Bakwas News

एसडीएम ने अवैध खनन को लेकर की कार्रवाई, जेसीबी किया जब्त, मालिक और चालक गिरफ्तार

सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नोनहर गांव के आहर में अवैध मिट्टी खनन करते सोमवार को एसडीएम बिक्रमगंज प्रभात कुमार ने एक जेसीबी जब्त कर लिया तथा जेसीबी चालक सुशील कुमार और मालिक अरूण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, बिक्रमगंल प्रभात कुमार ने बताया कि दूरभाष से सूचना मिली की नोनहर पंचायत के नोनहर गाँव में सरकारी आहार से JCB के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी की कटाई हो रही है जिसकी ढुलाई 6-7 ट्रैक्टर द्वारा किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में स्थल पर पहुँचे तो पाया की प्रशासन की गाड़ी को देखकर चार ट्रैकर तथा JCB आहर से निकाल कर भागने लगा। चारों ट्रैक्टर खेत में भागने में सफल रहा, परंतु JCB का पीछा करके पकड़ा गया। तत्‌पश्चात् JCB को पकड़ कर राजस्व अधिकारी, बिक्रमगंज को सौप दिया। इस क्रम में अरूण कुमार पिता स्व. रामसागर सिंह JCB को छोड़ने का दबाव बनाने लगा। उस पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मौके पर हीं चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष सूर्यपुरा मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में खनन विभाग के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों लोगों को जेल भेज दिया गया।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment