Bakwas News

मनोज आईटीआई चोरी मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार, गया जेल

काराकाट थाना क्षेत्र के एक मनोज आईटीआई संस्थान से चोरी मामले में एक और चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले साल नगर काराकाट के सात वार्ड में स्थित मनोज आईटीआई में चोरो ने लाखों का सामान चोरी की थी। जिसमें उस समय ही त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर ली गई थी। वही उस मामलें के अप्राथमिकी अभियुक्त को सूचना के आधार पर नासरीगंज थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी धीरेंद्र सिंह के 19 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार को घर से गिरफ्तार कर लिया गया । और जांच उपरांत जेल भेज दिया गया।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment