदा हाउस की खिलाड़ी को प्रथम तथा सरस्वती हाउस की खिलाड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर गर्ल्स डबल बैडमिंटन के मुकाबले में गंगा हाउस ने सरस्वती हाउस को पराजित करते हुए एक गोल्ड अपने नाम किया। जूनियर बॉयज हाई जम्प मुकाबले में सरस्वती हाउस विजेता रही। इसी मुकाबले में गंगा हाउस को सम्मिलित रूप से द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सिनियर बॉयज हाई जम्प मुकाबले में नर्मदा हाउस को सम्मिलित रूप से प्रथम तथा द्वितीय स्थान तथा सरस्वती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। आज के दिन का मुख्य आकर्षण नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रतियोगिताएं रही। छोटे बच्चों के टॉफ़ी रेस में कक्षा यूकेजी की तानवी को प्रथम कक्षा एलकेजी को सुमिरन तथा कक्षा यूकेजी की सलोनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।सीनियर लड़कों के भाला फेंक में नर्मदा हाउस को प्रथम सरस्वती हाउस को द्वितीय तथा यमुना हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर लड़कियों के हाई जम्प मुकाबले में सरस्वती हाउस की खिलाड़ी प्रथम, यमुना हाउस की खिलाड़ी को सम्मिलित रूप से द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सरस्वती हाउस सर्वाधिक स्वर्ण पदकों के साथ अभी भी शीर्ष पर है। पदक तालिका हाउस       स्वर्ण   रजत    कांस्य सरस्वती     18      09       11 नर्मदा         17      08       14 यमुना         14      18       10 गंगा            11      23      06

कार एवं टेम्पु के भीषण टक्कर में आधा दर्जन लोग हुये घायल की

कार एवं टेम्पु के भीषण टक्कर में आधा दर्जन लोग हुये घायल की गया पटना रोड एस एच 4पर लाट गांव के पास कार एवं बाईक के आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें चार लोगों की स्थिति गंभीर बताई गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि इस्लामपुर से हुलासगंज की ओर जा रहे कार एवं विपरीत दिशा से मुसाफिरों से भरे टेम्पु के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें कार सवार गणेश कुमार जो नालंदा जिले के बिहार शरीफ का रहने वाला है गंभीर रूप से घायल हो गया वंही टेम्पु सवार तीस बर्षीय अखलेश कुमार जो इस्लामपुर थाना के गणेशी बीघा,तीस बर्षीय किरण कुमारी इस्लामपुर थाना के संडा तथा खिजरसराय निवासी मानो देवी भी गंभीर रूप से धायल है। घटना स्थल पर  हुलास गंज थाना के एक सौ बारह की टीम पंहुच सभी गंभीर रूप से घायलों को हुलास गंज सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां सभी का ईलाज चल रहा है। हालांकि सभी घायलों के संबंध में बताया गया कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।

पुण्यतिथि पर याद किए गये स्वर्गीय रणविजय सिंह

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वर्गीय रणविजय सिंह, जरूरतमंदों के बीच बांटे गये कंबल.। अंजनी कुमार अरवल अरवल, जिला के सुप्रसिद्ध कवि स्वर्गीय रणविजय सिंह के तृतीय पुण्यतिथि पर प्रखंड क्षेत्र के परमपुरा गांव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उनके पुत्र समाजसेवी विक्रम सिंह के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत श्री श्री 1008 हुलासगंज पीठाधीश्वर स्वामी हरे रामाचार्य जी महाराज के सानिध्य में आचार्य धर्म दत्त शर्मा के पूजा अर्चना से की गई. तत्पश्चात कार्यक्रम में मौजूद लोग स्वर्गीय रणविजय सिंह के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।मौके पर परिजनों ने बताया कि स्वर्गीय रणविजय सिंह एक कवि थे. अपनी कविता से उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को काफी प्रभावित किया था. उनका सादगी, सुविचार व समरसता के सभी लोग कायल थे. आज वे हम सभी के बीच नहीं है किंतु उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को अपनाकर आज हम सभी काफी खुश हैं। उन्हीं के राहों पर चलकर उनके पुत्र विक्रम सिंह समाज सेवा के क्षेत्र में एक अनूठी छाप छोड़ रहे हैं. कार्यक्रम में उनके परिजनों द्वारा सैकड़ो जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर लोग बेहद खुश दिखे. कार्यक्रम का समापन भंडारा के साथ किया गया. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा,तेरा पैक्स अध्यक्ष नीतीश पटेल, भदासी पैक्स अध्यक्ष दिलीप शर्मा, जिला परिषद सदस्य ऋषि कला,जदयू नेता जितेंद्र पटेल,लोजपा आर के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष नीतीश कुमार सहित कई नेता एवं बुद्धिजीवी उपस्थित हुएस्थ थे।