Bakwas News

*5 साल से कम बच्चों को HMPV से क्यों ज्यादा खतरा ? डॉक्‍टर ने बताया अभिभावक क्‍या बरते सावधान‍ियां*

*5 साल से कम बच्चों को HMPV से क्यों ज्यादा खतरा ? डॉक्‍टर ने बताया अभिभावक क्‍या बरते सावधान‍ियां* * *चीन में तबाही मचा रहे HMPV वायरस के भारत में 8 मामले सामने आए हैं, जिनमें 6 एक साल से कम उम्र के शिशु और 2 बच्चे 7 साल और 13 साल शामिल हैं। यह वायरस सामान्य सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण देता है, लेकिन गंभीर मामलों में ब्रोंकाइटिस और निमोनिया का रूप ले सकता है। इसका सबसे ज्यादा खतरा शिशुओं, छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को है। अब चीन में बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने HMPV वायरस की समीक्षा कर राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं और इंफ्लुएंजा व रेस्पिरेटरी डिजीज पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। डॉ. अशोक गुप्ता प्रोफेसर और हेड डिपार्टमेंट ऑफग नियोनेटोलॉजी, महात्मा गांधी अस्पताल, जयपुर से जानेंगे कि HMPV वायरस बच्चों के लिए खतरनाक है और पेरेंट्स को क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ?* *4 से 6 महीने के बच्चों को ज्यादा खतरा* *नवजात शिशुओं को HMPV वायरस का अधिक खतरा है।* *नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. अशोक गुप्ता के अनुसार, 4 से 6 महीने के बच्चों में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं। भारत में भी अधिकतर मामले 1 साल से कम उम्र के शिशुओं में देखे गए हैं। कमजोर इम्यूनिटी वयस्कों में भी संक्रमण का बड़ा कारण है।* *बच्चों में इन लक्षणों को न करें इग्नोर* *HMPV वायरस के संक्रमण में* *सामान्य वायरल जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे जुकाम और बुखार।* *छोटे बच्चों में इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें। अगर सांस लेने में कठिनाई हो रही हो या घरघराहट सुनाई दे रही हो, तो यह HMPV संक्रमण का संकेत हो सकता है। समय पर उपचार से संक्रमण को गंभीर स्थिति में बदलने से रोका जा सकता है।* *घबराने की जरुरत नहीं* *डॉक्टर का कहना है HMPV वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। जब तक यह साबित नहीं होता कि वायरस म्यूटेट हुआ है और इसका नया रूप खतरनाक है, तब तक पैनिक न करें। भारत सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है; यह वर्षों से भारत और अन्य देशों में मौजूद है। अभी तक इसके कारण गंभीर स्थितियां देखने को नहीं मिली हैं।* *हालांकि, चीन से आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, वहां HMPV का नया म्यूटेंट अधिक संक्रामक और खतरनाक हो सकता है। फिर भी भारत में वर्तमान स्थिति नियंत्रण में है। सतर्क रहें, लेकिन अनावश्यक घबराहट से बचें।* *ठंड में बढ़ जाते हैं मामले* *’जर्नल ऑफ एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी’ में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, ठंड के मौसम में श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले बढ़ जाते हैं। इस दौरान रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन अधिक होते हैं, जो सामान्य फ्लू जैसे लक्षण उत्पन्न कर सकते हैं, जैसे HMPV। हालांकि, इन लक्षणों पर पैनिक करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन इन्हें नजरअंदाज भी नहीं करना चाहिए। बेहतर होगा कि डॉक्टर से एक बार परामर्श लिया जाए और इसके प्रभावी बचाव के उपाय किए जाएं।* *साफ सफाई का रखें ध्यान* *HMPV (ह्यूमन मेटापनेमोवायरस) वायरस से लड़ने के लिए अभी तक कोई एंटीबायोटिक या एंटीवायरल दवा तैयार नहीं की गई है, और न ही इसके लिए कोई वैक्सीन विकसित की गई है। इस वायरस से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका सावधानी और साफ-सफाई है। खासकर अगर घर में छोटा बच्चा है, तो हमें अतिरिक्त सतर्क रहना चाहिए। HMPV वायरस, कोरोना वायरस की तरह, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। यह संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, उसकी खांसी या छींक से भी फैल सकता है। इसलिए, कोरोना की तरह, HMPV से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोना और सतहों की सफाई रखना जरूरी है।* *छोटे बच्चों के लिए क्यों है खतरनाक?* *नहीं, सभी बच्चों को HMPV वायरस से गंभीर समस्याएं नहीं हो रही हैं। छोटे बच्चों की इम्यूनिटी पूरी तरह विकसित नहीं होती, इसलिए उनमें इन्फेक्शन के मामले अधिक होते हैं। हालांकि, गंभीर कॉम्प्लिकेशन उन बच्चों में हो रहे हैं जिनके लंग्स पहले से कमजोर हैं। बाकी संक्रमित बच्चों में सामान्य कोल्ड जैसे लक्षण ही दिखाई दे रहे हैं।* *बुजुर्गों को भी ध्यान रखने की है आवश्यकता* *HMPV वायरस से सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत एक साल से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों को है। छोटे बच्चों की इम्यूनिटी पूरी तरह विकसित नहीं होती, जबकि बुजुर्गों की इम्यूनिटी कमजोर हो रही होती है। इसके कारण इन दोनों समूहों में HMPV वायरस से इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा होता है। इसलिए इन दोनों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए, जैसे हाथों की सफाई और संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाए रखना।*  

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेघालय और ओड़िशा के दो दिवसीय दौरे पर*

*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेघालय और ओड़िशा के दो दिवसीय दौरे पर*   *दिल्ली – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार से मेघालय और ओड़िशा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान राष्ट्रपति ओड़िशा के भुवनेश्वर में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगी। राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति 09 जनवरी को मेघालय के उमियाम में पूर्वोत्तर पहाड़ी क्षेत्र के लिए आईसीएआर अनुसंधान परिसर के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति 10 जनवरी को ओड़िशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगी और प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगी।* *नई दिल्ली से – कौस्तुभ कुमार मलयज भारती न्यूज नेटवर्क क्राइम आज तक के लिए*

हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार*

*हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार* *लातेहार :* जिले के मनिका थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चला कर पुलिस ने पिस्टल के साथ तीन अपराधियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पप्पू कुमार, अक्षय कुमार और प्रमोद यादव शामिल हैं। सभी मनिका थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसडीपीओ भरत राम ने गुरुवार को मनिका थाना परिसर में संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एनएचआई के ठेकेदारों से रंगदारी लेने और दहशत फैलाने की योजना बनाकर हथियार के साथ कुछ अपराधकर्मी मनिका की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मनिका थाना क्षेत्र के दुमुहान के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरु की। इसी क्रम में एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग वहां आते दिखे। पुलिस के जरिये जब उन्हें रुकने का प्रयास किया गया तो वह लोग भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपितों की जब छानबीन की गई तो उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने स्वीकार किया कि उन लोगों के जरिये रंगदारी वसूली की योजना बनाई गई थी। छापामारी दल मे थाना प्रभारी शशि कुमार, एसआई सत्येद्र कुमार, मनोज कुमार, आरक्षी उदित कुमार, भीम कच्छप समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

सौर* *ऊर्जा* *से* *सिंचाई* *की* *नई* *पहल*: *पूर्व* *मंत्री* *बंधु* *तिर्की* *ने* *सौर* *ऊर्जा* *से* *सिंचाई* *का* *अवलोकन* *किया* *।*

*सौर* *ऊर्जा* *से* *सिंचाई* *की* *नई* *पहल*: *पूर्व* *मंत्री* *बंधु* *तिर्की* *ने* *सौर* *ऊर्जा* *से* *सिंचाई* *का* *अवलोकन* *किया* *।* मांडर प्रखंड के सोंसई आश्रम में पूर्व मंत्री और झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य श्री बंधु तिर्की ने सौर ऊर्जा से चलने वाले ट्रॉली बेस और 2 एचपी सोलर वाटर पंप का प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उनकी सिंचाई की जरूरतों को पूरा करना है। श्री तिर्की ने कहा कि उनका ध्येय किसानों को ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा पहुंचाने का है। सोलर पैनल से तालाब, नदी, कुआं, डैम, तेल और बिजली के माध्यम से सिंचाई की जा सकती है, जिससे किसानों की मेहनत और लागत दोनों में कमी आएगी। पहले चरण में सोंसई, बुढ़ाखुखरा और बिसहाखटंगा गांवों में चार-चार सेट दिए जा रहे हैं, जिन्हें 10-10 किसानों की समितियों को सौंपा जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इस तकनीक का अधिकतम उपयोग करें और खेती में आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें। मौके पर विधायक प्रतिनिधि जमील आरीफ हसन मलिक, सेरोफीना मिंज, सरीता तिग्गा, रसीद अंसारी, मेरी उरांव, रिना उरांव, पिर्ति उरांव एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

रांची के थानों में पोस्टिंग के लिए पैरवी कराने वाले पुलिस अफसरों पर होगी कार्रवाई*

*रांची के थानों में पोस्टिंग के लिए पैरवी कराने वाले पुलिस अफसरों पर होगी कार्रवाई* *रांची :* रांची में थाना प्रभारी बनने के लिए पैरवी करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। SSP ने कहा है कि यदि कोई भी पुलिस अधिकारी इस तरह की पैरवी करता हुआ पाया गया, तो उसे 24 घंटे के भीतर सस्पेंड कर दिया जाएगा। यह निर्णय उस समय लिया गया जब बुधवार को क्राइम मीटिंग के दौरान SSP ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया। वर्तमान में कई पुलिस अधिकारी विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रभारी बनने के लिए जगह-जगह पैरवी करवा रहे हैं, जिससे पुलिस महकमे में असंतोष की स्थिति बन रही है। इस पर SSP ने संज्ञान लेते हुए कहा कि कोई भी गलत गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही किसी भी सूरत में ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

कमिटी तय करेगी गणतंत्र दिवस समारोह की झांकीः मुख्य सचिव*

*कमिटी तय करेगी गणतंत्र दिवस समारोह की झांकीः मुख्य सचिव* *दिखेंगी मंईयां सम्मान योजना और सड़क सुरक्षा की भी झांकियां* *गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक* रांची। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की झांकी में झारखंड का चरित्र और चेहरा झलकना चाहिए। उन्होंने झांकी में मइंया सम्मान योजना और सड़क सुरक्षा को भी जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि झांकियों के चयन के लिए एक कमिटी भी होनी चाहिए, जो उसके थीम और प्रजेंटेशन को फाइनल करे। बैठक में ही तीन सदस्यीय कमिटी का गठन भी किया गया, जिसमें कृषि सचिव श्री अबू बक्कर सिद्दिकी, पर्यटन सचिव श्री मनोज कुमार और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक श्री राजीव लोचन बख्शी को शामिल किया गया। बैठक में तय हुआ कि समारोह में कुल 12 से 13 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन कमिटी के अनुमोदन के बाद किया जाएगा। मुख्य सचिव ने उपायुक्त दुमका और रांची को निर्देशित किया कि वे गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रण पत्र की छपाई और वितरण ससमय सुनिश्चित करेंगे। वहीं रांची और दुमका में स्थापित महत्वपूर्ण प्रतिमा स्थलों की सफाई और प्रतिमाओं पर माल्यार्पण की व्यवस्था, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को समारोह स्थल तक लाने की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर पंडाल, बैरिकेडिंग एवं बैठने की व्यवस्था, समारोह स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं स्वच्छता इत्यादि की व्यवस्था, समारोह स्थल तक जाने वाले मुख्य मार्गों पर यातायात और पार्किंग की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर चिकित्सा की व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था, पुरस्कार- सम्मान पत्र का वितरण, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य जिला मुख्यालयों पर गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई और निर्णय लिए गये। मुख्य सचिव ने मोरहाबादी मैदान के पास लगे एलइडी स्क्रीन की क्वालिटी सुधारने का निर्देश दिया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक के प्रस्ताव पर झांकी में झारखंड के वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी को अनुमोदित किया गया। डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता ने झांकी में साइबर सुरक्षा को भी शामिल करने का सुझाव दिया। वहीं तय हुआ कि गणतंत्र दिवस परेड में सेना, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसवी, जैप, जिला बल, एनडीआरएफ, फायर बिग्रेड के प्लाटून के साथ सेना, सीआरपीएफ और जैप के बैंड भाग लेंगे। इसका रिहर्सल 18 जनवरी से 24 जनवरी के बीच सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह सचिव श्रीमती वंदना दादेल, डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव श्री मस्तराम मीणा, कृषि सचिव श्री अबू बक्कर सिद्दिकी, पर्यटन सचिव श्री मनोज कुमार, परिवहन सचिव श्री कृपानंद झा, ग्रामीण विकास सचिव श्री के श्रीनिवासन, दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त श्री अंजनी मिश्रा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक श्री राजीव लोचन बख्शी, आइजी अभियान श्री एबी होमकर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

*उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर सड़क जागरूकता रथ को किया रवाना*

*उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर सड़क जागरूकता रथ को किया रवाना* सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को उपायुक्त शशि रंजन व जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखा कर सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया।इस अवसर पर उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि नये साल की शुरुआत के साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का आयोजन एक जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है।इस वर्ष के सड़क सुरक्षा सप्ताह का थीम ‘परवाह’ है, जो सड़क पर एक-दूसरे की सुरक्षा और जिम्मेदारी का संदेश है। *वाहन चलाते समय यातायात नियमों पालन बेहद आवश्यक:उपायुक्त* उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री रंजन ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करें जिला मुख्यालय में जागरूकता वाहन को रवाना करने के बाद उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन से सड़क पर सुरक्षा बनी रहती है,विशेषकर युवा वर्ग से अपील करते हुए उपायुक्त ने

आदिवासी समाज की एकजुटता से भाजपा की हर साजिश हुई नाकाम” – डॉ. इरफान अंसारी

सोहराय मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया, हजारों की उपस्थिति बनी चर्चा का विषय 45,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति ने समारोह को बनाया ऐतिहासिक। “आदिवासी समाज की एकजुटता से भाजपा की हर साजिश हुई नाकाम” – डॉ. इरफान अंसारी। “जनता के भरोसे ने दिलाई हैट्रिक जीत, सभी का आभार प्रकट करता हूं” – डॉ. अंसारी। “गरीबों के लिए धड़कता दिल ही असली दिल है” –फुरकान अंसारी “भाजपा की नफरत की राजनीति के खिलाफ कांग्रेस की मोहब्बत की नीति ही जवाब है” – फुरकान अंसारी। “हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ा हूं, निस्वार्थ सेवा करता रहूंगा” – डॉ. अंसारी। मंत्री जी की लोकप्रियता पर चर्चा, जनता ने दिल से दिया समर्थन। मंत्री आवास जामताड़ा के सामने आयोजित सोहराय मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी उपस्थित हुए। समारोह में लगभग 45,000 लोगों की भारी उपस्थिति रही, जिसने पूरे शहर का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में आदिवासी परंपरागत नृत्य और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी से यह आयोजन क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सबसे पहले सभी को सोहराय पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “हमारे समाज की खूबसूरती यही है कि हम मिलजुलकर हर त्योहार मनाते हैं। आज हम सभी एकजुट होकर सोहराय मना रहे हैं। मैं समस्त झारखंडवासियों को भी इस पर्व की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं।” मंत्री जी ने अपनी हैट्रिक जीत पर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सभी की बदौलत मैं तीसरी बार विधायक बना हूं और मंत्री पद पर हूं। भाजपा ने मुझे हराने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन हमारा आदिवासी समाज एकजुट रहा और प्रचंड वोट देकर मुझे फिर से जीत दिलाई। भाजपा वाले आज तक मुझमें कोई ऐब नहीं निकाल पाए हैं।” मंत्री जी ने भाजपा पर धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति की निंदा की। उन्होंने कहा, “आज अगर मेरा आदिवासी समाज मेरे साथ नहीं होता, तो मैं विधायक नहीं बन पाता। मीडिया में तो मुझे हार चुका दिखाया गया था, लेकिन आप सबने मुझे जिताया। मैं निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करता हूं और हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहता हूं।” मंत्री जी ने जात-पात की राजनीति पर बोलते हुए कहा, “इतना काम करने के बावजूद अगर जात-पात में बंटकर वोट दिया जाता है, तो बुरा जरूर लगता है। लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि विकास कार्य लगातार जारी रहेगा। मैं हमेशा सभी के लिए खड़ा रहूंगा और आदिवासी समाज को सशक्त बनाने के लिए काम करता रहूंगा। जामताड़ा में मैंने आदिवासी समाज को एक अलग पहचान देने और उनकी आवाज बुलंद करने का काम किया है।” पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने सोहराय पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार है, और हम हर वर्ष इसे धूमधाम से मनाते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि नफरत से समाज नहीं चलता। गरीबों के लिए धड़कता हुआ दिल ही सच्चा दिल है। जामताड़ा हमेशा प्रेम और भाईचारे का प्रतीक रहा है। भाजपा की जात-पात की राजनीति यहां नहीं चलेगी। हमें कांग्रेस की नीतियों पर चलना होगा, जो मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देती है।” कंबल वितरण और उत्साहपूर्ण माहौल इस अवसर पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी द्वारा उपस्थित लगभग 45,000 लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण का यह कारवां काफी समय से जारी है, और सोहराय पर्व के शुभ अवसर पर भी यह परंपरा निभाई गई। इस कार्य से सभी के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। सोहराय मिलन समारोह में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की लोकप्रियता को फिर से साबित किया। लोगों का कहना है कि मंत्री जी ने अपने शासनकाल में जनता का दिल जीतने का काम किया है। उनकी सेवा भावना और निष्ठा के कारण जनता उन्हें दिल से चाहती है। यह कार्यक्रम मंत्री आवास के सामने आयोजित किया गया था, जो हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मौके पर अध्यक्ष दीपिका बेसरा कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे प्रभु मंडल मुक्ता मंडल प्रमुख अंजलि हेंब्रम आनंद लाल मरांडी जिला प्रवक्ता इरशाद उल हक आरसी बीरबल अंसारी विनोद छतरी तनवीर आलम अरुण दास जयप्रकाश तिवारी और पार्टी के सभी पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण एवं सभी सम्मानित लोग उपस्थित हुए।

सोहराय मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया, हजारों की उपस्थिति बनी चर्चा का विषय*

*सोहराय मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया, हजारों की उपस्थिति बनी चर्चा का विषय* 45,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति ने समारोह को बनाया ऐतिहासिक। *”आदिवासी समाज की एकजुटता से भाजपा की हर साजिश हुई नाकाम” – डॉ. इरफान अंसारी स्वास्थ्य मंत्री झारखंड।* “जनता के भरोसे ने दिलाई हैट्रिक जीत, सभी का आभार प्रकट करता हूं” – डॉ. अंसारी। “गरीबों के लिए धड़कता दिल ही असली दिल है” –फुरकान अंसारी “भाजपा की नफरत की राजनीति के खिलाफ कांग्रेस की मोहब्बत की नीति ही जवाब है” – फुरकान अंसारी। “हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ा हूं, निस्वार्थ सेवा करता रहूंगा” – डॉ. अंसारी। मंत्री जी की लोकप्रियता पर चर्चा, जनता ने दिल से दिया समर्थन।   मंत्री आवास जामताड़ा के सामने आयोजित सोहराय मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी उपस्थित हुए। समारोह में लगभग 45,000 लोगों की भारी उपस्थिति रही, जिसने पूरे शहर का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में आदिवासी परंपरागत नृत्य और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी से यह आयोजन क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सबसे पहले सभी को सोहराय पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “हमारे समाज की खूबसूरती यही है कि हम मिलजुलकर हर त्योहार मनाते हैं। आज हम सभी एकजुट होकर सोहराय मना रहे हैं। मैं समस्त झारखंडवासियों को भी इस पर्व की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं।” मंत्री जी ने अपनी हैट्रिक जीत पर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सभी की बदौलत मैं तीसरी बार विधायक बना हूं और मंत्री पद पर हूं। भाजपा ने मुझे हराने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन हमारा आदिवासी समाज एकजुट रहा और प्रचंड वोट देकर मुझे फिर से जीत दिलाई। भाजपा वाले आज तक मुझमें कोई ऐब नहीं निकाल पाए हैं।” मंत्री जी ने भाजपा पर धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति की निंदा की। उन्होंने कहा, “आज अगर मेरा आदिवासी समाज मेरे साथ नहीं होता, तो मैं विधायक नहीं बन पाता। मीडिया में तो मुझे हार चुका दिखाया गया था, लेकिन आप सबने मुझे जिताया। मैं निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करता हूं और हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहता हूं।” मंत्री जी ने जात-पात की राजनीति पर बोलते हुए कहा, “इतना काम करने के बावजूद अगर जात-पात में बंटकर वोट दिया जाता है, तो बुरा जरूर लगता है। लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि विकास कार्य लगातार जारी रहेगा। मैं हमेशा सभी के लिए खड़ा रहूंगा और आदिवासी समाज को सशक्त बनाने के लिए काम करता रहूंगा। जामताड़ा में मैंने आदिवासी समाज को एक अलग पहचान देने और उनकी आवाज बुलंद करने का काम किया है।” पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने सोहराय पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार है, और हम हर वर्ष इसे धूमधाम से मनाते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि नफरत से समाज नहीं चलता। गरीबों के लिए धड़कता हुआ दिल ही सच्चा दिल है। जामताड़ा हमेशा प्रेम और भाईचारे का प्रतीक रहा है। भाजपा की जात-पात की राजनीति यहां नहीं चलेगी। हमें कांग्रेस की नीतियों पर चलना होगा, जो मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देती है।” कंबल वितरण और उत्साहपूर्ण माहौल इस अवसर पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी द्वारा उपस्थित लगभग 45,000 लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण का यह कारवां काफी समय से जारी है, और सोहराय पर्व के शुभ अवसर पर भी यह परंपरा निभाई गई। इस कार्य से सभी के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। सोहराय मिलन समारोह में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की लोकप्रियता को फिर से साबित किया। लोगों का कहना है कि मंत्री जी ने अपने शासनकाल में जनता का दिल जीतने का काम किया है। उनकी सेवा भावना और निष्ठा के कारण जनता उन्हें दिल से चाहती है। यह कार्यक्रम मंत्री आवास के सामने आयोजित किया गया था, जो हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मौके पर अध्यक्ष दीपिका बेसरा कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे प्रभु मंडल मुक्ता मंडल प्रमुख अंजलि हेंब्रम आनंद लाल मरांडी जिला प्रवक्ता इरशाद उल हक आरसी बीरबल अंसारी विनोद छतरी तनवीर आलम अरुण दास जयप्रकाश तिवारी और पार्टी के सभी पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण एवं सभी सम्मानित लोग उपस्थित हुए।

डीसी बोकारो ने स्वास्थ्य विभाग के खराब प्रदर्शन को लेकर सिविल सर्जन बोकारो डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद , DPM , MOIC ,BPM , IIC इंचार्ज से पूछा स्पष्टीकरण ,

*डीसी बोकारो ने स्वास्थ्य विभाग के खराब प्रदर्शन को लेकर सिविल सर्जन बोकारो डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद , DPM , MOIC ,BPM , IIC इंचार्ज से पूछा स्पष्टीकरण , अगले आदेश तक सभी संबंधितों के वेतन रोकने का दिया आदेश – डीसी बोकारो श्रीमती विजया जाधव*     *डीसी बोकारो ने बोकारो जिला स्वास्थ्य समिति का किया बैठक* *खराब प्रदर्शन को लेकर डीसी बोकारो ने सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद , डीपीएम, एमओआइसी, बीपीएम, आइईसी इंचार्ज से पूछा स्पष्टीकरण* *अगले आदेश तक सभी संबंधितों का वेतन स्थगित करने का दिया निर्देश, प्रदर्शन में अविलंब सुधार लाने को कहा अगर सुधर नहीं हुआ तो अग्रेतर कार्रवाई भी तय* *डीसी बोकारो स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी बोकारो श्रीमती विजया जाधव ने जिला स्वास्थ्य समिति बैठक आहूत की , दिये कड़े अहम दिशा निर्देश* *समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी बोकारो श्रीमती विजया जाधव ने बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी M सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।* *इस दौरान डीसी बोकारो ने क्रमवार गर्भवती महिलाओं का एएनसी निबंधन , एएनसी जांच, हेमोग्लोबिन जांच, कैल्सियम, अल्मेंडाजोल, फोलिक एसिड की दवाओं के वितरण, पोस्टपारटम चेकअप, फैमली प्लानिंग, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम JSSK के तहत मां और बच्चों का उचित देखभाल भोजन उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा की। इस क्रम में लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने को लेकर नावाडीह, कसमार एवं गोमिया प्रखंड के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी MOIC प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी BPM एवं योजनाओं के ससमय क्रियान्वयन , प्रदर्शन बेहतर करने को लेकर निगरानी/अपने स्तर पर समीक्षा बैठक नहीं करने , क्षेत्र भ्रमण नहीं करने को लेकर सिविल सर्जन एवं डीपीएम से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। वहीं, अगले आदेश तक के लिए सभी संबंधितों का वेतन स्थगित करने को कहा।* *डीसी बोकारो ने सभी को प्रदर्शन में अविलंब सुधार लाने को कहा। उन्होंने *प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने प्रखंड मुख्यालय में ही आवासन करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एमओआइसी को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की निगरानी करते हुए लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन का निर्देश दिया। गर्भवती महिलाओं का एएनसी रजिस्ट्रेशन करने, उनका सही समय पर एएनसी जांच करने, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) पर आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध एएनसी कीट का इस्तेमाल करते हुए नियमित जांच करने, संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए निर्धारित मानक अनुरूप प्रदर्शन करने को कहा।* *समीक्षा क्रम में डीसी बोकारो ने समाज कल्याण विभाग के साथ समन्वय करते हुए कसमार, नावाडीह एवं गोमिया प्रखंड में अभियान चलाकर विशेष कैंप का आयोजन करने को कहा। वहीं डीएसडल्ब्यूओ, संबंधित एमओआइसी, डीपीएम आइईसी इंचार्ज को शिविर में शामिल होने को कहा। समीक्षा क्रम में जिला समन्वयक एवं आइईसी इंचार्ज द्वारा विभाग के संचालित योजनाओं का सही ढंग से प्रचार – प्रसार नहीं करने, कार्य दायित्व में दिलचस्पी नहीं लेने को लेकर स्पष्टीकरण पूछने एवं अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया।* *डीसी बोकारो ने समीक्षा क्रम में *गर्भवती महिलाओं को निजी क्लिनिकों में निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर हुए एमओयू का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। साथ ही, निजी क्लिनिक द्वारा प्रतिदिन कितने ऐसे गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया गया, उसका प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराएंगे। *परिवार नियोजन के दिशा में भी लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं होने पर डीसी बोकारो ने नाराजगी जताई। वहीं, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम JSSK के तहत अस्पताल में इलाजरत महिलाओं को नास्ता – भोजन, अस्पताल आने और जाने के लिए खर्च उपलब्ध कराने आदि का निर्देश दिया। मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए सभी एमओआइसी को बीडीओ के साथ समन्वय करते हुए व्यवस्था करने को कहा।* *इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के तहत सभी संचालित योजनाओं में जिले का प्रदर्शन बेहतर करने को लेकर कहा।* *दिए गए वक्त में प्रदर्शन अच्छा नहीं करने की स्थिति में अग्रेतर कार्रवाई तय*