Bakwas News

झामुमो की ऐतिहासिक गोल्फ ग्राउंड में 53 वां स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , कल्पना सोरेन समेत जुटेंगे पार्टी के मंत्री ,सांसद और विधायक.

*झामुमो की ऐतिहासिक गोल्फ ग्राउंड में 53 वां स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , कल्पना सोरेन समेत जुटेंगे पार्टी के मंत्री ,सांसद और विधायक..शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुटे झामुमो कार्यकर्ता* *धनबाद :04 फरवरी को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में झामुमो का स्थापना दिवस समारोह होगी. इसको लेकर शहर से लेकर गांव तक चहल-पहल तेज है. शहर के चौक चौराहों से लेकर प्रखंड व गांवों को हरा रंग के झंडा से पाटा जा रहा है. झारखंड में भारी बहुमत से राज्य की सत्ता में वापसी से उत्साहित* *झारखंड मुक्ति मोर्चा का इतिहास* *आपको बता दे कि 04 फरवरी ,1973 को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में ही पहली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अपने दो अन्य साथी विनोद बिहारी महतो और कॉमरेड एक रॉय के साथ मिलकर किया था…तब ये पार्टी झारखंड निर्माण के लिए आंदोलन और संघर्ष कर रहीं थी…इस लंबे आंदोलन के कारण ही वनक्षेत्र , खनिज और आदिवासी हितों को ध्यान में रखते हुए पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेई की शासन काल में, 15 नवंबर वर्ष 2000 में बिहार से अलग कर झारखंड देश का 28 वां राज्य बना* *गोल्फ ग्राउंड में बनने लगा पंडाल, 50 हजार लोगों की होगी भीड़* *झामुमो इस वर्ष धनबाद में 53 वां स्थापना दिवस समारोह को यादगार बनाने में जुटी है. इसको लेकर जहां गोल्फ ग्राउंड में भव्य पंडाल और मंच तैयार किया जा रहा है वहीं झामुमो के बड़े नेता और पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाने में जुटे है…भीड़ जुटाने के लिए सभी को जिम्मेवारी दी गई है* *धनबाद के अलावा बोकारो और गिरिडीह से भी कार्यकर्ता पहुंचेंगे…समारोह के बहाने झामुमो यहां शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है* *मुख्य द्वार पर बड़ा से दुर्गा सोरेन की स्मृति में तोरणद्वार बनाया गया है. रणधीर वर्मा चौक से लेकर लुबी सर्कुलर रोड से पर बड़े बड़े बैनर लगाएं गए है ,वहीं गोल्फ ग्राउंड जाने वाले मार्ग पर दिवंगत नेता प्रभु महतो के नाम पर तोरणद्वार बनाया गया है. इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक पर कई नेताओं ने अपने बड़े-बड़े बैनर व होर्डिंग लगवा रखा है* *सीएम के अलावा कई दिग्गज होंगे शामिल* *झारखंड मुक्ति मोर्चा स्थापना दिवस पर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य रूप से शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के अलावा गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो, विधायक मथुरा महतो के अलावा कई सांसद और विधायक भी शामिल होंगे.ख़बर के अनुसार झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहने के कारण कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे* *दोपहर में शुरू होगा कार्यक्रम* *अब तक झामुमो का स्थापना दिवस का कार्यक्रम देर रात तक चलता था, लेकिन अब समय बदल गया है. टुंडी विधायक सह मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो की महिला नेत्री सह राज्यस्तरीय मीडिया पैनलिस्ट नीलम मिश्रा,झामुमो के जिला सचिव मन्नू आलम ने बताया कि इस बार कार्यक्रम अपराह्न एक बजे शुरू होगा. शाम 05 बजे पहले कार्यक्रम संपन्न हो जायेगा. टुंडी विधायक सह पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने बताया कि हमारी पार्टी नगर निकाय चुनाव कराने के पक्ष में है और सरकार जल्द चुनाव कराएगी*  

*झारखंड मुक्ति मोर्चा के 53 वें स्थापना दिवस पर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन होंगी पार्टी का नया चेहरा*     *झारखंड विधानसभा चुनाव में मिले भारी बहुमत से उत्साहित झामुमो अपना 53 वां स्थापना दिवस समारोह भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रहा है। कार्यक्रम में इस बार पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन की कमी खलेगी, क्योंकि स्वास्थ्य कारणों के चलते उनके कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद कम जताई जा रही है।* *वहीं इस बार नए चेहरे के रूप में झामुमो के मंच पर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन दिखेंगी।* *विधायक कल्पना सोरेन पहली बार झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचेंगी। चार फरवरी को झामुमो का स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। कोरोना काल के बाद से ही पार्टी ने कार्यक्रम को रात की जगह दिन में ही शिफ्ट कर दिया है। कार्यक्रम गोल्फ ग्राउंड में दोपहर दो बजे से शुरू हो जाएगा, जो शाम सात बजे तक समाप्त हो जाएगा। पहले रात आठ बजे से शुरू होकर देर रात तक कार्यक्रम चलता था।* *इसमें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन समेत सभी मंत्रियों के पहुंचने की संभावना है। धनबाद झामुमो ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर आयोजन समिति का भी गठन कर दिया है। जिला सचिव मन्नू आलम ने बताया कि 25 हजार से अधिक लोग जुटेंगे। चार फरवरी 1973 को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में शिबू सोरेन, बिनोद बिहारी महतो और एके राय ने मिलकर झामुमो की स्थापना की थी। वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ वर्षों बाद बिनोद बिहारी महतो और एके राय ने अपनी अलग राह बना ली।* *स्थापना के बाद से हर साल झामुमो धनबाद में अपना स्थापना दिवस समारोह मनाता है। कभी बैलगाड़ी से यहां कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटता था समय के साथ कार्यकर्ता लग्जरी गाड़ियों से जुटने लगे हैं। झामुमो के कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र से अधिक लोग जुटते हैं, लेकिन इस बार महिलाओं को अधिक से अधिक जुटाने का लक्ष्य पार्टी के नेता कर रहे हैं।*  

13 वर्षों से फरार चल रहे वांछित नक्सली रामप्रवेश यादव गिरफ्तार

13 वर्षों से फरार चल रहे वांछित नक्सली रामप्रवेश यादव गिरफ्तार गया, आमस, एक संवाददाता गया की पुलिस ने कई कांडों के वांछित व फरार चल रहे नक्सली रामप्रवेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की यह बड़ी कामयाबी गया एसएसपी की अगुआई में सफलता हाथ लगी है। यहां इसकी जानकारी पुलिस अधिक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों को दी है। 1 फरवरी को रामप्रवेश यादव के मदनपुर होने की जैसे ही पुलिस को भनक लगी शेरघाटी एसएसपी शिवेंद्र सिंह की नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए निकल पड़े। बताया जाता है कि पुलिस पर नजर पड़ते ही रामप्रवेश भागने लगा। जिसे पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। 17 जून 2017 को आमस में जीटी रोड पर नक्सलियों द्वारा जलाये गए ट्रकों की घटना में रामप्रवेश यादव भी शामिल था। पूर्व में पकड़े गए घटना को अंजाम देने में शामिल अन्य नक्लियों ने भी रामप्रवेश यादव के संलिप्तता की स्वीकार की थी। हालांकि तब से यह फरार चल रहा था। वरीय पुलिस अधिक्षक गया के निर्देशानुसार नक्सलियों व आपराधियों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। रामप्रवेश औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के राजा बिगहा निवासी स्व. राजेश्वर यादव के पुत्र है। इसके विरूद्ध औरंगाबाद के रफीगंज, मदनपुर, सलैया, आमस समेत कई थानों में 17 सीएल व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट आदि के दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार रामप्रवेश यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तारी के लिए गठित की गई पुलिस की टीम में आमस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे।

