Bakwas News

ब्राह्मण समाज सेवा संघ ने मानिक परासी में किया मातमपूर्सी

काराकाट प्रखंड के मानिक परासी ग्राम में सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद तिवारी के पिता हरेंद्र तिवारी का आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर ब्राह्मण समाज सेवा संघ शाहाबाद रोहतास के सदस्यों उनके घर मातमपुर्सी के लिए पहुचे। वहां पहुंचकर ग्रामीणों के साथ-साथ संगठन के लोगों ने 2 मिनट का मौन रख करके आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। ब्राह्मण समाज सेवा संघ शाहाबाद रोहतस के मार्गदर्शक नन्दजी पांडेय, उपाध्यक्ष रजनीश पांडेय, महा सचिव अरुण दुबे, सचिव आनंत तिवारी, उपसचिव पिंटू तिवारी, कोषाध्यक्ष रजनीकांत पांडेय, संगठन प्रभारी गुड्डू उपाध्याय, रजनी कान्त तिवारी, श्रीकांत तिवारी, अखिलेश तिवारी, ग्रामीण प्रभु नाथ तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, संतोष तिवारी, विजय कुमार तिवारी, योगेंद्र तिवारी, राजू तिवारी सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में निकली शोभायात्रा

सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं विराट पुस्तक मेला का शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से बिक्रमगंज के सभी मार्गों से होते हुए काशी घाट पहुंचा । जहां वैदिक विधि विधान से जलभरी का कार्यक्रम काव नदी के पावन तट पर संपन्न हुआ । शोभा यात्रा के क्रम में गायत्री महामंत्र का संगीत छठ धुन में बज रहा था,जो बड़ा ही मनभावन दृश्य उपस्थित कर रहा था । सभी परिजन प्रेरक उद्घोष देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे.. भारत माता की जय …यज्ञ भगवान की जय..गायत्री माता की जय.. वेद भगवान की जय.. ज्ञान जग की ज्योति जलाने हम घर-घर में जाएंगे कर रहे थे । यज्ञ सोमवार से प्रारंभ होकर 27 मार्च तक चलेगा । यज्ञ में सभी कार्यक्रम निःशुल्क कराए जाएंगे । प्रत्येक दिन 5:30 बजे से संगीत एवं प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा । इस यज्ञ में कार्यकर्ता के रूप में वरिष्ठ परिजन हरिद्वार उपाध्याय,जयप्रकाश सिंह, श्रीनाथ सिंह,चितरंजन सिंह,नवीन चंद्र साह,राकेश शर्मा,रामनिवास सिंह, अशोक प्रसाद,शंभू शरण सिंह कश्यप,अखिलेश पांडेय,रमन गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद,सुदर्शन प्रसाद,जितेंद्र सिंह,भगवान सिंह,सुशील उपाध्याय, सुशीला सिंह,सुनैना,कृष्णा देवी,शांति देवी,हीरामणि देवी,कुसुम देवी, बबिता,सुनीता कुमारी,शारदा देवी, किरण सिंह,सुकुमारी देवी,रौशनी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

हिंदू नववर्ष की तैयारियों को लेकर काराकाट में हुई बैठक

बिक्रमगंज में आगामी 1 अप्रैल को होने वाले हिन्दू नववर्ष उत्सव कार्यक्रम को लेकर आयोजन समितियों द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस आयोजन के लिए अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायतों में बैठक किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को हिन्दू नववर्ष उत्सव समारोह समिति के कार्यकर्ताओं ने गोड़ारी के माइंड स्क्वायर के समीप एक निजी मकान परिसर में बैठक हुई। जिसमे कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। और क्षेत्र के लोगों के साथ भाजपा के सभी बूथ अध्यक्षों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में शामिल होने की आग्रह किया गया। बैठक में शामिल काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने बताया कि हिन्दू नववर्ष सामाजिक समरसता के संवर्द्धन का त्योहार है। इस त्योहार पर हो रहे उत्सव में हिन्दू समाज के लोगों को बड़ी संख्या में शामिल होना चाहिए। इसके लिए सभी समाजों तक पहुंचकर उन्हें हिन्दू नववर्ष उत्सव में भागीदारी का आग्रह किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 1 अप्रैल बिक्रमगंज के धावा में स्थित द डीपीएस के परिसर में होनी है। जिसमे कई हिंदू धर्म गुरु व राज्यनेता शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व शांति केंद्र एवं अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक पूज्य जैन आचार्य लोकेश जी होंगे। वही कार्यक्रम की उद्घाटन बिहार राज्य के राजपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। मौके पर भाजपा गोड़ारी नगर प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान, लोजपा नेता राम नारायण चंद्रवंशी, जगदीश प्रसाद, जमुना प्रसाद, सोनू सोनी, रजनीश पाण्डेय एवं बूथ अध्यक्ष अजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद, आशुतोष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

आवास सहायक के विरुद्ध डीएम से करेंगे ग्रामीण शिकायत योग्य व्यक्ति के बदले अयोग्य व्यक्ति को आवास देने का लगाया आरोप

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचायत के दो दर्जन से अधिक आवास योजना से वंचित लोग सोमवार को पंचायत के मुखिया आभा देवी से मिलकर आवास सहायक संजय सिंह पर अर्थ लोलुपता और मनमानी का आरोप लगाया। मुखिया आभा देवी ने लोगों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। गौरतलब हो कि सुरेश मिस्त्री, मिथिलेश तिवारी, श्रीकांत तिवारी, विमला देवी, नथुनी पैसारी, गिरजा देवी सहित दो दर्जन से अधिक लोग सोमवार को मुखिया आभा देवी के घर पहुंचे और आवास सहायक संजय सिंह पर आरोप लगाते हुए शिकायत किया कि हम सभी योग्य व्यक्ति को आवास से वंचित कर पैसे और पैरवी के बल पर अयोग्य व्यक्ति को आवास योजना का लाभ दिये है। लोगों ने कहा कि नोनहर निवासी रिगन सिंह का ग्राम सभा सूची में नाम नहीं है, उसको लाभ दिया है। बीरेंद्र सिंह का पक्का का मकान है. उन्हें गौशाला के नाम पर लाभ दिया गया। आमापोखर निवासी राजू राय, बशिष्ठ राय को पक्का मकान है उन्हें भी गौशाला के नाम पर आवास योजना का लाभ दिया गया है। जिस गरीब को मकान नहीं है। झोपड़ी में किसी तरह से अपने परिवार के साथ गुजर बसर करता है उसका नाम सूची से हटा दिया गया है। मुखिया से पूछे जाने पर बताई कि सूची का अवलोकन करने के बाद इस संबंध में पूर्व में हीं बीडीओ अमित प्रताप से शिकायत की दी। लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने लोगों से डीएम रोहतास, डीडीसी रोहतास और एसडीएम बिक्रमगंज से शिकायत करने का सूझाव दिया। साथ हीं कहा कि मैं हर संभव आपलोगों को न्याय दिलाने का प्रयास करूंगी।

छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, गाड़ी क्षतिग्रस्त

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के दुर्गाडीह गांव में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया। हालांकि हमला में किसी की घायल नही बताया जा रहा है। लेकिन छापेमारी करने गई एक गाड़ी क्षतिग्रत हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्पाद पुलिस रविवार की शाम दुर्गाडीह गांव में राधा किशुन राम का पुत्र हरेश राम के घर छापेमारी में गई थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर का सामान तितर बितर कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो जिनके घर पुलिस गई थी उनके घर कभी कोई शराब के धंधे से लगाव नहीं रहा है। वे बाहर रहकर काम करते हैं। छापेमारी टीम को कुछ नहीं मिला तो पूछताछ के दौरान घरवालों व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण जुटने लगे तो उत्पाद विभाग के दो वाहन वहां से निकल गए, लेकिन एक स्कार्पियो को ग्रामीणों ने घेर लिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया और उत्पाद विभाग की टीम को वाहन सहित सुरक्षित लाया। इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक भिखारी कुमार ने अभी कुछ बताने से परहेज करते हुए कहा कि किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं है। अभी वे वहां गई टीम से जानकारी ले रहे हैं कि घटना क्यों हुआ। वहीं बिक्रमगंज के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि उत्पाद पुलिस सादे लिबास में थी, जिसके कारण ग्रामीण नाराज होकर बवाल काटा। मामले में किसी को चोट नहीं है। एक गाड़ी हल्की क्षतिग्रस्त है।

तरावीह खत्म होने पर समारोह आयोजित

काराकाट प्रखण्ड स्थित गोड़ारी मदीना मस्जिद में हाफिज मो० शमशाद अंसारी के नेतृत्व में अदा की गई तरावीह (विशेष नमाज) खत्म होने पर समारोह का आयोजन किया गया। मुकद्दस माह-ए-रमजान में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज-ए-तरावीह मुकम्मल हुई। तरावीह को हाफिज मो० शमशाद अंसारी ने मुकम्मल कराई तो मौजूद मुक्तदियों ने गुलपोशी कर इस्तकबाल किया और गले लगाकर मुबारकबाद दी। इस दौरान लोगों ने सामूहिक रूप से हाफिज मो० शमशाद को कुल 24 हजार इक्कीस रूपये का नजराना पेश किया। और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गईं। इसके पूर्व लोगों ने सामूहिक रूप से देश में अमन और भाईचारा कायम रहने की दुआएं भी कीं। मौके पर मस्जिद के सेक्रेटरी अरसद जमाल, डिप्टी सेक्रेटरी मो० जलालुद्दीन, मौलाना एजाज, मो०सुल्तान,मो० शराफत, मो० मुख्तार, मो० नजरे आलम, मो० नूर आलम एवं हकीम अंसारी इत्यादि उपस्थित थें।

