Bakwas News

भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

काराकाट पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर करीब आठ किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीओ डॉ रितेश कुमार व थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार के नेतृत्व में गोडारी के समीप से की गई है। पकड़ा गया गांजा तस्कर गुप्तेश्वर प्रसाद जो नवादा बेन (भोजपुर) का रहने वाला है। वहीं प्रेसवार्ता में डीएसपी कुमार संजय ने जानकारी दी काराकाट पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति डेहरी से पटना जाने वाली बस में गांजा लेकर जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, एनएच 120 पर बहुआरा काली मंदिर के समीप सघन वाहन चेकिंग की गई। जैसे ही नासरीगंज की ओर से एक बस को रोका गया, एक व्यक्ति तेजी से गेट की ओर बढ़ने लगा, जिसे तुरंत पकड़ लिया गया। उस व्यक्ति का नाम गुप्तेश्वर प्रसाद, उम्र 58 वर्ष, पिता स्व. शिव कुमार प्रसाद, ग्राम नवादा बेन, थाना उदवंतनगर, जिला भोजपुर बताया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत तलाशी नियमों का पालन करते हुए, उसके पिठू बैग और झोले की तलाशी की गई। तलाशी में आठ बंडल गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 7.900 किग्रा था। साथ ही एक वीवो कंपनी का मोबाइल भी बरामद हुआ, जिसमें जिओ कंपनी का सिम मौजूद था। कहा कि गुप्तेश्वर प्रसाद का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें उदवंतनगर थाना काण्ड संख्या-140/23 शामिल है। इस कार्रवाई में काराकाट सीओ डॉ. रितेश कुमार के साथ शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार, पु.अ.नि रोहित कुमार, पु.अ.नि. संजय कुमार ठाकुर और अन्य अधिकारी शामिल थे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment