Bakwas News

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कागजातो की किया गया जांच

अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निदेश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। परिवहन विभाग, अरवल के पदाधिकारियों द्वारा वाहनों की विशेष जाँच की गई। जिसमें मुख्यतः हेलमेट, चालक अनुज्ञप्ति, प्रदुषण एवं परमिट आदि का जाँच किया गया।जाँचोपरान्त परिवहन टीम द्वारा 07 (सात) ई-रिक्शा एवं 06 (छ) मोटरसाईकिल चालकों से मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 41000/- (इकतालीस हजार) रूपये मात्र राशि का राजस्व वसूली की गई।   जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी वाहन चालक मोटरयान अधिनियम का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि अनाश्वयक रूप से होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया कि नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को जागरूक करना सुनिश्चित करें।

डीएम ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर की बैठक

अरवल । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पूनरीक्षण कार्यक्रम-025 के पूर्व की गतिविधियों को लेकर जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य किया जाए एवं मृत व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची से हटाया जाए।   इसके साथ ही उनके द्वारा अगामी विधानसभा चुनाव-25 की तैयारी के क्रम में निदेशित किया गया कि 1400 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों पर एक अलग नया मतदान केन्द्र का प्रस्ताव जौंचोपरांत दिया जाए। प्रस्ताव से पूर्व मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन शतप्रतिशत किया जाए। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।

डीआरडीए के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में डीआरडीए के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 98.6 प्रतिशत आवास को पूर्ण किया जा चुका है।शेष बचे आवास को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। ग्रामीण आवास सहायता योजना के अंतर्गत बताया गया कि 77.8 प्रतिशत आवास को पूर्ण किया जा चुका है। शेष 222 आवास को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 880 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि प्रदान की जा चुकी है तथा 499 आवास इस योजना अंतर्गत पूर्ण किया जा चुका है। शेष बचे आवासों को जल्द ही पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया।इंदिरा आवास योजना अंतर्गत वितीय वर्ष 12-13 एवं 15-16 तक 925 लंबित योजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत अव्यक-4 के तहत कुल 640 सोख्ता का निर्माण किया जाना है, जिसमें 90 सोख्ता निर्माण किया जा चुका है तथा शेष सोख्ता के निर्माण हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करायें।जल जीवन हरियाली के युवा पेशेवर को निदेशित किया गया कि सभी योजनाओं की रैंकिंग में सुधार करना सुनिश्चित करें।   स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कुल लक्ष्य 63 है जिसमें 55 का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं 06 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निमार्ण कार्य जारी है। 02 जगहों पर जमीन को चिन्हित कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण कार्य को शुरू करने हेतु निदेशित किया गया।इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अविलंब अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करेंगे। डीपीएम जीविका को निदेशित किया गया कि डोर-टू-डोर भ्रमण कर शौचालय विहीन परिवारो की सूची बनाकर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। मौके पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए के साथ अन्य उपस्थित रहे।

मोहल्ला में जल जमाव और गंदगी से परेशान लोगों ने अधिकारी से मिलकर की शिकायत

बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में खाली क्षेत्रों में बन रहे मकानों के बीच सड़क, नाली की समस्या गंभीर होती जा रही है। ऐसा ही हाल वार्ड नंबर 18 का है। यहां पर सड़क व नालियों नहीं हैं लोगों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। वहीं, मोहल्ला के बीचोंबीच खटाल चलाया जा रहा है। जिससे निकल रहे कचड़े मोहल्ले के बीच खाली जमीन में जमा हो रहा है। इससे संक्रामक बीमारियों का भी भय बना रहता है। इस समस्या से जूझ रहे लोग नगरपरिषद बिक्रमगंज के कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर से मिलकर शिकायत किये।   मोहल्ला वासी धीरज कुमार ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश से जहां गलियों में जल जमाव से आवागमन में परेशानी बनी हुई है। गलियों में कीचड़ की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। यहां पर घरों से निकलने वाला पानी नाली के अभाव में गलियों में भर रहा है। इससे कच्ची गलियों में कीचड़ हो जाता है। जहां से मोहल्लेवासियों को वाहनों की निकासी तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल जाते समय सड़क तक छोड़ने के लिए आना पड़ रहा है। वहीं, घरों के आसपास में जलभराव होने से मच्छर भी पनप रहे हैं। इससे मच्छर जनित बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर से पूछने पर बताया कि मोहल्ला के बीच से खटाल हटाने को नोटिस की गई है। अगले बोर्ड की बैठक में गली और नाली निर्माण का प्रस्ताव लिया जाएगा।

