Bakwas News

*’सेना को मिली खुली छूट , तीनों सेना अध्यक्षों संग हाई लेवल मीटिंग में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

*’सेना को मिली खुली छूट , तीनों सेना अध्यक्षों संग हाई लेवल मीटिंग में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मंगलवार को हाई लेवल मीटिंग की।इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलहाकार अजित डोभाल और सीडीएस अनिल चौहान के अलावा तीनों सेना के अध्यक्ष मौजूद रहे। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर सख्ती को सेना को खुली छूट देने की बात कही।*  *सरकार के सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। प्रधानमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास और भरोसा जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी परिचालन स्वतंत्रता है।* *बैठक में थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह मौजूद रहे। लगभग 90 मिनट तक चली, इस बैठक में पहलगाम हमले के बाद की सुरक्षा स्थिति, आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशनों और भविष्य की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया।*  

40 प्रतिशत मलेरिया के मरीज झारखंड में* *बोकारो में भी बढे हैं मलेरिया के रोगी*

*40 प्रतिशत मलेरिया के मरीज झारखंड में* *बोकारो में भी बढे हैं मलेरिया के रोगी*   *मलेरिया दिवस पर विशेष *झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं की जर्जर हालत पर सीएजी की रिपोर्ट ने बड़ा पर्दाफाश किया है। कैग रिपोर्ट से खड़े हो रहे सवाल आखिर इस भ्रष्टाचार और लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा ?* *सवाल है की आखिर इस भ्रष्टाचार और लापरवाही की जिम्मेदारी कौन ?* *अगर सरकार ने जल्द ही जरूरी कदम नहीं उठाए तो झारखंड की जनता को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं से भी वंचित रहना पड़ेगा*   *झारखंड में कुल बीमारी के 40% मलेरिया बीमारी से ही पीड़ित मरीज मिलते हैं* *झारखंड में मलेरिया सबसे प्रचलित बीमारी है* *सांस के संक्रमण से बीमार होने वालों का प्रतिशत 10 प्रतिशत है टाइफाइड से 15% एवं अन्य का 15 प्रतिशत है हालांकि वर्ष 2024 तक बताते चलें कि बहुत कमी तो नहीं हुई है मलेरिया के रोगियों की लेकिन रोगियों की संख्या में कमी आई है अधिकतम जिलों में प्रति एक लाख की जनसंख्या पर* *झारखंड में मलेरिया सबसे प्रचलित बीमारी है झारखंड में कुल 4835 स्वास्थ्य प्रतिष्ठान हैं जहां सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या लगभग 14 हजार के आसपास है वहीं झारखंड में 2280 स्वीकृत चिकित्सा अधिकारी के पदों में से 1613 पद ही भरे हुए हैं* *सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि चिकित्सा अधिकारियों स्टाफ नर्सो व पैरामेडिक्स की भारी कमी है।* *जामताड़ा और धनबाद जैसे जिलों में सबसे अधिक पद खाली हैं जबकि लोहरदगा और रांची में सबसे कम*  

मलेरिया से झारखंड में 52% मरीज सिर्फ 2 जिलों में , बोकारो में भी आंकड़े बढे हैं मलेरिया मरीजों के*

*मलेरिया से झारखंड में 52% मरीज सिर्फ 2 जिलों में , बोकारो में भी आंकड़े बढे हैं मलेरिया मरीजों के* *झारखंड में मलेरिया की स्थिति गंभीर है पिछले दिनों साहिबगंज में ब्रेन मलेरिया से बच्चों की हुई है मौत* *झारखंड का मलेरिया विभाग VBD कितना सक्रिय और संवेदनशील है इसी से अंदाज लगा लीजिए प्रश्न चिन्ह खड़ा है ऐसे विभाग पर* *बोकारो झारखंड से कौस्तुभ कुमार मलयज की विशेष रिपोर्ट बता रही है* *बोकारो / रांची/ झारखंड* *इन 2 जिलों में प्रमुखता से पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिले का नाम शामिल है* *धनबाद जामताड़ा कोडरमा और देवघर में मलेरिया के मरीजों की संख्या कम पाई गई है वहीं बोकारो में मलेरिया मरीजों की संख्या बढी है* *झारखंड में वर्ष 2024 के दौरान मलेरिया के कल 17273 मरीज पाए गए सरकार द्वारा एकत्रित जिला वार मलेरिया आंकड़ों के अनुसार मलेरिया के सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में पाया गया* *पूर्वी सिंहभूम में मलेरिया के 4727 और पश्चिमी सिंहभूम में मलेरिया के कुल 9095 मरीज हैं यह राज्य में मलेरिया के कुल मरीजों का 52.65% है* *राज्य में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 100 में से 40 मरीज मलेरिया के 100 में से 28 मरीज कुत्ता काटने के इसके अलावा 100 में से 3 मरीज सांप काटने के पाए जाते हैं* *बताते चले की पिछले वर्ष मलेरिया विभाग VBD के सुंदर पहाड़ी के क्षेत्रों आउटब्रेक हुआ था जहां कई बच्चों की जान गई थी और नया ताजा मामला साहिबगंज के ब्रेन मलेरिया से जुड़ा हुआ है जहां बच्चों की जान गई है जो भी इस विभाग के लापरवाह लोग हैं खुलेआम है और उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है अभी हाल में ही देखा गया है होटल में संगीत और समीक्षा बैठक करते नजर आए हैं

मलेरिया फाइलेरिया डेंगू का जहरीला दंश , 3 फीट उड़कर करता है हमला 5 दिन बाद व्यक्ति को 7 दिन के लिए बिस्तर पर लिटा देता है एशियन टाइगर उर्फ एडिज मच्छर* *

*मलेरिया फाइलेरिया डेंगू का जहरीला दंश , 3 फीट उड़कर करता है हमला 5 दिन बाद व्यक्ति को 7 दिन के लिए बिस्तर पर लिटा देता है एशियन टाइगर उर्फ एडिज मच्छर* * *संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर काटने से फैलता है मलेरिया* *संक्रमित मादा कयूलेक्स मच्छर के काटने से होता है फाइलेरिया* *एशियन टाइगर कहलाने वाला एडीज मच्छर उड़ता तो 3 फीट ही है लेकिन होता है आक्रामक प्रवृत्ति का इसके काटने से चिकनगुनिया , डेंगू फैलता है* *एडीज मच्छर काटने के 5 दिन के बाद असर होता है जिसमें तेज बुखार उल्टी होना पेट दर्द मसूड़े से खून आना इत्यादि शामिल है* *यह एडिज इजिप्टी प्रजाति का होता है यह एक छोटा सा गहरे रंग का बंधी हुई सफेद टांग वाला मच्छर है जिसे एशियन टाइगर भी कहते हैं* *यह महेश 3 फीट की ऊंचाई तक ही हमला करता है क्योंकि इसकी क्षमता 3 फीट तक ही उड़ने की होती है इसलिए सामान्य तौर पर वह पैरों पर ही अपना दंश का प्रहार करता है* *इंसान के अलावे यह जानवरों को भी अपना शिकार बनाता है यह उजाले में ही हमला करता है* *बचने के उपाय* *घर के आसपास गंदा पानी जमा ना होने दें कुलर गमले का पानी हमेशा बाहर करते रहें पानी की टंकियों को ढक कर रखें घर के खिड़कियों प्रवेश द्वार पर मच्छर की जाली वाले पल्ले ही लगाएं और मच्छरदानी का प्रयोग हर दिन करें*  

10 हजार सुरक्षा बालों ने 1 हजार नक्सलियों को घेरा छत्तीसगढ़ बस्तर में , मुठभेड़ जारी*

*10 हजार सुरक्षा बालों ने 1 हजार नक्सलियों को घेरा छत्तीसगढ़ बस्तर में , मुठभेड़ जारी* *6 से 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है   *इस क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई अधिकारी बताते हैं कि तेलंगाना पुलिस भी सहयोग कर रही है* *सुरक्षा बलों की मुठभेड़ नक्सलियों की सबसे मजबूत सैन्य संगठन बटालियन से हो रही है जिसमें माओवादियों के बड़े नेता और कैडर शामिल हैं। उनकी मौजूदगी की सूचना पर यह अभियान शुरू किया गया* *

झारखंड स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार मुक्त होगा – डॉक्टर इरफान अंसारी स्वास्थ्य मंत्री झारखंड

*झारखंड स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार मुक्त होगा – डॉक्टर इरफान अंसारी स्वास्थ्य मंत्री झारखंड   *सरकारी कर्मियों की कोई जाति नहीं होती* *राहुल गांधी से ईमानदारी का पाठ पढ़ा है हमने* *मैं डॉ इरफान अंसारी ने यह तय किया है कि झारखंड का स्वस्थ्य विभाग भ्रष्टाचार मुक्त होगा साथ ही मेरे जिम्मे मिला खाद्य आपूर्ति विभाग और आपदा प्रबंधन में भी कोई और कहीं लचीलापन दिखाई नहीं देगा. अपने जिम्मेदारी को समझने वाले लोग रहेगे और काम चोर,भ्रष्ट लोग बाहर होगे.क्योंकि मेरा फोकस स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाना है, जो एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण कार्य है।व्यवस्थाओं को बदलने के लिए कड़े कदम उठाने पड़ते हैं। इस दिशा में लगातार काम होरहा है।झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को भाजपा ने चौपट कर रखा है. इसलिए क्षेत्र में सुधार लाना एक जटिल प्रक्रिया हो गई है* *स्वस्थ्य विभाग में कई विंग्स और यूनिट्स होते हैं। हर विंग्स और हर यूनिट को देखना प्रत्येक कर्मी का कर्तव्य है। कहां काम में सुस्ती है उसे ठीक करना वरिष्ठ का काम है. इसलिए विभाग को काम करने दिया जाय. इस क्षेत्र में किसी प्रकार का घुसपैठ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 18 सालों तक भाजपा ने विभाग को लूट खंड बना रखा था अब लूटने वाले को चिन्हित किया जा रहा है. इसलिए कामचोर और भ्रष्ट लोगों को संरक्षण देने वाले लोगों को भी चेता दे रहा हूं कि वैसे लोग अपनी करनी से बाज आये वर्ना उन लोगों के चेहरे से पर्दा हटाने में कोई कसर बाकी नहीं रखा जाएगा* *पदाधिकारी आते हैं और जाते हैं। इस मुद्दे पर किसी प्रकार के बहस की आवश्यकता नहीं है* *झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो जिम्मेवारी दी है. उसका संपादन सफलता पूर्वक हो रहा है. राज्य में महा गठबंधन की सरकार जनहित में अच्छा कदम उठा रहीं है तो कुछ नेताओं का आदत है किसी काम में भी टांग खींचने का,तो वैसे नेता चेत जाएं. झारखंड में अब हेमंत सरकार है. और’ हेमंत है तो हिम्मत है .’साथ ही हमने आदरणीय राहुल गांधी जी से ईमानदारी का पाठ पढ़ा है. इसलिए किसी कीमत पर झारखंड को अब लूटने नहीं देगें* *जनता के कामों को लेकर कुछ नेताओं का जमीर मर गया है उन्हें हर समय करप्शन नजर आता है. लेकिन एक बात सत्य है कि हाथी चले बाजार* *स्वस्थ्य विभाग का कार्य समर्पण भाव से हो रहा है .18 साल के भाजपा शासन में हुए कोताही को दुरुस्त करने में समय लगता है।इसके अलावा विभागीय पदाधिकारियों को हटाना और रखना यह विभाग की जिम्मेवारी है। कर्मी यदि अपना कर्तव्य समझेगा तो काम सुगमता पूर्वक होगी. इसी बात पर बल दिया जा रहा है* *स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में कुछ विशिष्ट बदलावों के मिशन पर काम हो रहा है।, जैसे कि बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, स्वस्थ व्यवस्था में नई तकनीक, सही डायग्नोस्टिक, सही इन्वेस्टिगेशन की तरह तरह के लैब के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण में सुधार करने की योजना है* *बाबूलाल और सरयू राय को मैं मेडिकल की नई व्यवस्था दिखाना चाहता हूं इसके लिए समय की आवश्यकता है. क्योंकि जादू की छड़ी किसी के पास नहीं होती* *बाबूलाल और सरयू राय आप दोनों उम्र दराज हो गए हैं इसलिए थोड़ा धैर्य रखिए. यदि धर्य नहीं है तो राजनीति से सन्यास ले लीजिए. झारखंड वासियों को गुमराह करने वाले बयान बाज़ी से परहेज कीजिए. वर्ना जनता आपको दण्डित करेगी*  

धनबाद के SNMMCH अस्पताल में बकाया वेतन की मांग को लेकर जीएनएम नर्सों ने किया कार्य बहिष्कार*

*धनबाद के SNMMCH अस्पताल में बकाया वेतन की मांग को लेकर जीएनएम नर्सों ने किया कार्य बहिष्कार* *धनबाद – शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जीएनएम नर्सों ने शुक्रवार की सुबह कार्य बहिष्कार कर दिया। जिससे अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई। जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।*

पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की – बोकारो इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने – अधिवक्ता रंजीत गिरी*

*पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की – बोकारो इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने – अधिवक्ता रंजीत गिरी* *ब *जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल 2025 को हुए जघन्य आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों और नागरिकों की जान गई और कई अन्य घायल हुए। यह कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य न केवल मानवता के खिलाफ एक अपराध है, बल्कि हमारे देश की एकता, अखंडता और शांति के मूल्यों पर भी सीधा हमला है।हम इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। यह हमला कश्मीर की मेहमाननवाजी और शांति की भावना को कमजोर करने का प्रयास है, जिसे हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे।इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार से इस हमले के दोषियों को त्वरित और कठोर न्याय के दायरे में लाने की मांग करते है। हम आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का समर्थन करते हैं और मांग करते हैं कि इस तरह के कृत्यों को अंजाम देने वालों को कठोरतम सजा दी जाए। साथ ही, हम सरकार से आतंकवाद विरोधी उपायों को और मजबूत करने, खुफिया तंत्र को सशक्त करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह करते हैं। अधिवक्ता अतुल कुमार ने कहा कि हम देश के सभी नागरिकों और कानूनी बिरादरी से अपील करते हैं कि वे इस दुख की घड़ी में एकजुट हों और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में सरकार का समर्थन करें। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स विधि के शासन को बनाए रखने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर बोकारो के अधिवक्ताओं ने मौन रख कर इस घटना की एक स्वर में नींद की। निंदा करने वाले में अधिवक्ता सोमनाथ शेखर, बासुदेव गोस्वामी, दीपक चटोपाध्याय, संजय सिंह, सुनील सिंह, नरेश महतो, चंदन कुमार, अशोक कुमार राय, नीतीश नंदी, निरोध प्रामाणिक, हरेंद्र महतो, अशोक महथा, संजय कुमार, दिलीप महतो, रंजन कुमार मिश्रा, फटीक चंद्र सिंह, संजय कुमार प्रसाद, राणा प्रताप शर्मा, हसनैन आलम, संजीत कुमार सिंह, वंशिका सहाय, दीपिका सिंह, राज श्री, दीप्ति सिंह, रामावती कुमारी, रीना कुमारी, सुमन वर्मा, बबीता कुमारी, विजय कुमार, ओम प्रकाश लाल, विकाश प्रजापति, अशोक महथा, संजीत महतो, समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद थे

भ्रष्टाचार के खिलाफ पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई*

*भ्रष्टाचार के खिलाफ पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई* *5000 रिश्वत लेते रोजगार सेवक हुआ गिरफ्तार* *गढ़वा / झारखंड* *गढ़वा जिला की गढ़वा प्रखंड अंतर्गत अंतर्गत कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक गुलजार अंसारी 5000 रिश्वत लेते रंग रंग के हाथ पलामू एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है*  

स्पेन दौरे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एफसी बार्सिलोना के साथ संभावित साझेदारी पर हुई चर्चा*

*स्पेन दौरे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एफसी बार्सिलोना के साथ संभावित साझेदारी पर हुई चर्चा*     *मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में स्पेन पहुंचे झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने निवेश और सहयोग को लेकर बैठकें और दौरे शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में मुख्यमंत्री सोरेन ने विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष एलेना फोर्ट से मुलाकात की और खेल क्षेत्र में संभावित साझेदारी को लेकर सार्थक चर्चा की।* *मुख्यमंत्री ने इस भेंट के संबंध में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष एलेना फोर्ट से मिलना और सार्थक चर्चा में शामिल होना सुखद रहा। झारखंड अपने युवाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम प्रतिभाओं को पोषित करने, प्रशिक्षण को बढ़ाने और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए इस साझेदारी में अपार संभावनाएं देखते हैं।* *एफसी बार्सिलोना के साथ हुई इस बातचीत में झारखंड की खेल प्रतिभाओं को निखारने, युवाओं को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देने और खेल के क्षेत्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से फोकस किया गया। मुख्यमंत्री ने इस संभावित साझेदारी को राज्य के खेल परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया और एफसी बार्सिलोना के सहयोग के प्रति आभार भी व्यक्त किया।* *