जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह जिलाधिकारी ने अपने कक्ष में राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव के साथ किया बैठक। भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में निर्वाचक सूची को शुद्ध एवं अद्यतीकृत करने के उद्देश्य से 01जधवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को किया जाना है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप प्रकाशन की तिथि के 28 नवंबर 2024 तक निर्वाचक नामावली में परिवर्द्धन, विलोपन एवं संशोधन के लिए क्रमशः प्रारूप-6, प्रारूप 7 एवं प्रारूप 8 में आवेदन दिये जा सकते हैं। इस प्रकार प्राप्त आवेदनों के निष्पादनोंपरांत दिनांक 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी के साथ-साथ 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर को अर्हता तिथि के रूप में मान्यता दी गई है अर्थात यदि कोई व्यक्ति 01 अप्रैल को अथवा 01 जुलाई अथवा 01 अक्टूबर को 18 साल की उम्र पूरी कर लेता है तो वह भी प्रारूप-06 के माध्यम से परिवर्द्धन हेतु आवेदन दे सकेगा। दावा आपत्ति प्राप्त अवधि में निर्वाचक सूची में सभी व्यक्तियों का नाम जोड़ने, विस्थापित तथा मृत व्यक्तियों का विलोपन तथा अशुद्ध प्रविष्टियों के संशोधन हेतु दिनांक 02 नवंबर 2024, 03 नवंबर 2024, 23 नवंबर 2024 एवं 24 नवंबर 2024 को विशेष अभियान दिवस का संचालन किया जायेगा। जिसमें सभी बी०एल०ओ० उक्त निर्धारित तिथियों को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर कार्यालय अवधि में सभी आवश्यक प्रपत्रों के साथ उपस्थित रहेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व गतिविधि अंतर्गत मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के तहत 207-चेनारी विधानसभा में 03, 208 सासाराम में 02, 209-करगहर में 02 एवं 211-नोखा विधासभा में 03, कुल 10 नये मतदान केन्द्र बनाये गये है। इस प्रकार अब रोहतास जिला में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2354 से बढ़कर 2364 हो गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विधानसभावार मतदान केन्द्रों तथा मतदान केन्द्रस्तरीय पदाधिकारियों की अद्यतन सूची सभी राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष और सचिव को उपलब्ध करा दी गई है। वर्तमान में रोहतास जिला के सभी 07 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1179972 पुरुष निर्वाचन, 1082054 महिला निर्वाचक एवं 60 तृतीय लिंग (TG) निर्वाचक हैं। इस प्रकार रोहतास जिला का निर्वाचक सूची में लिंगानुपात 917 है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन को पारदर्शी, शुद्ध एवं सरल तरिके से संचालित करने सभी को भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ऑनलाईन प्रक्रिया अपनाने पर विशेष बल दिया गया है। कोई भी व्यक्ति Mobile Play Store से Voter Help Line App डाउनलोड करके तथा NVSP पर संगत प्रविष्टि करते हुए परिवर्द्धन, विलोपन एवं संशोधन, इपिक रिप्लेशमेंन्ट तथा PwD Marking कर सकता है। उक्त बैठक में आम आदमी पार्टी के अरूण केशरी, बहुजन समाज पार्टी के एस० अमीर एकबाल, भारतीय जनता पार्टी के अशोक साह, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट) के मो० सत्तार अंसारी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के कन्हैया सिंह, जनता दल यूनाईटेड के अजय कुमार सिंह, लोक जन शक्ति पार्टी के राकेश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के कुमार विजेता एवं कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) इत्यादि ने भाग लिया।