Bakwas News

चोरों ने ITI का ताला तोड़कर की लाखों की चोरी

  प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी के बाद रोड स्थित मनोज प्राइवेट आईटीआई का ताला तोड़ गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरों ने ताले तोड़कर इन्वर्टर, प्रिंटर, जियो फाइबर बॉक्स, दो सीपीयू, ड्रिलिंग मशीन, डीसीसंट मोटर, व सीसीटीवी बॉक्स सहित लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर लिया है। जानकारी होने पर आईटीआई के प्रबंधक सुनील सिंह ने पुलिस को चोरी की सूचना देते हुए अज्ञात चोरों की विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के आवेदन दिया है। आवेदन में सुनील कुमार ने बताया कि कालेज के मेन गेट का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर दाखिल होकर अन्य ताले तोड़ कर लाखों की समान व कागजात चोरी कर लिया। पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंच अपनी जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष ने चोरी की घटना की जल्द खुलासा करने की दावा किया। थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया की चोरी की मामला में अज्ञात चोरों की विरुद्ध आवेदन मिला है, घटना स्थल पर जाकर जांच किया गया हैं। जल्द ही घटना में संलिप्त सभी चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

खिरिआंव बाजार से Police ने किया देशी महुआ शराब बरामद

कछवा थाना क्षेत्र के खिरिआंव बाजार से पुलिस ने 23.5 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली की खिरिआंव बाजार पर देशी महुआ शराब की बिक्री हो रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस खिरिआंव बाजार में पहुंच कर छापेमारी की। पुलिस को आते देख धंधेबाज फरार हो गए। वहां से पुलिस ने 23.5 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है। धंधेबाजों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Union Bank ने बच्चों को जीवन में सतर्कता जागरूकता का महत्व बताया*

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बिक्रमगंज द्वारा विजिलेंस अवेयरनेस वीक के अंतर्गत 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसका विषय है “केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा परिकल्पित सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”. युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों उनके परिवार के सदस्यों और आम जनता के बीच पीआईडीपीआई, सतर्कता, ईमानदारी और नैतिकता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यूनियन बैंक, बिक्रमगंज के द्वारा नटवार रोड स्थित मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इसके अंतर्गत चित्रांकन, निबंध लेखन तथा रंगोली प्रतियोगिता हुई।विजयी बच्चों के बीच में पुरस्कार का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को आम जीवन में सतर्कता जागरूकता के महत्व से अवगत कराया गया। बच्चों ने दैनिक जीवन में इसका पालन करने की शपथ ली।ब्रांच मैनेजर मो.अजमल के नेतृत्व में यूनियन बैंक शाखा बिक्रमगंज नित्य नए आयामों औऱ बुलंदियों की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक मो. अजमल, लव गुप्ता, रवि शकंर लाल, मनोज कुमार सहित विद्यालय के निदेशक मो.अय्यूब खान, प्राचार्या जेबा प्रवीन, अनिता देवी, अल्का कुमारी, ममता कुमारी, श्वेता कुमारी, अशरफ अली, कुमारी प्रतिमा सुमन, सोनी पांडेय, बीडी पांडेय, एलके पांडेय, रमावती देवी आदि ने शिरकत की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में दीपू कुमार, रानी कुमारी, निफत खातून, अंशिका शर्मा, रहनुमा आफताब, पम्मी कुमारी, राजनंदनी, नाजरीन, आयुषी कुमारी, रिया कुमारी, पंकज कुमार, ओमजी सेठ, फलक नाज, पल्लवी, सरस्वती, अराध्या कुमारी, सौर्य प्रताप, दिव्य प्रकाश, स्वाति, विक्की, अक्शा, पंकज, सोनाक्षी, आतिफ, वसु, गणेश, अमन, मंतशा,अ ब्राहम खान सहित कई थे।

कछवां Police Station परिसर में किया गया शांति समिति की बैठक

कछवा थाना परिसर में दीपावली एवं छठ महा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों के अलावे बहुत से ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। बैठक अंचलाधिकारी नासरीगंज और पुलिस निरीक्षक नासरीगंज के नेतृत्व में की गई। अधिकारियों ने दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए अमन चैन बहाल रखने की हर हालत में अपील की गई। साथ हीं कहा गया कि शांति भंग करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं छठ पूजा समिति के सदस्यों तथा अध्यक्ष ने भी भाग लिया।

Modern कीड्स प्ले स्कूल में किया गया रंगोली कार्यक्रम का आयोजन

बिक्रमगंज शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एएस कालेज रोड स्थित मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी छात्र -छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई। इस अवसर पर मौजूद स्कूल के निर्देशक सीएम चौधरी ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा और अपने संबोधन में कहा कि यह दीपावली हमे यह सिखाती है कि अहंकार अधर्म और बुराई का अंत निश्चित है और सत्य, धर्म और अच्छाई की हमेशा जीत होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व को अधिकतम पहलु से अवश्य जोड़े और दीपों के साथ-साथ खुद को भी रौशन करें। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्या अनिता गुप्ता, उपप्राचार्य अंजली सिन्हा, शिक्षक सुरभी कुमारी, सिमरन गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्रा उपस्थित थे।

शराब धंधे बाज को Moter Cycle के साथ पुलिस में दबोचा

रोहतास पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहा है सघन जांच अभियान के तहत शराब धंधे बाजों को पकड़े जाने की सूचना आ रही है। इसी क्रम में सोमवार को थाना क्षेत्र काराकाट के अंतर्गत एक धंधे बाज को मोटरसाइकिल के साथ चिल्हा गांव से काराकाट थाने की पुलिस ने धर दबोचा । थानाध्यक्ष फूल देव चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बतलाया कि पकड़े गए युवक के पास से 50 लीटर देसी शराब एवं एक प्लैटिना मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। पकड़े गए युवक के बारे में बतलाया गया कि युवक का नाम गोलू कुमार ग्राम अमरथा टोला थाना काराकाट जिला रोहतास का रहने वाला है। मामले के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

छठ व दीपावली को लेकर की गई शांति समिति की बैठक, पुनः लगाया DJ पर प्रतिबंध

मंगलवार को काराकाट थाना परिसर में पावन छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी,बीडीओ राहुल कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों ने हिस्सा लिया । इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बैठक में शांति पूर्वक छठ पावन पर्व आयोजित करने का निर्देश दिया गया है । उन्होंने कहा कि छठ पावन पर्व के घाट या पूजा पंडाल पर किसी प्रकार का डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा । पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही छठ पावन पर्व समारोह आयोजित किया जाय । थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी काराकाट राहुल कुमार सिंह, एसआई रविन्द्र कुमार यादव, संजय ठाकुर उपस्थित जमुआ से वार्ड पार्षद सुरेश माली, प्रमुख पति नारायण पासवान, राजद नेता जयशंकर पटेल, रमेश पासवान, सिकंदर यादव सहित अन्य थे ।

धनतेरस पर लोगों ने की जमकर खरीदारी, Market में उमड़ी भीड़

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों के शहरी एवं ग्रामीण कस्बों में धनतेरस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को मनाई जा रही है। धनतेरस के पर्व पर इस बार लक्ष्मी और गणेश जी, इलेक्ट्रिक सामान, कपड़े, ज्वेलर्स, जेनरल स्टोर एवं बर्तनों सहित अन्य दुकानें लोगों से गुलजार देखने को मिली। मंगलवार को धनतेरस पर्व के साथ हीं दीपावली पर्व की शुरुआत हो गई है। ऐसे में आज धनतेरस के मौके पर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों के बाजारों में लोग जमकर खरीदारी करते हुए दिखे। धनतेरस पर लोगों द्वारा सोने, चांदी, हीरे के आभूषण सहित अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की गई। जिसको लेकर सभी दुकानदारों में खुशी का माहौल देखने को मिला। बाजारों में इस बार लोगों की भीड़ को देखकर लगता है कि इस बार धनतेरस व दीपावली के मौके पर व्यापारियों की चांदी रहेगी।

मानदेय भुगतान नहीं होने पर पशु टीकाकर्मियों ने जताया आक्रोश

बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय पशु अस्पताल बिक्रमगंज के प्रांगण में पशु टीकाकर्मियों ने अपने हाथों में तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन किया। उक्त दौरान पशु टीकाकर्मियों ने बताया कि स्थानीय पशु चिकित्सालय बिक्रमगंज में कार्यरत रहकर क्षेत्र में पशु टैगिंग तथा टीकाकरण का कार्य लगातार करते आ रहे है । लेकिन विभाग द्वारा कार्य कराए जाने के बाद मानदेय का भुगतान अभी तक नही किया गया है। जिससे टीकाकर्मियों के बाल-बच्चे भुखमरी के कगार पर है। लोगों ने बताया कि जबतक से सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक से हम सब कार्य का बहिष्कार करेंगे। मौके पर संजय कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, मदन सिंह, रवि रंजन कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, रवि रंजन कुमार, विनोद कुमार सिंह, बेचन कुमार चौधरी, शैलेंद्र कुमार, श्रीकांत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

खुरहा एवं मुंहपका रोग से बचाव को लेकर डेढ़ हजार मवेशियों को दिया गया Vaccine 

खुरहा एवं मुंहपका रोग से निजात दिलाने को लेकर बिक्रमगंज प्रखंड में मवेशियों को वैक्सीन देने का कार्य चल रहा है। जानकारी देते हुए बिक्रमगंज पशु अस्पताल के भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आकाश दीप ने बताया कि पूरे बिहार में यह अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान रोहतास जिला पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी अविनाश चंद्र प्रभाकर के निर्देशन में चल रहा है। डॉक्टर दीप ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर जबकि समापन 11 नवंबर को होना है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड में वैक्सिनेशन का लक्ष्य 27 हजार रखा गया है। जिसमें अब तक करीब डेढ़ हजार मवेशियों को वैक्सीन दे दिया गया है। बताया कि करीब एक सप्ताह से निजी टीकाकर्मी अपनी मांगों को लेकर वैक्सीनेशन कार्य से अपने आप को बाहर रखा है। जिससे वैक्सीन देने का कार्य धीमा पड़ा हुआ है।