Bakwas News

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रमिकों को किया गया जागरूक

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत बिहार भवन एवं सह निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पटना के तत्वाधान में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी बाजार, बुढ़वल तथा बाराडीह में एकजुट पटना के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत श्रमिकों को जागरूक किया। श्रमिकों के निबंधन, नवीनीकरण तथा उनके हितार्थ बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देवाषिश कुमार ने बताया कि कर्मकार कल्याण बोर्ड के निर्देश पर एकजुट पटना के कलाकार गांव गांव जाकर श्रमिकों को जागरूक कर रहे है। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। नुक्कड़ नाटक में कलाकार टिपु पाण्डेय, दीनानाथ गोस्वामी, कुंदन महतो, रंजीत पासवान, श्यामाकांत पासवान, चांद खान, निशा कुमारी, पुष्पा कुमारी, शिवानी कुमारी ने अपने अभिनय के माध्यम से श्रमिकों को उनके विकास के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment