Bakwas News

रघुनाथपुर बाल से 5 हजार लीटर महुआ पास शराब नष्ट,6 भट्ठियां ध्वस्त

अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान तहत काराकाट थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर बाल में छापेमारी कर करीब पांच हजार लीटर महुआ पास शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया । इस दौरान अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त छह भट्ठियों एवं चूल्हों को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया । पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की,जिससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया । थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध शराब कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा । ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और लगातार छापेमारी की जा रही है । पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है और इससे क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है ।

Leave a Comment