अरवल । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पूनरीक्षण कार्यक्रम-025 के पूर्व की गतिविधियों को लेकर जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य किया जाए एवं मृत व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची से हटाया जाए।
इसके साथ ही उनके द्वारा अगामी विधानसभा चुनाव-25 की तैयारी के क्रम में निदेशित किया गया कि 1400 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों पर एक अलग नया मतदान केन्द्र का प्रस्ताव जौंचोपरांत दिया जाए। प्रस्ताव से पूर्व मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन शतप्रतिशत किया जाए। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।