Bakwas News

बिक्रमगंज में 20 सूत्री कार्यालय का किया गया उद्घाटन

बिक्रमगंज प्रखंड कार्यालय बिक्रमगंज परिसर में निर्मित भवन दो मंजिलें पर प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जनता दल यू के प्रदेश में नेत्री अरुणा देवी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता सह 20 सूत्री सदस्य नवीन चंद्र शाह तथा मदन प्रसाद वैश्य सहित एनडीए के सभी दलों के प्रखंड अध्यक्ष ने सामूहिक रूप से फीता काट कर किया। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को कुर्सी के आसन पर विराजमान कराकर फूल माला से स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रखंड कार्यालय की मीटिंग हॉल में एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता धनंजय सिंह तथा संचालन संजय कुमार वर्मा ने किया। जिले की ओर से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत फूल माला एवं अंग वस्त्र से किया गया। सदस्यों के परिचय के उपरांत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने तन मन धन से सेवा करने का संकल्प लिया। मौके पर गौतम तिवारी, अरविंद भारतीय, सुनील सिंह, सूरज कुमार, मिंटू कुमार, डॉ सुरेश सिंह, डॉ गोरखनाथ गुप्ता, विजय कुमार चौधरी, बृज बिहारी सिंह, मोहम्मद इरशाद खां, बुटन प्रसाद, देवेंद्र पांडेय, राजू पांडेय, संकट सिंह, सुनील कुमार सिंह, चिंटू सिंह, मनीष कुमार, आलोक कुमार, रोहित कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment