*सौर* *ऊर्जा* *से* *सिंचाई* *की* *नई* *पहल*: *पूर्व* *मंत्री* *बंधु* *तिर्की* *ने* *सौर* *ऊर्जा* *से* *सिंचाई* *का* *अवलोकन* *किया* *।*
मांडर प्रखंड के सोंसई आश्रम में पूर्व मंत्री और झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य श्री बंधु तिर्की ने सौर ऊर्जा से चलने वाले ट्रॉली बेस और 2 एचपी सोलर वाटर पंप का प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उनकी सिंचाई की जरूरतों को पूरा करना है।
श्री तिर्की ने कहा कि उनका ध्येय किसानों को ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा पहुंचाने का है। सोलर पैनल से तालाब, नदी, कुआं, डैम, तेल और बिजली के माध्यम से सिंचाई की जा सकती है, जिससे किसानों की मेहनत और लागत दोनों में कमी आएगी। पहले चरण में सोंसई, बुढ़ाखुखरा और बिसहाखटंगा गांवों में चार-चार सेट दिए जा रहे हैं, जिन्हें 10-10 किसानों की समितियों को सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इस तकनीक का अधिकतम उपयोग करें और खेती में आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि जमील आरीफ हसन मलिक, सेरोफीना मिंज, सरीता तिग्गा, रसीद अंसारी, मेरी उरांव, रिना उरांव, पिर्ति उरांव एवं ग्रामीण उपस्थित थे।