Bakwas News

पायलट बाबा के निधन पर बिक्रमगंज में शोक सभा आयोजित

बिक्रमगंज शहर में स्थित इंदू तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के प्रांगण में महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को पूर्व एमएलसी डा० अजय कुमार सिंह संबोधित करते हुए कहा कि महा‌योगी पायलट बाबा विश्व के एक जाने माने संत थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में सभी धर्म और पंथों को महत्व दिये। इसका ज्वलंत उदाहरण उनके द्वारा स्थापित धर्मस्थलों पर देखा जा सकता है।   सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा को इंदू-तपेश्वर महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर बिनोद कुमार सिंह, उपप्राचाय डाक्टर उमेश्वर प्रसाद सिंह, डा० रबिन्द्र कुमार, डाक्टर मनोज कुमार सिंह ने संबोधित किया। मौके पर डाक्टर शांति प्रकाश, डाक्टर बिपीन बिहारी, डाक्टर अरबिंद पांडेय, डाक्टर पुष्पा राणा, रामाकांत सहित कई लोग उपस्थित थे।

आरक्षण और संविधान बचाने को लेकर महादलित परिवार के सदस्यों ने किया सड़क जाम

अरवल। दलित आरक्षण से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद पर भाकपा माले कार्यलय से भगत सिंह चौक होते हुए ब्लॉक प्रांगण से मार्च करते हुए भगत सिंह चौक पर सभा में तब्दील हो गई। मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के स्थानीय विधायक कॉ महानंद सिंह जिला सचिव जितेंद्र यादव महेंद्र प्रसाद ने किया जिसकी अध्यक्षता कॉ सुयेब आलम ने की सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य सह अरवल विधायक कॉ महानंद सिंह ने कहा कि संविधान के अनुसार दलित आरक्षण के बारे में कोई भी संशोधन सांसद और राष्ट्रपति के अनुमोदन से ही संभव है लेकिन क्रीमि लेयर और दलितों के भीतर वंचितों का पता लगाने की जिम्मेवारी सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को दी हैं इसलिए हमारी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के इस असंवैधानिक फैसले का विरोध करती है।   क्रीमी लेयर को चिन्हित करने का सुझाव भी दलित आरक्षण को खत्म करने की भाजपाई साजिश का ही हिस्सा है। दलित आरक्षण का आधार आर्थिक नहीं, सामाजिक वंचना है, जो ऊंचे पदों पर जाने के बाद भी देखने को मिलता है। देश के सर्वोच्च पद पर आसीन राष्ट्रपति के साथ भी छुआछूत देखने को मिला है। कोर्ट के भीतर कोटा दलितों में फूट डालने आपस में लड़वाने और संविधान व लोकतंत्र की रक्षा की खातिर भाजपा के खिलाफ चल रहे उनके एकताबद्ध संघर्ष को कमजोर करने की साजिश है। एनडीए दलों के भीतर और देश में व्यापक विरोध के कारण ,भाजपा की मोदी सरकार क्रीमी लेयर लागू करने से पीछे हट गया है। लेकिन वह कोर्ट के भीतर कोटा पर मौन है।आगे उन्होंने कहा कि आज देश की संविधान एवं आरक्षण बचाने की लड़ाई चल रही है।   भाजपा ने संविधान में लगातार छेड़ छाड़ कर रही है।अभी तक 10 पन्ना संविधान का बदल दिया है।अगर इस बार 400 सीट भाजपा का आ जाती तो पूर्ण रूप से संविधान को खत्म कर मनुस्मृति लागू कर देता लेकिन ऐसा हुआ नहीं इसीलिए धीरे धीरे बदल रहा है।दक्षिण भारत में कोर्ट के भीतर कोटा की चिरलंबित लोकप्रिय मांग है। यह एक सच्चाई है की दलित आरक्षण का लाभ समान रूप से सभी दलित जातियों को नहीं मिला है दलितों का एक हिस्सा आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है। हमारी पार्टी भी चाहती है की इस विसंगीत को दूर किया जाए। और दलितों के वंचित हिस्से के उत्थान के लिए व्यापक कदम उठाए जाएं। लेकिन इसे दलितो के एक हिस्से को आरक्षण से वंचित करने का बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए दलितों के अतिवंचित हिस्से की पहचान ईनके समाजिक आर्थिक सर्वे के बाद ही संभव है सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भी जातियों की सामाजिक आर्थिक गणना की जरूरत सामने आती है यह देश में एक लोकप्रिय मांग भी है ।   सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे देश कोलकाता बलात्कार व हत्याकांड के खिलाफ आंदोलित है। हर जगह से आवाज उठ रही है। लोग सड़क पर है लेकिन कोलकाता कांड पर खूब बढ़ चढ़कर बोलने वाली भाजपा व जदयू बिहार के मुजफ्फरपुर की घटना पर चुप है। यह कैसा दोहरेपन है?मोदी शासन में पूरे देश में महिलाओं पर हमले बढा हैं। भाजपा का पुरा चरित्र ही महीला विरोधी है।   मार्च में उपस्थित भाकपा माले के नगर सचिव कॉ नंदकिशोर कुमार जिला कमेटी सदस्य सह पूर्व मुखिया गणेश यादव जिला कमिटी सदस्य सह पूर्व मुखिया कॉ रामकुमार वर्मा जिला कमिटी सदस्य कॉ लीला वर्मा जिला कमिटी सदस्य कॉ सुयेव आलम उर्फ़ नेताजी इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव सह पूर्व नगर परिषद सदस्य कॉ टुन्ना शर्मा उर्फ रामकांत कुमार बिहार राज्य परिषद सदस्य कॉ नीतीश कुमार सहित सैंकड़ों लोगों सामिल थे।

काराकाट विधानसभा के जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठक

काराकाट विधानसभा के विक्रमगंज प्रखंड के ग्राम धावां में राज्य परिषद सदस्य एवं मुख्यमंत्री राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य अरुणा देवी के आवास पर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में काराकाट विधानसभा के बिक्रमगंज, संझौली और काराकाट प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं सचिव, सक्रिय कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में लोगों ने काराकाट विधानसभा क्षेत्र को जदयू की परंपरागत सीट बताते हुए स्थानीय नेत्री अरुणा देवी को टिकट देने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि काराकाट विधानसभा एवं लोकसभा में जदयू का नेतृत्व न होने से स्थानीय जनसमस्याओं के निराकरण के लगातार परेशानी हो रही है।   गठबंधन के अन्य दलों के हिस्से में सीट जाने से तथा अन्य सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों के निर्वाचित होने पर स्थानीय कार्यकर्ता उन तक प्रमुखता से जन समस्याओं को नहीं रख पाते हैं। जिनसे उनका निराकरण भी नहीं हो पाता है। जनता के विक्षोभ का सामना जद यू कार्यकर्ताओं को करना पड़ता है। जो गठबन्धन के परंपरागत वोट मानते हैं उनके लिए ये जरूरी है कि विधानसभा स्तर पर जदयू का पुनः नेतृत्व हो। जदयू कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जदयू नेत्री सह राज्य परिषद सदस्य काराकाट विधानसभा सह पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अरुणा देवी को टिकट देने की मांग की। निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर शीर्ष नेतृत्व एवं नीतीश कुमार को कार्यकर्ताओं भावना से अवगत कराया जाएगा।

पीएनबी बैंक मेहंदिया के पास से एक बाईक की चोरी

कलेर,अरवल। मेहंदीया थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक मेहंदीया के पास से मंगलवार को एक बाइक चोरी कर ली गई। मिली जानकारी के अनुसार करपी थाना क्षेत्र के चौहर चक गांव निवासी सरोज कुमार पिता शंकर पासवान बैंक में खाता खुलवाने के लिए आया था। वह अपना हीरो स्पलेंडर बाइक बाहर खड़ा कर लॉक कर दिया फिर बैंक के अंदर चला गया। बैंक के अंदर कामकाज निपटाने के बाद जब बाहर आया तो वहां से बाइक गायब मिला। अपने स्तर से उसने बाइक की पूरी खोज की किंतु कहीं भी बाइक का अता-पता नहीं चला। अंत में उसने बाइक चोरी की घटना की सूचना थाना को दिया।सूचना मिलते हैं पुलिस आसपास के सी सी टीवी को खंगालने में जुट गई। वहीं बाईक चोर को पकड़ने के दिशा में करवाई शुरू कर दी है।   इस संबंध में बैंक ग्राहकों ने बताया कि अक्सर यहां बैंक के बाहर से बाईक चोरी हो रही है। बैंक के बाहर बाइक पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। लोग जहां तहां बाईक खड़ा कर बैंक का काम करने बैंक के अंदर जाते हैं तभी बाईकचोर गिरोह के लोग डुप्लीकेट चाभी का इस्तेमाल कर बाईक लेकर फरार हो जाते हैं।स्थानिय लोगों ने बैंक पदाधिकारी एवं पुलिस से बाईक पार्किंग एवं बाईक सुरक्षा की मांग किया है।

नेशनलिस्ट मुनियों का जर्नलिस्ट शाखा अरवल की बैठक का हुआ आयोजन

अरवल । नेशनलिस्ट यूनियन का जर्नलिस्ट शाखा अरवल की बैठक आनंद विहार होटल में जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंड के नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के सदस्यों ने भाग लिया बैठक के दौरान अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों से सभी सदस्यों को अवगत कराते हुए जिला कमेटी के गठन के लिए अपनी राय रखें जिस पर सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया।इस दौरान सभी सदस्यों ने अपने संबोधन के दौरान संगठन को सशक्त और मजबूत बनने पर बल देते हुए नियमित रूप से बैठक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। दूसरे सत्र में संगठन की रूपरेखा और पदाधिकारी के चयन के लिए प्रस्ताव रखा गया। जिस पर सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार भुवनेश्वर कुमार को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया।   उपाध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार सिंह महासचिव पद के लिए सुजीत कुमार सोनी सचिव पद के लिए बैजू कुमार कोषाध्यक्ष पद के लिए पत्रकार सह अधिवक्ता राधाकांत शर्मा का सर्वसम्मति से चयन किया गया है जबकि संरक्षक मंडल में पूर्व अध्यक्ष अमरेश कुमार तिवारी रणविजय शर्मा और पूर्व अध्यक्ष अजीत कुमार चंद्रभूषण कुमार को जिम्मेवारी सौंपी की गई है.कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अजीत कुमार चंद्रभूषण कुमार महेंद्र कुमार कुंदन कुमार रणविजय कुमार संजय सोनार रंजन कुमार विशेश्वर राय पंकज मिश्रा अंजनी कुमार सुधीर कुमार अशोक कुमार को बनाया गया है नव मनोनीत अध्यक्ष भुवनेश्वर कुमार ने अपने संबोधन ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी सदस्य अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन निष्ठा एवं तत्परता पूर्वक करेंगे तो संगठन काफी मजबूत होगा। सभी सदस्यों के आकांक्षाओं के अनुकूल संगठन कार्य करता रहेगा। आने वाले समय में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट सरोकारों से जुड़कर भी कार्य करने का प्रयास जारी रखेगा। 

लोजपा नेता ने दर्जनों पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

अरवल। मंगलवार को लोजपा के वरिष्ठ नेता सुनील यादव ने अरवल जिले के कई गांव में दुखद घटनाओं में शामिल होकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। लोजपा नेता ने रामपुर कोनी में 25 वर्षीय विकास कुमार यादव के नहर में डूबने से दुखद मौत हो गई थी. उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त किया. हरदिया में बबन महतो के पुत्र के रोड एक्सीडेंट में मौत की खबर सुनकर परिजनों से मुलाकात किया. विगत दिनों सरौती निवासी एवं सम्मानित शिक्षक स्वर्गीय गोपाल पासवान जी के आसमायिक निधन की खबर सुनकर उनके घर पहुंच कर दुखी परिजनों को सांत्वना दिया। वहीं अलावल चक पहुंचकर पूर्व मुखिया रामजन्म सिंह यादव के 25 वर्षीय भतीजा कलेनदर यादव के अरवल सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।   मोकरी गांव निवासी पूर्व फौजी स्वर्गीय विनोद यादव के नहर में गाड़ी पलटने के दौरान दर्दनाक होने पर परिजनों से मुलाकात किया एवं कलेर सामाजिक न्याय के कार्यालय में पहुंचकर लोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री वशिष्ठ पासवान सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर चंद्रवंशी, अर्जुन यादव सहित विभिन्न सामाजिक लोगों से मुलाकात किया तथा कलेर के मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी के आज नहर में गाड़ी पलटने से मौत होने पर गहरा दुख व्यक्त किया, श्री सुनील यादव ने कहा कि अरवल में लगातार सड़क घटनाएं हो रहे हैं, यहां ट्रामा सेंटर की सख्त जरूरत है, पटना ले जाने के दौरान अधिक समय बीतने के बाद रास्ते में ही घायलों का मौत हो जाता है, उन्होंने कहा कि शाम में या रात्रि के समय दुर्घटना में किसी के मौत होने के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जी हजूरी करना पड़ता है, फिर भी पीड़ितो के परिजनों को कोई सुनने वाला नहीं रहता।

भेड़िया इंग्लिश गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर सोन नहर में पलटी, मनरेगा कर्मी की मौत

