*बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता , पुलिस और नक्सलियों के हुए मुठभेड़ के , नक्सलियों के एक-47 हथियार हुए बरामद*
*बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीययारी ने दी जानकारी*
*बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में 22 जनवरी नक्सली पुलिस एनकाउंटर में नक्सलियों के द्वारा हथियार को छुपा कर रखा गया था उसे बोकारो पुलिस ने हथियार को बरामद करते हुए नक्सलियों के काफी सामान भी बरामद किए गए*
*बरामद समान में एक-47 दो मैगजीन एक-47 का , एक-47 का जिंदा गोली 90 राउंड , मैगजीन पाउच एक पीस काले रंग का नक्सली वर्दी शर्ट पैंट काला रंग का एक बेल्ट , 15 सौ रुपए , 4 बोतल पेट्रोल बम एवं विस्फोटक पदार्थ को विस्फोट कर अवशेष जप्त किया गया एवं नक्सलियों के इत्यादि समान भी बरामद किए गए*
*इस अभियान में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट बी एन सिंह , एसी ओम कुमार एवं एन पी सिंह 2आईसी सीआरपीएफ 26 बटालियन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह बेरमो थाना, अनिल लिंडा थाना प्रभारी पेक नारायणपुर थाना , अमित कुमार सोनी थाना प्रभारी नवाडीह थाना , झारखंड जगुवार AG 41 एवं जिला सशस्त्र बल शामिल रहे*