उफनते नाले में अनियंत्रित होकर पलटी टेम्पु, 3 डूबे

अरवल । जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र स्थित जयमंगला विगहा गांव के समीप एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार ऑटो उफनते नाले में गिर गया। जिससे उसपर सवार तीन बच्चे और उनके मां-बाप गहरे पानी में चले गए। पति-पत्नी की जान तो बच गई लेकिन उनके तीनों बच्चे पानी में बह गए हैं। तीनों बच्चों को बरामद करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना तेरा-करपी मार्ग पर स्थित जयमंगल बीघा गांव के पास की है।तीनों लापता बच्चो की पहचान तेरा गांव निवासी पंकज कुमार की 11 साल की बेटी पल्लवी, 8 साल की पम्मी और 6 साल का बेटा हर्ष राज शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के मौके पर पूरा परिवार परगांव आया हुआ था। सभी वापस जहानाबाद लौट रहे थे।   इसी दौरान ऑटो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सभी ई-रिक्शा समेत उफनते नाले में जा गिरे।पंकज कुमार और उनकी पत्नी ने नाले में लटक रहे बांस को पकड़ कर अपनी जान बचा ली और ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया जबकि तीनों बच्चे पानी में बह गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं और बच्चों को बरामद करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। उधर, बच्चों के माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।

महिला की हत्या कर चलती गाड़ी से शव फेंक फरार हुए अपराधी

अरवल । जिले में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ खत्म हो गया है। इस वक्त की बड़ी खबर अरवल से निकल कर सामने आया है। जहां एक महिला की हत्या कर दी गई है। इसके बाद अपराधियों के द्वारा महिला के शव को चलती गाड़ी से फेंक मौके से फरार हो गए।मिली जानकारी के अनुसार, अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव के समीप खगोल-बारुण सोन कैनाल पथ पर एक अज्ञात महिला की शव बरामद हुई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की किसी दूसरे जगह पर हत्या कर अपराधियों ने शव यहां लाकर को फेंक दिया। वहीं, ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।   सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश देखकर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया।बताया जा रहा है कि, एफएसएल की टीम के द्वारा जांच का नमूना एकत्रित किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला को हत्या कर चलती गाड़ी से फेंका गया है। महिला के नाक से निकल रही है इससे प्रतीत हो रहा है कि हत्या के तुरंत बाद ही महिला की लाश को सोन कैनल रोड पर अपराधियों ने फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। महिला ब्लैक शर्ट और काला जींस पहनी हुई है।

जनता दरबार में 13 परिवादियों के फरियाद को डीएम ने की सुनवाई

अरवल।  जिला समाहरणालय के प्रांगण में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के कार्यलय कक्ष जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें इलाके से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी फरियाद लिखित आवेदन देकर सुनायी। आयोजित जनता दरबार में 13 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अनियमितता, मापी, दाखिल खारिज, रोजगार, आवास योजना, स्वच्छता, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम भुवापुर निवासी सूर्यकान्ती कुमारी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब हूँ तथा मुझे आवास की सख्त जरूरत है। आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की कृपा की जाए।इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को अविलम्ब जाँच कर निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।   करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम किंजर निवासी चन्द्रमोहन सिंह द्वारा बताया गया कि मैंने अपनी जमीन की मापी सरकारी अमीन द्वारा दो बार कराकर पिलर का निर्माण किया, उसके बाद भी विपक्षी द्वारा जमीन पर धारा 144 लगवा दिया गया एवं तंग किया जा रहा है।धारा 144 हटवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक दण्डाधिकारी एवं अंचलाधिकारी करपी को संयुक्त जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। इसी क्रम में द्वितीय अपीलीय प्राधिकार से संबधित कुल चार मामलों की सुनवाई हुई जिसमें दो का निष्पादन किया गया एवं दो मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई।

डीएम ने भवन निर्माण से संबंधित की समीक्षात्मक बैठक

अरवल l समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में भवन निर्माण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नियंत्रणाधीन योजनाओं के संबंध में दी गई प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में कार्यान्वित योजनाओं के निर्माण से संबंधित भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निदेश दिये गये।   इसी क्रम में राज्य योजना के अंतर्गत समाहरणालय परिसर अरवल में टॉयलेट कॉम्पलेक्स के निर्माण को ससमय पूर्ण करने हेतु भी जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया। मौके पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता मौजूद रहे।

हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय में धरना – प्रदर्शन

अरवल । जिले के करपी प्रखंड मुख्यालय पर हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत धरना,प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करपी प्रखंड सचिव मधेश्वर प्रसाद ने की। धरना में अरवल के विधायक कॉमरेड महानंद सिंह उपस्थित थे। धरना को संबोधित करते अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि सरकार ने जातीय जनगणना कराया था जिसका स्थिति स्पष्ट हुआ की 94 लाख से ज्यादा लोग 6 हजार से कम आय के है। विधान सभा में मुख्य मंत्री ने घोषणा किए थे 94 लाख से कम आय वाले को जीवन स्तर ऊंचा करने के लिए दो लाख रूपया अनुदान दिया जाएगा। लेकिन अभी तक किसी गरीब को नही मिला है। सरकार की दोहरी चरित्र को समझना होगा ,एक तरफ घोषणा करती तो दूसरी तरफ 70 हजार से नीचे किसी का आय नही बन रहा है।सभी प्रखंडों में वैसे परिवारों को सूची है जिसका सर्वे हुआ है, सरकार गरीबों को हक दे और अनुदान राशि देकर अपना वादा निभाए।   उन्होंने कहा कि जिले के रामापुर,खजुरी, नगला मुसहरी, केयाल समेत दर्जनों गांवों है जहां गरीब-भूमिहीन आहार, पोखर, गैरमाजरुआ जमीन पर दशकों से घर बना कर रह रहे है लेकिन 5 डिसमिल जमीन तो क्या अभी तक बासगीत पर्चा नही मिला है, जबकि न्याय के साथ विकास करने वाली सरकार ने घोषणा की थी। सरकार इन सभी भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन , बासगीत पर्चा एवं पक्का मकान देकर वादा निभाए। धरना ,प्रदर्शन में करपी प्रखंड के पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता के साथ सभी पंचायत से सैकड़ो की संख्या में गरीब – भूमिहीन परिवार के सदस्य उपस्थित हुए।

टेम्पू पलटने से पानी में डूबने के कारण तीन बच्चों की दर्दनाक मौत

अरवल । शुक्रवार को जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जय मंगल विगहा पुल के पास टेंपो पलटने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत पानी में डूबने से हो गई। लापता बच्चों को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम के अलावे स्थानीय लोग भी प्रयास कर रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार तेरा गांव निवासी पंकज कुमार अपने पूरे परिवार के साथ जहानाबाद टेंपो से जा रहे थे तभी तेरा से करपी जाने के क्रम में जय मंगल विगहा पुल के पास टेंपो नाला में गिर गया। जिसके कारण पल्लवी पम्मी और हर्ष राज पानी के धार में लापता हो गए और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत पानी में डूबने से हो गई। किसी तरह से दंपति एवं ड्राइवर की जान बची है।हालांकि घटना की सूचना पाकर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया इधर करपी में आयोजित भाकपा माले के प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन में भाग लेने गए अरवल विधायक महानंद सिंह, सीओ एवं एनडीआरएफ की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। विधायक महानंद सिंह ने घटना में मारे गए तीनों बच्चों पर गहरा दुख व्यक्त किया है मृतक परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा की मांग की है।घटना का कारण पुल में बना रेलिंग अधूरा है। पूल के आधे भाग में ही रेलिंग बनाया गया है और आधा छोड़ दिया गया। दोनों तरफ खाली रहने के कारण ऐसी घटना घटी। विभाग के पदाधिकारी और इंजीनियर कामों को ढंग से देख नहीं पाते हैं। किसी तरह से काम निपटाना होता है।   यही सब कारण है कि पुल ध्वस्त हो रहे हैं। सड़क साल भर के अंदर ही खराब हो जा रहा है। विकास में लूट बदस्तूर जारी है। जिला प्रशासन अपने में मस्त रह रहे हैं। जनता के समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। जिला में दलालों और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला बढ़ गया है। हर जगह लूट का धंधा जारी है। अरवल की जनता को इस को लेकर सचेत रहना होगा और जोरदार आवाज बुलंद करके यहां के लुटेरे पर अंकुश कसना होगा। साथ में माले नेता सुएब आलम भी शामिल थे।