Bakwas News

विद्युत विभाग मे बाल श्रम के विरूद्ध शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के प्रांगण में गुरुवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने की। इस मौके पर अधिकारियों और कर्मियों ने बाल श्रम निषेध कानून का पालन करने का संकल्प लिया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों ने कहा कि विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून को मनाया जाने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। जिसका उद्देश्य बाल श्रम और इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। बाल श्रम वह कार्य है जो बच्चों को उनके बचपन से वंचित करता है व उन्हें खतरे में डालता है। उन्हें उनकी क्षमता तक पहुंचने से रोकता है। 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पूरे देश में मनाया जाता है। यह दिन बाल श्रम को समाप्त करने और बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से समर्पित है। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि बच्चों का जीवन काम के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा और समग्र विकास के लिए होना चाहिए। बाल श्रम में लिप्त बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है। ऐसे बच्चे स्वयं को अन्य बच्चों से हीन समझते हैं। जिससे उनका आत्मविश्वास टूटता है और उनका सुनहरा भविष्य श्रम के बोझ तले दब जाता है। विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ब्रवीम ने बताया कि बच्चों के बचपन की रक्षा करना और उन्हें सुरक्षित वातावरण देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बाल श्रम के विरुद्ध आवाज उठाएं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा में सहभागी बनें। बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी कराना कानूनी अपराध है। मौके पर कनीय अभियंता नवदीप गोयल सहित सभी प्रक्षेत्र के कनीय अभियंता, कई कर्मी उपस्थित थे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment