अरवल। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर अधिग्रहित की गई वाहनों का भाड़ा ,मुआवजा भुगतान हेतु लोंगबुक की आवश्यकता है। कुल 75 वाहन मालिको को लॉगबुक जमा करने हेतु 25.जुलाई को नोटिस दिया गया था जिसमें से कुछ लॉगबुक कार्यालय को जमा किया गया। शेष 41 लॉगबुक परिवहन कार्यालय अरवल में जमा करने हेतु संबंधित वाहन मालिको को पुनः 16अगस्त को नोटिस दिया गया है। साथ ही जिला परिवहन कार्यालय द्वारा बार-बार दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया जा रहा है परन्तु वाहन मालिकों द्वारा अभी तक लॉगबुक जमा नहीं किया गया है।
जिसके कारण भाड़ा ,मुआवजा भुगतान शत-प्रतिशत नही हो सका है। विदित हो कि जारी द्वितीय नोटिस में 27अगस्त तक लॉगबुक जमा करने के लिए निदेशित किया गया है। निर्धारित तिथि तक लॉगबुक जमा नही करने की स्थिति में अधिग्रहित वाहनों का मुआवजा भुगतान में विलम्ब की सारी जवाबदेही संबधित वाहन मालिकों ,चालकों की होगी तथा मुआवजा, भुगतान का दावा भविष्य में स्वीकार नही होगा।