Bakwas News

RPF Rafiganj confiscated unclaimed English liquor worth lakhs of rupees

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखण्ड के रफीगंज आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में टीम रेलवे से विष्फोटक, ज्वलनशील, प्रतिबंधित एव्ं नशीले पदार्थों का परिवहन रोकने हेतु छापामारी अभियान चलाया।गाड़ी संख्या 12398  डाउन के रफीगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 03 पर नियमित ठहराव के बाद सुरक्षित पास करने के बाद रफीगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 03 के पूर्वी छोर पर बन रहे नये फुट ओवर ब्रिज के नीचे लावरिश् हालत में गयारह की संख्या में ट्रॉली बैग, पिठु बैग एवं थैले रखा हुआ मिला जिसे मौके पर चेक करने पर विभिन्न ब्रांड के कुल 689 बोतल उत्तर प्रदेश निर्मित अँग्रेजी शराब कुल 147.750 लीटर जिसका कीमत 168950/- रुपया का वरामद किया गया। सभी अँग्रेजी शराब को आरपीएफ रफीगंज द्वारा जप्त करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए राजकीय रेल पुलिस सोननगर को सुपुर्द कर दिया गया जहाँ मुदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही हैं।इस अभियान में उप निरीक्षक इंदल कुमार मंडल,सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ओझा, प्रधान आरक्षी प्रमोद कुमार एव्ं आरक्षी योगेंद्र राम शामिल रहे।

Married woman absconded leaving behind two children, woman’s father lodged an FIR

औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखण्ड के एक गांव में दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग महिला को फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। फरार महिला के52 वर्षीय पिता ने  रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें उल्लेख किया है कि 27 वर्षीय मेरी पुत्री का 2017 में झारखंड में शादी हुई है। मेरी पुत्री अपने दो बच्चों के साथ विगत तीन माह से मेरे घर में रह रही थी। कुछ दिनों से मेरे घर के मोबाइल नंबर से वह किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत करती थी। अचानक मेरी पुत्री दोनों बच्चों को छोड़कर 18 नवंबर 2024 की अपराह फरार हो गई है।मुझे आशंका है कि गया जिला के गुरुआ थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवास धर्मेंद्र यादव ही मेरी बेटी को लोभ लालच देकर भगा ले गया है।  पूर्व में भी मेरी बेटी से बात करता था।थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

यदुविगहा में पांच घर पर कोर्ट के निर्देशानुसार इस्तिहार चस्पाया

औरंगाबाद के पौथु पुलिस ने यदुविगहा में पांच घर पर कोर्ट के निर्देशानुसार इस्तिहार चस्पाया गया। पुअनि धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ गांव में पहुंचे और राजेश्वर यादव, राकेश उर्फ पिंटू, कलावती देवी, गायत्री देवी एवं अखिलेश यादव के घर पर इस्तिहार चस्पाया।इस संबंध में थानाध्यक्ष आकाश राज ने बताया कि मारपीट मामले में पौथु थाना कांड संख्या44/21 दर्ज है।इस मामले में उक्त सभी फरार चल रहे हैं।कोर्ट के निर्देशानुसार इनके घर पर इस्तिहार चस्पाया गया।इस कारर्वाई के बाद अगर कोर्ट में पेश नहीं होते हैं। कोर्ट के निर्देशानुसार आगे कार्रवाई होगी

Rabi Mahabhiyan cum farmer training was organized in Rafiganj of Aurangabad district

औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड परिसर में रवि महाअभियान के तहत प्रखण्ड स्तरीय रबी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष शिव रंजन शर्मा एवं संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रेम रंजन ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अंचल अधिकारी भारतेंदु सिंह, उपरियोजना निदेशक शालिग्राम सिंह, कृषि वैज्ञानिक अनूप चौबे, मृदा वैज्ञानिक प्रतिमा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अंचल अधिकारी ने उपस्थित किसानों के बीच कहा कि वैज्ञानिक तरीके से अब खेती करने की आवश्यकता है । पारंपरिक तरीके से होने वाले खेती में उपज का दर कम हो रहा है।जिसके कारण वैज्ञानिकों के द्वारा विभिन्न प्रकार की फसलों की बीज की तैयारी व्यापक पैमाने पर की जा रही है। वहीं किस खेत में कैसा बीज लगेगा जिससे की उपज ज्यादा हो सके इसके लिए सरकार द्वारा पूरा पूरा प्रयास किया जा रहा है। प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों के बीच जागरूकता फैलाया जा रहा है ।ताकि यहां के किसान सुखी एवं समृद्ध हो सके।मृदा वैज्ञानिक प्रतिमा कुमारी द्वारा चना ,मशुर,खेसारी ,रवि फसल, दलहन एवं तिलहन फसल की उन्नत खेती के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। दलहन एवं तेलहन खेती के लिए जल वायु ,मिट्टी ,बोने का समय, बीज दर ,प्रजातियां ,बीजोपचार, खाद एवं उर्वरक सिंचाई, खरपतवार नियंत्रण ,चना में लगने वाले प्रमुख रोग, प्रबंधन ,सूत्रकृमि रोग ,चना में लगने वाले मुख्य कीट ,फली छेदक कीट, कटनी एवं भंडारण के बारे में विस्तारपूर्वक किसानों को बताया गया।वहीं रासायनिक खाद का उपयोग करने से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने किसान को सलाह दिया।वही जैविक एवं कंपोस्ट बनाने की प्रशिक्षण के लिए किसानों को उत्साहित किया।उपस्थित कृषकों ने वैज्ञानिकों से कई सवाल किये।जिसका जबाब देकर पदाधिकरियों ने संतुष्ट किया। कृषि समन्वयक राजेश कुमार, मनोज कुमार, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष सुबोध सिंह, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील वर्मा, किसान सचिदानन्द मिश्रा, भोला सिंह, सत्येंद्र सिंह, अरुण शर्मा, राजकमल कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार वर्मा मिथिलेश कुमार संजय कुमार अनिल कुमार सिंह पंचायत समिति उपेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Class 8 student was molested, beaten up when family objected

औरंगाबाद जिला के रफीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में वर्ग 8 की छात्रा के साथ कुछ युवकों द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले में छात्रा ने रफीगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि मेरे गांव से मध्य विद्यालय लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर है। विद्यालय से छुट्टी होने के बाद मैं अपना घर आ रही थी।कि रास्ता में मेरे गांव के ही तीन युवक अश्लील हरकत एवं छेड़खानी करने लगे। और गलत नियत से हमें पकड़ लिया। मेरे द्वारा हल्ला करने पर सभी तीनों भाग गए। मैं जाकर सारी बातें अपने दादा से कहा तो दादा उनके परिजनों से शिकायत लेकर पहुंचे। जैसे ही उनके दरवाजे पर उक्त बातें बताई उस घर के सभी सात सदस्य मिलकर दादाजी को मारपीट किया।और जान से मारने की नियत से गला दबाने लगे। अगल-बगल के लोग वहां आए जिससे मेरे दादाजी की जान बची। मेरे पिता रांची में रहकर मजदूरी करते हैं।इसी का फायदा उठाकर यह लोग बराबर मुझे छेड़छाड़ करते हैं। इन लोगों द्वारा की गई छेड़छाड़ के बारे में मैं अपने विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को भी शिकायत की है। तथा महिला थाना औरंगाबाद को भी बताए।परंतु इन लोगों के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर मैं न्याय एवं सुरक्षा हेतु यह आवेदन पत्र दे रही हूं।थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

Intensive vehicle checking campaign was conducted for the elections

औरंगाबाद जिला के रफीगंज पुलिस द्वारा पैक्स चुनाव एवं शांति व्यवस्था के लिए सभी चोक चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि अभी पैक्स चुनाव चल रहा है। जिसको लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए विभिन्न चौक चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग चलाया गया। और वाहन चालकों को हिदायत दिया गया कि हैलमेट, जूता पहन कर चले। और सभी कागजात अपने पास रखे। बाइक पर ट्रीपल लोडिंग न चले।और वाहन पर किसी भी तरह का नशीले चीजे एवं आपत्तिजनक सामग्री नही ढोये। उन्होने बताया वाहन चेकिंग अभियान हमेशा चलेगा। इसमे जवान सुबोध कुमार , संटू कुमार , सरवन कुमार, धनंजय कुमार, महिला सिपाही पायल कुमारी, गीता कुमारी शामिल हुए।

Surprise inspection of Aurangabad district Rafiganj CHC was done.

औरंगाबाद जिला के रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी इस्तेखार अहमद के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में रिसेप्शन, ओपीडी, लेबर रूम, लैब, दावा वितरण सहित अन्य चीजों का निरीक्षण की गई । इस निरीक्षण में संतुष्टि पाया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेशनुसार निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में सभी तरह से संतुष्टि पाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया के स्वास्थ्य केंद्र को औचक निरीक्षण में संतुष्टि पाया गया और सीएचसी के बाहर शुभम जाँच घर, साई अल्ट्रा साउंड, कुमार मेडिकल की जाँच वरीय पदाधिकारी के आदेश पर किया गया। जिसमे शुभम जांच घर एवं साइन अल्ट्रासाउंड दोनों बंद पाया गया। इसमें शामिल स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा सिन्हा, प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार उर्फ छोटे सिंह, बीसीएम सनी कुमार ,बीएमसी सुभाष कुमार ,अकाउंटेंट राजेश कुमार , रुपेश चौधरी, सुनील कुमार, एएनएम आशा सिन्हा,सुषमा बा ,प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी, वैजयंती माला, राधा कुमारी, लैब टेक्नीशियन रविंद्र कुमार, रंजीत कुमार, रिंकी कुमारी, नदीम अख्तर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।

Scrutiny of PACS nomination completed in Aurangabad Rafiganj, nomination of 8 executive members cancelled

औरंगाबाद जिला के रफीगंज पैक्स में नामांकन की संवीक्षा आज संपन्न हो गया।संवीक्षा के दौरान8कार्यकारिणी सदस्यों का नामांकन रद्द किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी उपेंद्र दास ने बताया कि पैक्स निर्वाचन हेतु अध्यक्ष पद के लिए कुल83 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।वहीं कार्यकारिणी पद के लिए 383 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया था।संवीक्षा के दौरान कार्यकारिणी सदस्य पद में 8 नामांकन रद्द किया गया है। जिसमें पौथु पैक्स से मनोरमा देवी को सक्षम प्राधिकार द्वारा डिफॉल्टर घोषित होने के कारण नामांकन रद्द किया गया।भदुकी कला पैक्स के गंगिया देवी को अति पिछड़ा के जगह पिछड़ा वर्ग में नामांकन दाखिल करने के कारण रद्द किया गया। वहीं अरथुआ पैक्स से गुलवसिया देवी, मंजु देवी, सीतवा देवी एवं ललिता देवी,चौबड़ा पैक्स से रामेश्वर दास भदवा पैक्स से नागमति देवी का नामांकन जाति प्रणाम पत्र संलग्न नहीं करने के कारण रद्द किया गया।अब रफीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के पैक्स में कुल375 कार्यकारिणी सदस्य चुनाव मैदान में हैं।बीडीओ ने बताया कि संवीक्षा का कार्य सम्पन्न हो गया है। 22नवंबर को नाम वापसी एवं अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन किया जायेगा।

बाल दिवस पर आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता

बाल दिवस पर आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता गाजियाबाद से वैशाली की खबर बाल दिवस के अवसर पर सविधन डेंटल स्क्वायर और ऑल इंडिया ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट्स एसोसिएशन (दिल्ली शाखा) के सहयोग से एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें कई दिव्यांग बच्चों की भागीदारी ने इसे और भी विशेष बना दिया। सविधन डेंटल स्क्वायर के निदेशक डॉ. मयंक शर्मा ने बच्चों में दंत स्वास्थ्य की देखभाल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे “लाफिंग गैस” के माध्यम से दर्दरहित डेंटिस्ट्री का उपयोग असहयोगी और दिव्यांग बच्चों के दंत उपचार में वरदान साबित हो रहा है। डॉ. शिवांगी जैन शर्मा ने अच्छे मौखिक स्वास्थ्य को बच्चों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए, बच्चों को नियमित रूप से दंत स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। ऑल इंडिया ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट्स एसोसिएशन (दिल्ली शाखा) के सह संयोजक डॉ. नीरज मिश्रा ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में दंत स्वास्थ्य की अनदेखी को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजनों से दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा मिलती है और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का मार्ग प्रशस्त होता है। यह आयोजन बच्चों की रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने का एक सफल प्रयास साबित हुआ।

A child got injured when the blade broke while cutting straw

औरंगाबाद जिला रफीगंज प्रखंड के कोना गांव निवासी पंकज सिंह के घर कुट्टी काट रहे भगत रिकासन के 16 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार को मशीन का ब्लड टूटने से आंख पर लगने से बुरी तरह घायल हो गया । घायल को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार हेतु गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया। परिजन ने बताया कि कुट्टी काटने के क्रम में मशीन का ब्लेड टूटने से चेहरे पर आ लगा। जिससे बुरी तरह घायल हो गया।