अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निदेश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। परिवहन विभाग, अरवल के पदाधिकारियों द्वारा वाहनों की विशेष जाँच की गई। जिसमें मुख्यतः हेलमेट, चालक अनुज्ञप्ति, प्रदुषण एवं परमिट आदि का जाँच किया गया।जाँचोपरान्त परिवहन टीम द्वारा 07 (सात) ई-रिक्शा एवं 06 (छ) मोटरसाईकिल चालकों से मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 41000/- (इकतालीस हजार) रूपये मात्र राशि का राजस्व वसूली की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी वाहन चालक मोटरयान अधिनियम का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि अनाश्वयक रूप से होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया कि नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को जागरूक करना सुनिश्चित करें।