Bakwas News

गिरिडीह वन विभाग की जमीन पर बन रहे मकान को किया ध्वस्त*

*गिरिडीह वन विभाग की जमीन पर बन रहे मकान को किया ध्वस्त*

 

*गांडेय प्रखंड की बंकीकला पंचायत के करमैय गांव में वन विभाग की जमीन का अतिक्रमण कर मकान का निर्माण किया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद वन विभाग द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई की गई. प्रभारी वन पाल दिवाकर तांती के नेतृत्व में पूरे लाव-लश्कर के साथ उक्त स्थल पर पहुंची टीम ने जेसीबी लगाकर मकान को ध्वस्त करवा दिया.वन भूमि पर यह मकान गांव के नसरूद्दीन अंसारी, ईशाक अंसारी, इब्राहिम अंसारी द्वारा बनाया जा रहा था. टीम में वनरक्षी रंजन कुमार शर्मा, दाउद आलम, विनोद कुमार, पप्पू कुमार शर्मा, सुरुचि कुमारी व विभाग के अन्य कर्मी शामिल थे*

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment