Bakwas News

मुहर्रम पर्व को लेकर बीडीओ ने की सद्भावना समिति की बैठक

  मुहर्रम पर्व को लेकर काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सद्भावना समिति की बैठक पंचायत धनहरा, अमौना, दनवार एवं जयश्री में किया गया। जिसमें मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की लोगों से अपील की गई बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रेणूका कुमारी, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देवाशिष सिंह, प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता) आलोक आनंद, धनहरा मुखिया कमला देवी, अमौना मुखिया प्रतिनिधि चिंटु सिंह, दनवार मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, पंचायत सचिव अविनाश कुमार, ऐनूल हक, रवि गुप्ता, पुनम कुमारी (विकास मित्र), ग्रामीण किताबूदिन, समशाद, मोहमुद्द अंसारी, अमजद, अयूब, छोटू सिंह, कुणाल, अशोक सिंह, मुन्ना अंसारी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

रघुनाथपुर बाल से 5 हजार लीटर महुआ पास शराब नष्ट,6 भट्ठियां ध्वस्त

अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान तहत काराकाट थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर बाल में छापेमारी कर करीब पांच हजार लीटर महुआ पास शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया । इस दौरान अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त छह भट्ठियों एवं चूल्हों को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया । पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की,जिससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया । थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध शराब कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा । ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और लगातार छापेमारी की जा रही है । पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है और इससे क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है ।

नगर पंचायत काराकाट के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध लगाया अविश्वास प्रस्ताव

  नगर पंचायत काराकाट के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इस संबंध में 11 सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन नगर अध्यक्षा राधिका देवी को दिया है। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पर बहस कराने के लिए बैठक की तिथि निर्धारित करने का आदेश देने की मांग की गई है। दिये गए आवेदन में कहा गया है कि विभागिय दिशा-निर्देश के आलोक में साथ हीं बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव के आलोक में नगर पंचायत क्षेत्राअंतर्गत विकास कार्यों को गति देने के लिए जेम (Gem) के माध्यम से आवश्यक सामग्रियों के खरीदारी जिसमें जेसीबी मशीन, लोडर टिपर, टैक्टर आदि शामिल है का निणर्य लिया गया था। जिसके आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निविदा का प्रकाशन किया गया था। जिसके निविदा का अवधि अभी समाप्त भी नहीं हुई थी कि बिना किसी कारण के भवदिय द्वारा पत्रांक सं0 11/24 दिनांक 15.06.2024 को रोकलगाने के लिए पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया, जो कि पुर्वाग्रह से ग्रसित, नियम विरूध, अप्रासंगिक, अमार्यादित एवं संवेदक विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतित होता है। भवदीय द्वारा प्रत्रांक 63/25 दिनांक 31.05.2025 को संश्क्त स्थायी समिति की बैठक में पारित विकास योजनाओं को रोक लगाने के लिए पंजी में छेड़-छाड़ का आरोप लगया गया। भवदीय द्वारा प्रतित होता है कि चुनावी वर्ष में बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्य को प्रभावित करते हुए सरकार की छवी को धूमिल कर किसी विशेष पार्टी को लाभ पहुंचाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में भी इनके द्वारा कई योजनाओं पर रोक लगाया गया है। बोर्ड के कुल 12 सदस्यों में से 11 सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन की प्रतिलिपि कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत काराकाट, अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज, जिला पदाधिकारी रोहतास सासाराम, सचिव, नगर विकास एवं अवास विभाग को भी भेजा गया है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रमिकों को किया गया जागरूक

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत बिहार भवन एवं सह निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पटना के तत्वाधान में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी बाजार, बुढ़वल तथा बाराडीह में एकजुट पटना के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत श्रमिकों को जागरूक किया। श्रमिकों के निबंधन, नवीनीकरण तथा उनके हितार्थ बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देवाषिश कुमार ने बताया कि कर्मकार कल्याण बोर्ड के निर्देश पर एकजुट पटना के कलाकार गांव गांव जाकर श्रमिकों को जागरूक कर रहे है। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। नुक्कड़ नाटक में कलाकार टिपु पाण्डेय, दीनानाथ गोस्वामी, कुंदन महतो, रंजीत पासवान, श्यामाकांत पासवान, चांद खान, निशा कुमारी, पुष्पा कुमारी, शिवानी कुमारी ने अपने अभिनय के माध्यम से श्रमिकों को उनके विकास के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी।

सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म मुख्य पार्षद की पहल से नगर में फिर लौटी सफाई व्यवस्था की रफ्तार

नगर पंचायत काराकाट गोड़ारी में बीते दो दिनों से जारी सफाईकर्मियों की हड़ताल का बुधवार को समापन हो गया । हड़ताल के कारण नगर के सभी वार्डों में कचरे का अंबार लग गया था,जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । इस बीच नगर की मुख्य पार्षद राधिका कुमारी ने पहल करते हुए सफाईकर्मियों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना । वार्ता के बाद मुख्य पार्षद ने महंगाई को देखते हुए सफाईकर्मियों की दैनिक मजदूरी में 25 रुपये की बढ़ोतरी का निर्णय लिया । इस सकारात्मक पहल से संतुष्ट होकर सफाईकर्मियों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी और बुधवार की सुबह से ही पूरे उत्साह के साथ सफाई अभियान में जुट गए । मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना भारती ने बताया कि नगर की स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता है और सफाईकर्मियों की मेहनत को पूरा सम्मान दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि जनहित में सभी पक्षों के सहयोग से ही नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है ।नगरवासियों ने भी हड़ताल समाप्त होने पर राहत की सांस ली और मुख्य पार्षद के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की । अब उम्मीद की जा रही है कि नगर की सफाई व्यवस्था जल्द ही पूरी तरह पटरी पर लौट आएगी ।

निगरानी टीम के हत्थे चढ़ा बीईओ बिक्रमगंज और लेखा सहायक

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के टीम बुधवार को सुबह 11:30 बजे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय   बिक्रमगंज  पहुंच कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिक्रमगंज सुधीर कांत शर्मा को एक शिक्षक से 7 हजार 600 रुपया तथा उनके कार्यालय के लेखा सहायक सुभाष कुमार को 7 हजार रुपया घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार अधिकारी और कर्मी को अपने साथ पटना ले गई है।

एसडीएम ने अवैध खनन को लेकर की कार्रवाई, जेसीबी किया जब्त, मालिक और चालक गिरफ्तार

सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नोनहर गांव के आहर में अवैध मिट्टी खनन करते सोमवार को एसडीएम बिक्रमगंज प्रभात कुमार ने एक जेसीबी जब्त कर लिया तथा जेसीबी चालक सुशील कुमार और मालिक अरूण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, बिक्रमगंल प्रभात कुमार ने बताया कि दूरभाष से सूचना मिली की नोनहर पंचायत के नोनहर गाँव में सरकारी आहार से JCB के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी की कटाई हो रही है जिसकी ढुलाई 6-7 ट्रैक्टर द्वारा किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में स्थल पर पहुँचे तो पाया की प्रशासन की गाड़ी को देखकर चार ट्रैकर तथा JCB आहर से निकाल कर भागने लगा। चारों ट्रैक्टर खेत में भागने में सफल रहा, परंतु JCB का पीछा करके पकड़ा गया। तत्‌पश्चात् JCB को पकड़ कर राजस्व अधिकारी, बिक्रमगंज को सौप दिया। इस क्रम में अरूण कुमार पिता स्व. रामसागर सिंह JCB को छोड़ने का दबाव बनाने लगा। उस पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मौके पर हीं चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष सूर्यपुरा मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में खनन विभाग के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों लोगों को जेल भेज दिया गया।

आँधी के साथ हुई झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में  तेज आँधी के साथ हुई झमाझम बारिश से लोगों को जहाँ राहत मिली है, वहीं कई बिजली के पोल और तार टूट गए तथा पेड़ ध्वस्त हो गए है। मंगलवार को दोपहर 2 बजे से बारिश शुरू हुई जो शाम 4 बजे तक जारी रहा। बिते एक सप्ताह से भीषण गर्मी से परेशान को इस बारिश ने राहत दिलाई है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मानसून के आगमन हो गई है। 19 जून तक बारिश होने का अनुमान है। बारिश के साथ आँधी भी आ सकती है। 20 जून के बाद बारिश हल्की पड़ जाएगी। उधर तेज आँधी के कारण इलाके में कई बिजली के पोल और तार टूट गए है। जिससे मंगलवार दोपहर 2 बजे से हीं विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। बिक्रमगंज नटवार पथ पर कई पेड़ के ध्वस्त होने से आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय लोगों के प्रयास से घंटों बाद आवागमन बहाल हो सका।

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के 37111 उपभोक्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को अपनाया

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज अंतर्गत पड़ने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रों मे 15311 व शहरी क्षेत्रों में 21800 अर्थात कुल 37111 से ज्यादा उपभोक्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को अपना लिया है। विद्युत सहायक अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के अधीन सभी प्रक्षेत्रों ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की जिम्मेदारी इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एवं शहरी क्षेत्रों मे ईडीएफ इंटरनेशनल कंपनी को दी गई है। उक्त एजेंसी के द्वारा विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के ग्रामीण क्षेत्रों मे 15311, बिक्रमगंज शहरी क्षेत्रों मे 21800 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। विद्युत विभाग की ओर से घर घर जाकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे बताए जाने के साथ नुक्कड़ नाटक और ऑडियो रीले के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को जागरुक किया जा रहा है। मीटर अधिष्ठापन के दौरान लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए बिहार ऊर्जा स्मार्ट मीटर एप एवं शहरी उपभोक्ताओं के लिए बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप्प का इस्तेमाल कर वह किस तरह बिजली ऑफिस के चक्कर लगाने से बच सकते हैं। इस एप के माध्यम से उपभोक्ता अपने हर दिन के बिजली उपयोग की पूरी जानकारी ले सकते हैं। आपने कितने रुपए का रिचार्ज करवाया और कितने रुपए का बैलेंस बचा हुआ है इसकी जानकारी भी आप एप के माध्यम से ले सकते हैं। बिजली से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या का समाधान इसी एप के माध्यम से हो जाता है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि मीटर में एक पुश बटन लगा हुआ है, जिसका इस्तेमाल आप हर महीने में एक बार कर सकते हैं। जैसे कि आप नियमित रूप से मीटर रिचार्ज करते हैं लेकिन कभी ऐसा हुआ कि बार-बार आ रहे अलर्ट मैसेज के बाद भी आप रिचार्ज करना भूल गए और आपके घर की बिजली चली गई, इसके बाद आप रिचार्ज करते हैं और बिजली तत्काल बहाल नहीं हुई तो आप मीटर पर लगे काले रंग के पुश बटन को 20 सेकंड तक दबाकर रखने से बिजली तत्काल बहाल हो जाएगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के जरिये बिजली बिल के लिए एकमुश्त जमा की जाने वाली राशि पर उन्हें ब्याज प्राप्त करने का भी अवसर प्राप्त हो रहा है और ब्याज दर बैंकों की ब्याज दर से कहीं ज्यादा है। 2000 रुपये से अधिक का रिचार्ज करने पर 6.75 प्रतिशत ब्याज दर प्राप्त होगा, इसी तरह तीन माह की खपत के बराबर एकमुश्त रिचार्ज करने पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा और छह माह की अवधि का एकमुश्त रिचार्ज करने पर 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

विमान क्रैश में पूर्व मुख्यमंत्री के निधन और भारी जनहानि पर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

काराकाट विधान सभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई बैठक में अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जी सहित विमान यात्रियों की जनहानि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रभु दिवंगत आत्माओं को शांति दे, शोक संतप्त परिवार को संबल व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। इसके लिए लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही विकास विश्वास और सेवा के 11 स्वर्णिम वर्ष विकसित भारत के शिल्पकार, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और समावेशी विकास को समर्पित 11 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण होने पर विधान सभा अंतर्गत सभी पंचायत में जन संवाद करने का निर्णय लिया गया।