जीनियस 100 परीक्षा” के सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

गायत्री सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित “जीनियस 100 परीक्षा” में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संरक्षक संगीता शर्मा, आभा टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की प्राचार्या स्वेता प्रभात एवं निदेशक अभिजीत आनंद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंच संचालन की जिम्मेदारी मनोज पाठक ने निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से की गई। परीक्षा दो समूह में आयोजित की गई थी। कक्षा 1 से 5 तक प्रथम समूह तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को दूसरे समूह में रखा गया था। प्रथम समूह (कक्षा 1-5) में ओवरऑल टॉपर आर्यन अभिरीत पिता राहुल पासवान रहा। जिसे आयोजक द्वारा साइकिल, मेडल एवं प्रमाणपत्र से, द्वितीय स्थान पर रहे विशाखा राज (कक्षा 5, 86 अंक) पिता कमलेश साह को क्रिकेट किट, मेडल एवं प्रमाणपत्र से तथा तृतीय स्थान: साक्षी कुमारी (कक्षा 4, 85 अंक) पिता मनीष कुमार एवं कुमार यश (कक्षा 3, 85 अंक) पिता उपेन्द्र शर्मा को कैरम बोर्ड, मेडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे समूह (कक्षा 6-8) में ओवरऑल टॉपर शुभम कुमार (कक्षा 7, 87 अंक) पिता जुगनू कुमार को साइकिल, मेडल एवं प्रमाणपत्र, द्वितीय स्थान पर रहे अभिनव सिंह (कक्षा 6, 85 अंक) पिता राम नारायण सिंह को क्रिकेट किट, मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान तथा तृतीय स्थान पर रहे हर्ष कुमार (कक्षा 7, 84 अंक) पिता राजू रंजन सिंह को कैरम बोर्ड, मेडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी चयनित छात्र- छात्राओं को संतावना पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम की सफलता में प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें अमन सिंह, मनोज पाठक, अरविन्द तिवारी, आदित्य राज प्रमुख रूप से शामिल थे। संस्थान की संरक्षक संगीता शर्मा ने कहा कि “हमारा उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि को बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। इस तरह की परीक्षाएं बच्चों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने में सहायक होती हैं।” विद्यालय के निदेशक अभिजीत आनंद ने कहा, “इस परीक्षा से छात्रों की बौद्धिक क्षमता में वृद्धि हुई है। भविष्य में हम और अधिक शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे ताकि छात्रों को सीखने के नए अवसर मिल सकें। मुख्य अतिथि स्वेता प्रभात ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, “आज के प्रतिभागी ही कल के नेता और वैज्ञानिक बनेंगे। हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र के छात्र इतनी उत्कृष्टता दिखा रहे हैं। “यह परीक्षा छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि उनकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को भी बढ़ावा देने का कार्य किया। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प लिया। आयोजक समिति ने इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि आने वाले वर्षों में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ताकि छात्रों को अपनी क्षमता दिखाने और सुधारने के अधिक अवसर मिल सकें।

संगीतमय अखंड रामचरित मानस पाठ का हुआ समापन

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के पारसा गांव में रविवार को संगीतमय अखंड रामचरित मानस पाठ का समापन हो गया। कामख्या नारायण पांडेय के सौजन्य से आयोजित संगीतमय अखंड रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ शनिवार को दोपहर में पुजारी राजेश मिश्रा उर्फ बाल व्यास के द्वारा भगवान श्रीराम और जानकी के पूजन से हुआ। जो 24 घंटे के उपरांत रविवार को दोपहर में संपन्न हो गया। बक्सर से आये कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से रामचरित मानस पाठ किया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पाठ से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। समापन के मौके पर पैक्स अध्यक्ष बबन पांडेय, भूषण मिश्रा, सान्तनु पांडेय, सुमंत पांडेय, आनंद पांडेय, गोतम तिवारी, संजय तिवारी, विनायक दत तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

सब्जी के कैरेट के नीचे से 220 पीस लेमन फ्रूटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

काराकाट थाना क्षेत्र से शराब तस्करी की अजीबो गजब मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक सब्जी के कैरेट के नीचे रखे 220 पीस लेमन फ्रूटी शराब बरामद करते हुए एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसआई रमन कुमार सिंह बताया की नियमित जांच के क्रम में बहुआरा काली मंदिर के समीप एक लूना बाइक चालक को रोका गया। जिसे जांच करने पर उसके बाइक के पीछे बांधे सब्जी की कैरेट से शराब बरामद किया गया। बताया की सब्जी की आड़ में शराब तस्कर 220 पैकेट लेमन फ्रूटी शराब छिपाकर ले जा रहा था। शराब कारोबारी नासरीगंज थाना क्षेत्र के धनाव इंग्लिश गांव निवासी स्व. बैजनाथ गुप्ता के पुत्र जगनारायण गुप्ता बताया जाता है। थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया की शराब बनाने, बेचने और सेवन करने वालों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को रघुनाथपुर बाल पर गुप्त सूचना के आधार पर एसआई रविन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में छापेमारी किया गया। जहां से देसी शराब निर्माण के लिए निर्मित करीब एक हजार लीटर महुआ पास के साथ उपकरण व बर्तन को नष्ट किया गया। बताया की पुलिस शराब माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चला रही है।

विश्वविद्यालय के निर्देश पर संयोजक अनुज रजक ने महाविद्यालय का किया निरीक्षण गठित टीम के सीनेट सदस्य ने भी हर बिंदुओं पर की सघन जांच

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नवसंबंधन, दीर्धीकरण, स्थायी संबंधन हेतु महाविद्यालय का शुक्रवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा कुलपति के निर्देश पर गठित टीम ने किया जांच। जिसका नेतृत्व टीम के संयोजक प्राचार्य प्रो. अनुज रजक ने की। जांच टीम में सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन व संतोष तिवारी शामिल थे। टीम ने शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर बिक्रमगंज व मौनी बाबा यमुना दास लखराजो महाविद्यालय, बिक्रमगंज सहित मोहमद सैफ महाविद्यालय घोसिया कलां पहुंच राज्य सरकार द्वारा जारी हर बिंदुओं पर जांच किया। इस संबंध में गठित टीम के संयोजक सह प्राचार्य अंजबित सिंह महाविद्यालय, बिक्रमगंज प्रो.अनुज रजक ने बताया कि जांच में किसी भी महाविद्यालय की मानक प्रारूप तहत भूमि अधिकतम दो स्थानों पर हो सकती है तथा एक भूखण्ड से दूसरे भूखण्ड के बीच की दूरी 5 किमी. के अन्दर होनी चाहिए। जिसकी दूरी का सत्यापन अंचलाधिकारी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए। साथ ही भूमि महाविद्यालय, समिति, ट्रस्ट के नाम से हो। एसडीओ द्वारा प्रमाणित मानचित्र संलग्न रहें। महाविद्यालय शहरी क्षेत्र में अवस्थित हाने की स्थिति में नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत से प्रमाणित व परिनियमानुसार लीज की भूमि 60 वर्ष के लिए निबंधित अथवा 33 वर्ष के लीज होने पर वन टाइम रिनुअल क्लॉज के साथ निबंधित होनी चाहिए।महाविद्यालय के प्रस्तावित भूमि का नजरी नक्शा संबंधित अंचल कार्यालय के अमीन के द्वारा बना होना चाहिए। वही ट्रस्टी के नाम से भूमि होने की स्थिति में ट्रस्टी द्वारा प्रस्तावित डिग्री महाविद्यालय के लिए ही निर्दिष्ट मापदण्ड अंतर्गत प्रतिवेदन भूमि के चिन्हिकरण संबधित कार्यवाही में स्पष्ट रूप से उल्लेख होनी चाहिए। जबकि सीनेट सदस्य संतोष तिवारी व डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि यदि कोई महाविद्यालय जांच में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा के अधिनियमों, परिनियम, अध्यादेशों, नियमों विनियमों एवं निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उसकी रिपोर्ट जल्द ही जांच संयोजन द्वारा भेजी जायेगी। दूसरी तरफ वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में संयोजक प्रो. रजक के पहुंचते ही उनका महाविद्यालय द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जहां प्रो. अनुज ने महाविद्यालय अंतर्गत प्रायोगिक विषयों से संबंधित उपकरण, शौचालय, पानी, बिजली, गैस प्लांट, फर्निचर, आरओ पेयजल प्लांट, पुस्तकालय, खेल ग्राउंड, शिक्षक कक्ष, वाचनालय, छात्रा कॉमन रूम, चहरदीवारी, औषधालय, कैंटीन, विषय प्रयोगशाला, स्पोर्ट्स रुम सहित महाविद्यालय के मुख्य बिंदुओं की जांचोपरांत स्थित संतोषजनक बताया। जबकि अन्य नवसंबंधन, दीर्धीकरण, स्थायी संबंधन महाविद्यालय का जांच की रिपोर्ट अभी गोपनीय रखा है। वहीं इस जांच अभियान को लेकर अन्य महाविद्यालय में भी मानक अनुपालन को लेकर हड़कंप मची है।