Bakwas News

महिला की हत्या कर चलती गाड़ी से शव फेंक फरार हुए अपराधी

अरवल । जिले में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ खत्म हो गया है। इस वक्त की बड़ी खबर अरवल से निकल कर सामने आया है। जहां एक महिला की हत्या कर दी गई है। इसके बाद अपराधियों के द्वारा महिला के शव को चलती गाड़ी से फेंक मौके से फरार हो गए।मिली जानकारी के अनुसार, अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव के समीप खगोल-बारुण सोन कैनाल पथ पर एक अज्ञात महिला की शव बरामद हुई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की किसी दूसरे जगह पर हत्या कर अपराधियों ने शव यहां लाकर को फेंक दिया। वहीं, ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश देखकर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया।बताया जा रहा है कि, एफएसएल की टीम के द्वारा जांच का नमूना एकत्रित किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला को हत्या कर चलती गाड़ी से फेंका गया है। महिला के नाक से निकल रही है इससे प्रतीत हो रहा है कि हत्या के तुरंत बाद ही महिला की लाश को सोन कैनल रोड पर अपराधियों ने फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। महिला ब्लैक शर्ट और काला जींस पहनी हुई है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment