Bakwas News

डीआरडीए के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में डीआरडीए के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 98.6 प्रतिशत आवास को पूर्ण किया जा चुका है।शेष बचे आवास को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। ग्रामीण आवास सहायता योजना के अंतर्गत बताया गया कि 77.8 प्रतिशत आवास को पूर्ण किया जा चुका है। शेष 222 आवास को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 880 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि प्रदान की जा चुकी है तथा 499 आवास इस योजना अंतर्गत पूर्ण किया जा चुका है। शेष बचे आवासों को जल्द ही पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया।इंदिरा आवास योजना अंतर्गत वितीय वर्ष 12-13 एवं 15-16 तक 925 लंबित योजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत अव्यक-4 के तहत कुल 640 सोख्ता का निर्माण किया जाना है, जिसमें 90 सोख्ता निर्माण किया जा चुका है तथा शेष सोख्ता के निर्माण हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करायें।जल जीवन हरियाली के युवा पेशेवर को निदेशित किया गया कि सभी योजनाओं की रैंकिंग में सुधार करना सुनिश्चित करें।

 

स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कुल लक्ष्य 63 है जिसमें 55 का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं 06 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निमार्ण कार्य जारी है। 02 जगहों पर जमीन को चिन्हित कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण कार्य को शुरू करने हेतु निदेशित किया गया।इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अविलंब अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करेंगे। डीपीएम जीविका को निदेशित किया गया कि डोर-टू-डोर भ्रमण कर शौचालय विहीन परिवारो की सूची बनाकर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। मौके पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए के साथ अन्य उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment