Bakwas News

कार एवं टेम्पु के भीषण टक्कर में आधा दर्जन लोग हुये घायल की

कार एवं टेम्पु के भीषण टक्कर में आधा दर्जन लोग हुये घायल की
गया पटना रोड एस एच 4पर लाट गांव के पास कार एवं बाईक के आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें चार लोगों की स्थिति गंभीर बताई गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि इस्लामपुर से हुलासगंज की ओर जा रहे कार एवं विपरीत दिशा से मुसाफिरों से भरे टेम्पु के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें कार सवार गणेश कुमार जो नालंदा जिले के बिहार शरीफ का रहने वाला है गंभीर रूप से घायल हो गया वंही टेम्पु सवार तीस बर्षीय अखलेश कुमार जो इस्लामपुर थाना के गणेशी बीघा,तीस बर्षीय किरण कुमारी इस्लामपुर थाना के संडा तथा खिजरसराय निवासी मानो देवी भी गंभीर रूप से धायल है। घटना स्थल पर  हुलास गंज थाना के एक सौ बारह की टीम पंहुच सभी गंभीर रूप से घायलों को हुलास गंज सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां सभी का ईलाज चल रहा है। हालांकि सभी घायलों के संबंध में बताया गया कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।

Anjani Kumar
Author: Anjani Kumar

Leave a Comment