Bakwas News

शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु बैठक का हुआ आयोजन

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु योजनाओं के चयन से संबंधित बैठक शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई।

 

 

इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अरवल जिले के विद्यालयों में असैनिक निर्माण की योजना का चयन कर निर्धारण जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाना है एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा समिति के समक्ष 180 योजनाओं का प्रस्ताव अनुमोदन हेतु रखा गया है।इस आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि अगली बैठक में योजना के अनुमोदन से संबंधित कार्य को किया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्डवार योजनाओं की समीक्षा के क्रम में निदेशित किया गया कि योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दो दिन के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे। तत्पश्चात प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं का अनुश्रवण करते हुए उसे ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment