*झामुमो की ऐतिहासिक गोल्फ ग्राउंड में 53 वां स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , कल्पना सोरेन समेत जुटेंगे पार्टी के मंत्री ,सांसद और विधायक..शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुटे झामुमो कार्यकर्ता*
*धनबाद :04 फरवरी को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में झामुमो का स्थापना दिवस समारोह होगी. इसको लेकर शहर से लेकर गांव तक चहल-पहल तेज है. शहर के चौक चौराहों से लेकर प्रखंड व गांवों को हरा रंग के झंडा से पाटा जा रहा है. झारखंड में भारी बहुमत से राज्य की सत्ता में वापसी से उत्साहित*
*झारखंड मुक्ति मोर्चा का इतिहास*
*आपको बता दे कि 04 फरवरी ,1973 को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में ही पहली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अपने दो अन्य साथी विनोद बिहारी महतो और कॉमरेड एक रॉय के साथ मिलकर किया था…तब ये पार्टी झारखंड निर्माण के लिए आंदोलन और संघर्ष कर रहीं थी…इस लंबे आंदोलन के कारण ही वनक्षेत्र , खनिज और आदिवासी हितों को ध्यान में रखते हुए पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेई की शासन काल में, 15 नवंबर वर्ष 2000 में बिहार से अलग कर झारखंड देश का 28 वां राज्य बना*
*गोल्फ ग्राउंड में बनने लगा पंडाल, 50 हजार लोगों की होगी भीड़*
*झामुमो इस वर्ष धनबाद में 53 वां स्थापना दिवस समारोह को यादगार बनाने में जुटी है. इसको लेकर जहां गोल्फ ग्राउंड में भव्य पंडाल और मंच तैयार किया जा रहा है वहीं झामुमो के बड़े नेता और पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाने में जुटे है…भीड़ जुटाने के लिए सभी को जिम्मेवारी दी गई है*
*धनबाद के अलावा बोकारो और गिरिडीह से भी कार्यकर्ता पहुंचेंगे…समारोह के बहाने झामुमो यहां शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है*
*मुख्य द्वार पर बड़ा से दुर्गा सोरेन की स्मृति में तोरणद्वार बनाया गया है. रणधीर वर्मा चौक से लेकर लुबी सर्कुलर रोड से पर बड़े बड़े बैनर लगाएं गए है ,वहीं गोल्फ ग्राउंड जाने वाले मार्ग पर दिवंगत नेता प्रभु महतो के नाम पर तोरणद्वार बनाया गया है. इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक पर कई नेताओं ने अपने बड़े-बड़े बैनर व होर्डिंग लगवा रखा है*
*सीएम के अलावा कई दिग्गज होंगे शामिल*
*झारखंड मुक्ति मोर्चा स्थापना दिवस पर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य रूप से शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के अलावा गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो, विधायक मथुरा महतो के अलावा कई सांसद और विधायक भी शामिल होंगे.ख़बर के अनुसार झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहने के कारण कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे*
*दोपहर में शुरू होगा कार्यक्रम*
*अब तक झामुमो का स्थापना दिवस का कार्यक्रम देर रात तक चलता था, लेकिन अब समय बदल गया है. टुंडी विधायक सह मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो की महिला नेत्री सह राज्यस्तरीय मीडिया पैनलिस्ट नीलम मिश्रा,झामुमो के जिला सचिव मन्नू आलम ने बताया कि इस बार कार्यक्रम अपराह्न एक बजे शुरू होगा. शाम 05 बजे पहले कार्यक्रम संपन्न हो जायेगा. टुंडी विधायक सह पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने बताया कि हमारी पार्टी नगर निकाय चुनाव कराने के पक्ष में है और सरकार जल्द चुनाव कराएगी*