2025 का बजट कमजोर और दिशाहीन, महंगाई बढ़ाने वाला – फुरकान अंसारी*

*2025 का बजट कमजोर और दिशाहीन, महंगाई बढ़ाने वाला – फुरकान अंसारी* *झारखंड* *कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने 2025 के बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह बजट मोदी सरकार के पिछले 11 वर्षों में सबसे कमजोर साबित हुआ है। अंसारी के अनुसार, बजट में पिछड़े वर्गों, विद्यार्थियों और मध्यम वर्ग के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार ने केवल चुनिंदा वर्गों के हितों को प्राथमिकता दी है।* *उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस बजट के माध्यम से एक विफल नेता के रूप में सामने आए हैं। अंसारी का मानना है कि इस बजट से महंगाई में और वृद्धि होगी, जिससे आम जनता का जीवन और कठिन हो जाएगा। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह बजट आम लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए केवल विशेष हितों की पूर्ति के लिए तैयार किया गया है।* *अंसारी ने बजट में मध्यम वर्ग के लिए आयकर में कटौती के बावजूद, इसे अपर्याप्त बताते हुए कहा कि इससे वास्तविकता में मध्यम वर्ग को कोई खास राहत नहीं मिलेगी। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह आम जनता की समस्याओं को समझे और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए।*

गिरिडीह वन विभाग की जमीन पर बन रहे मकान को किया ध्वस्त*

*गिरिडीह वन विभाग की जमीन पर बन रहे मकान को किया ध्वस्त*   *गांडेय प्रखंड की बंकीकला पंचायत के करमैय गांव में वन विभाग की जमीन का अतिक्रमण कर मकान का निर्माण किया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद वन विभाग द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई की गई. प्रभारी वन पाल दिवाकर तांती के नेतृत्व में पूरे लाव-लश्कर के साथ उक्त स्थल पर पहुंची टीम ने जेसीबी लगाकर मकान को ध्वस्त करवा दिया.वन भूमि पर यह मकान गांव के नसरूद्दीन अंसारी, ईशाक अंसारी, इब्राहिम अंसारी द्वारा बनाया जा रहा था. टीम में वनरक्षी रंजन कुमार शर्मा, दाउद आलम, विनोद कुमार, पप्पू कुमार शर्मा, सुरुचि कुमारी व विभाग के अन्य कर्मी शामिल थे*

बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता , पुलिस और नक्सलियों के हुए मुठभेड़ के , नक्सलियों के एक-47 हथियार हुए बरामद*

*बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता , पुलिस और नक्सलियों के हुए मुठभेड़ के , नक्सलियों के एक-47 हथियार हुए बरामद*       *बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीययारी ने दी जानकारी* *बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में 22 जनवरी नक्सली पुलिस एनकाउंटर में नक्सलियों के द्वारा हथियार को छुपा कर रखा गया था उसे बोकारो पुलिस ने हथियार को बरामद करते हुए नक्सलियों के काफी सामान भी बरामद किए गए* *बरामद समान में एक-47 दो मैगजीन एक-47 का , एक-47 का जिंदा गोली 90 राउंड , मैगजीन पाउच एक पीस काले रंग का नक्सली वर्दी शर्ट पैंट काला रंग का एक बेल्ट , 15 सौ रुपए , 4 बोतल पेट्रोल बम एवं विस्फोटक पदार्थ को विस्फोट कर अवशेष जप्त किया गया एवं नक्सलियों के इत्यादि समान भी बरामद किए गए* *इस अभियान में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट बी एन सिंह , एसी ओम कुमार एवं एन पी सिंह 2आईसी सीआरपीएफ 26 बटालियन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह बेरमो थाना, अनिल लिंडा थाना प्रभारी पेक नारायणपुर थाना , अमित कुमार सोनी थाना प्रभारी नवाडीह थाना , झारखंड जगुवार AG 41 एवं जिला सशस्त्र बल शामिल रहे*  

बोकारो में देह व्यापार Prostitution का धंधा जोरों पर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े गंभीर और चौंकाने वाले , युवाओं का जीवन खतरे में*

*बोकारो में देह व्यापार Prostitution का धंधा जोरों पर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े गंभीर और चौंकाने वाले , युवाओं का जीवन खतरे में*   *बोकारो स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं स्थिति गंभीर और चौंकाने वाले , युवाओं के जीवन पर मंडरा रहा है खतरा* *बोकारो स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर जफरुल्लाह ने बताया* *बोकारो स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक 100 एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या बताई जा रही हैं जो गंभीर स्थिति को दर्शा रही है बोकारो जिले के शहरी क्षेत्र को।* *बताते चलें कि बोकारो स्टील सिटी के खाली पड़े आवासों में अवैध कब्जे एवं फ्लैटों में वेश्यावृत्ति Prostitution के मामले बढ़ रहे हैं जहां युवाओं का जीवन खतरों में घिरता जा रहा है* *स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 800 से ज्यादा एचआईवी पॉजिटिव के मामले आए हुए हैं कहीं ना कहीं असुरक्षित और अनैतिक यौन संबंध इसके कारण बनते जा रहे हैं।* *बोकारो के शहरी क्षेत्र में देह व्यापार के मामले से यह संक्रमण ज्यादा होते जा रहे हैं वहीं शहरों में युवाओं और युवतियों में अप्रैल से लेकर जुलाई तक में ज्यादा मामले देखें जा रहे हैं* *वही अनैतिक देह व्यापार के कारण यह समस्या युवाओं के जीवन पर खतरा बनता जा रहा है समय रहते कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है जिला प्रशासन को* *2023 में 86 मामले से लेकर 2025 जनवरी तक 100 मामले सामने आए हैं कुल मिलाकर 1.68% की बढ़ोतरी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कही जा रही है लेकिन ज्वलंत सवाल यह है इस समाज का इस जिले में एचआईवी के परोक्ष मामले हैं लेकिन जो अपरोक्ष मामले हैं कहीं ना कहीं वह बहुत ही गंभीर है इसका संक्रमण कहीं ना कहीं फैल रहा है तेजी से जो गंभीर और चौंकाने वाले हैं* *बताते चलें कि इस गंभीर समस्या को जिला प्रशासन के सामने मीडिया संवाद में भारती न्यूज़ नेटवर्क क्राइम आज तक एवं स्कैनर मीडिया के प्रधान संपादक कौस्तुभ कुमार मलयज ने प्रमुखता से उठाया ताकि इस तरह के अनैतिक कार्यों पर जिला प्रशासन कठोर कार्रवाई कर अंकुश लगाकर युवाओं के जीवन को सुरक्षित करना चाहिए* *जिले में परिवहन पदाधिकारी की बड़ी जिम्मेदारी बनती है की चेक नाका पोस्ट पर आने जाने वाले ट्रक और बड़ी गाड़ियों के ड्राइवर की एचआईवी जांच करना बहुत जरूरी जिससे यह मालूम किया जा सके कि संक्रमण कितना फैला रहा है*  

विकसित भारत का निंव मजबूत करेगा 2024 -26 का बजट इंजीनियर संजय शर्माट

**विकसित भारत की नींव मजबूत करेगा 2024-26 का बजट** इंजीनियर संजय शर्मा  अंजनी कुमार अरवल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-26 के लिए मोदी सरकार का आठवां बजट पेश किया। बजट पेश करने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगा। बजट पास होने के बाद भाजपा के पूर्व प्रमुख नेता इंजीनियर संजय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी देता है। संजय शर्मा ने वित्त मंत्री और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सरकार बड़े लक्ष्य तय करती है, उन्हें प्राप्त करती है और फिर उससे भी बड़े लक्ष्य तय करती है। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट को आम नागरिकों के लिए बड़ा कदम बताया। उनका कहना है कि टैक्स में छूट से आम लोगों को अपने विकास के लिए पैसा खर्च करने में मदद मिलेगी। उन्होंने किसानों के लिए बजट में अप्रत्याशित रकम की वृद्धि को मोदी सरकार की “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” की सोच का प्रतीक बताया। बजट को अमृत काल बजट और सप्तऋषि थीम पर आधारित बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट नए भारत की नींव रखेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश इस बजट को देश के 140 करोड़ नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने वाला बताया गया। महिलाओं, युवाओं के सशक्तिकरण और पर्यटन जैसे क्षेत्रों पर भी इसमें ध्यान दिया गया है। इसे देश के भविष्य के निर्माण का बजट कहा गया। संजय शर्मा ने इसे समावेशी और नवोन्मेषी बजट बताते हुए कहा कि इसमें निरंतरता का विश्वास है। उन्होंने कहा कि यह बजट युवा, गरीब, महिला और किसान जैसे चार स्तंभों को सशक्त करेगा। भारत को विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में यह बजट अहम भूमिका निभाएगा।

बेटियां सांस्कृतिक पहचान है इन्हें समृद्ध करना हमारा उत्तरदायित्व है – बीड़ीओ मनोज कुमार

बेटियां सांस्कृतिक पहचान है इन्हें समृद्ध करना हमारा उत्तरदायित्व है – वीडिओ मनोज कुमार जहां होगा बेटियोंका अंजनी कुमार अरवल अरवल जिले के बाल विकास परियोजना कार्यालय कलेर के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या जन्मोत्सव अभियान के तहत कलेर प्रखंड के टेरी गांव में कार्यक्रम का आयोजन के माध्यम से लोगों बताया गया की बेटियां बेटों से कम नहीं है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम बेटियों के प्रति समर्पित है। जिसका उद्देश्य है समाज में परिवर्तन लाना एवं लिंगानुपात में सुधार करते हुए बालिकाओं के अस्तित्व की संरक्षण को सुनिश्चित करना है। तथा उसके सशक्तिकरण पर बल देते हुए बेटियों को बेटा सामान अधिकार देना है। और उसे संरक्षित कर शिक्षित करते हुए समाज में समानता लाना है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच नहीं रखते हैं इसलिए उन्हें भी अपने बेटा के समान सभी तरह की सुख सुविधाओं एवं पढ़ने लिखने की सुविधा मुहैया कराया जाए। हमारी बेटियां सांस्कृतिक पहचान है यदि वह पढ़ लिख जाती है तो समाज में परिवर्तन आना निश्चित है। उन्होंने कहा कि रूढ़िवादिता एवं मानसिकता को बदलना होगा तभी हमारा राष्ट्र विकसित कर सकेगा। इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां अपने हर क्षेत्र में सफलता की अनेक कृतिमान बना रही है उन्होंने कहा कि बेटियां महान है। हम धन के लिए लक्ष्मी ,विद्या के लिए सरस्वती, शक्ति के दुर्गा की उपासना करते हैं ।धर्मशास्त्र में भी बेटियों को महान बताया गया है ।बेटियां समाज की धुरी है इनके बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती बेटियां बचपन से ही बेटों से अधिक जिम्मेवार व संवेदनशील है यह घर में माता-पिता का हाथ बंटाती है साथ ही अपने छोटे भाई ,बहनों की देखभाल भी करती है ।उन्होंने कहा कि यदि परिवार में मुसीबत भी आ जाए तो जननी बनकर सबका पालन पोषण एवं संरक्षण करती है । इस अवसर पर बेटियों की अस्मिता एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए जागरूकता रैली का भी आयोजन किया । मौके पर नारायण युवा कला जत्था मसौढ़ी के कलाकारों ने एक से एक पारंपरिक एवं सामाजिक गीत गाकर बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच उत्पन्न करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। जिसमें मुख्य रूप से कला जत्था के निर्देशक गौतम कुमार के नेतृत्व में ममता कुमारी, गौतमी कुमारी ,नंदकिशोर कुमार के अलावे दर्जनों कलाकार समग्र जनता को अपने संगीत के माध्यम से बेटियों पर हो रहे अत्याचार को रेखांकित किया। जिसे सुनकर उपस्थित लोग भावुक हो गये। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय पोषण मिशन समन्वयक सूरज कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रेमकांत कुमार सुशील कुमार पूरुचरण कुमार, सुशील कुमार पंचायत सेवक सुरेंद्र चौधरी, के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं बच्चियां सहित अन्य लोगों उपस्थित थे ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कलेर के टेरी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन। जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

बेटियां सांस्कृतिक पहचान है इन्हें समृद्ध करना हमारा उत्तरदायित्व है वीडियो मनोज कुमार जहां होगा बेटियों का सम्मान वही देश होगा महान अंजनी कुमार अरवल विकास परियोजना कार्यालय कलेर के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या जन्मोत्सव अभियान के तहत अरवल जिले के टेरी गांव में कार्यक्रम का आयोजन के माध्यम से लोगों बताया गया की बेटियां बेटों से कम नहीं है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम बेटियों के प्रति समर्पित है। जिसका उद्देश्य है समाज में परिवर्तन लाना एवं लिंगानुपात में सुधार करते हुए बालिकाओं के अस्तित्व की संरक्षण को सुनिश्चित करना है। तथा उसके सशक्तिकरण पर बल देते हुए बेटियों को बेटा सामान अधिकार देना है। और उसे संरक्षित कर शिक्षित करते हुए समाज में समानता लाना है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच नहीं रखते हैं इसलिए उन्हें भी अपने बेटा के समान सभी तरह की सुख सुविधाओं एवं पढ़ने लिखने की सुविधा मुहैया कराया जाए। हमारी बेटियां सांस्कृतिक पहचान है यदि वह पढ़ लिख जाती है तो समाज में परिवर्तन आना निश्चित है। उन्होंने कहा कि रूढ़िवादिता एवं मानसिकता को बदलना होगा तभी हमारा राष्ट्र विकसित कर सकेगा। इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां अपने हर क्षेत्र में सफलता की अनेक कृतिमान बना रही है उन्होंने कहा कि बेटियां महान है। हम धन के लिए लक्ष्मी ,विद्या के लिए सरस्वती, शक्ति के दुर्गा की उपासना करते हैं ।धर्मशास्त्र में भी बेटियों को महान बताया गया है ।बेटियां समाज की धुरी है इनके बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती बेटियां बचपन से ही बेटों से अधिक जिम्मेवार व संवेदनशील है यह घर में माता-पिता का हाथ बंटाती है साथ ही अपने छोटे भाई ,बहनों की देखभाल भी करती है ।उन्होंने कहा कि यदि परिवार में मुसीबत भी आ जाए तो जननी बनकर सबका पालन पोषण एवं संरक्षण करती है । इस अवसर पर बेटियों की अस्मिता एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए जागरूकता रैली का भी आयोजन किया । मौके पर नारायण युवा कला जत्था मसौढ़ी के कलाकारों ने एक से एक पारंपरिक एवं सामाजिक गीत गाकर बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच उत्पन्न करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। जिसमें मुख्य रूप से कला जत्था के निर्देशक गौतम कुमार के नेतृत्व में ममता कुमारी, गौतमी कुमारी ,नंदकिशोर कुमार के अलावे दर्जनों कलाकार समग्र जनता को अपने संगीत के माध्यम से बेटियों पर हो रहे अत्याचार को रेखांकित किया। जिसे सुनकर उपस्थित लोग भावुक हो गये। इस कार्यक्रम में एनएनएम समन्वयक सूरज कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रेमकांत कुमार सुशील कुमार पूरुचरण कुमार, सुशील कुमार पंचायत सेवक सुरेंद्र चौधरी, के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं बच्चियां सहित अन्य लोगों उपस्थित थे ।