अरवल । मंगलवार को जिले के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने आ रहे कलेर प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी की पटना -अरवल सीमा पर भेड़िया इंग्लिश गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर सोन नहर में गिर गई। इस हादसे में मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी संजीव कुमार वर्मा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वह फुलवारी पटना अपने आवास से जिला स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए अरवल आ रहे थे। वह कार को खुद ड्राइव कर रहे थे।उनके सिवा कार में दूसरा कोई नहीं था।सोन नहर रोड पर जैसे ही कार भेड़ड़िया इंग्लिश गांव के पास पहुंची अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मृतक संजीव कुमार वर्मा पिता अनिरुद्ध प्रसाद वर्मा चित्रगुप्त नगर हाउस नंबर 2 फुलवारी शरीफ पटना के रहने वाले हैं। वह कलेर प्रखंड कार्यालय में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे।वह अपने आवास से स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए अरवल आ रहे थे तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पालीगंज पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने मृतक के पास से आधार कार्ड बरामद कर उनके परिजनों से संपर्क किया।सूचना के बाद कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया।   फिलहाल शव को अरवल सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। सदर अस्पताल शव पहुंचते ही जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। घटना की सूचना मिलते ही पूरा जिला शोक की लहर में डूब गया। वही जिला में आयोजित स्थापना दिवस समारोह मातम में बदल गया। समारोह के कई कार्यक्रम को स्थगित कर दीया गया। इस हादसे के बाद समाहरणालय स्थित सभागार में शोकसभा रखी गयी। जिसमें डीएम श्रीमती वर्षा सिंह जहानाबाद पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी,अरवल विधायक महानंद सिंह,जिले के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए |

सावन माह के अंतिम सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सावन माह की अंतिम सोमवारी पर सोमवार को बिक्रमगंज प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड भर के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। खासकर महिलाओं में पूजा-अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिनों भर शिवभक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेशंकर पर फल, फूल, नैवेद्य,भांग, धथुरा, बेलपत्र आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना किया। इसके साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की। पूजन के दौरान शिवभक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे। पूरा शहर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। शहर से लेकर गांव तक लोग शिव की भक्ति में लीन दिखे।   पूजन को लेकर नगर के सासाराम में रोड में स्थित शिव मंदिर, थाना चौक के मंदिर, धनगाईं स्थित शिव मंदिर, धारूपुर के शिवमंदिर, समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिनोंभर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। अंतिम सोमवारी को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा लाईट लगाकर आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शिवालयों की खूबसूरती देखते बन रही थी। शहर के सासाराम रोड स्थित मंदिर समेत कई मंदिरों में रूद्राभिषेक कराया गया। इस दौरान शहर शिवभक्त मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेशंकर की पूजा-अर्चना करते दिखे। पूजन को लेकर शिवभक्तों में काफी उत्साह देखा गया।

डीएम ने इंडोर स्टेडियम में स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी का निरीक्षण की

अरवल । जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा जिला स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्य समारोह स्थल इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को विभिन्न निदेश दिये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन स्टॉल को त्वरित रूप से निर्माण करने हेतु निदेशित किया गया।उनके द्वारा नजारत उप समाहर्ता को सभी आगन्तुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा लाईटिंग एवं साउंड की समुचित व्यवस्था करने हेतु निदेशित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृतिक पदाधिकारी को मुख्य समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के चुनाव हेतु निदेशित किया गया। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को सभी सार्वजनिक स्थलों पर स्थापना दिवस से संबंधित फ्लैक्स अधिष्ठापित करने हेतु निदेशित किया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी को पार्किंग की समुचित व्यवस्था कराने हेतु निदेशित किया गया।   20 अगस्त जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रशासन द्वारा व्यापार मंडल, सब्जी बाजार में सुबह 6 से 7 बजे के बीच श्रम दान किया जायेगा। तदोपरांत सुबह 7 से 8 बजे के बीच स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बालिका उच्च विद्यालय से लेकर इंडोर स्टेडियम अरवल तक प्रभात फेरी आयोजित की जायेगी। 9 से 12 बजे के बीच इंडोर स्टेडियम अरवल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं रंगोली, चित्रकला, भाषण का आयोजन किया जायेगा। मुख्य समारोह संध्या 4 बजे से इंडोर स्टेडियम अरवल में आयोजित की जायेगी।

महिलाओं व लडकियां के साथ बढ़ती यौन हिंसा के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

अरवल। महिलाओं व लडकियां के साथ बढ़ती यौन हिंसा के खिलाफ भकापा माले आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला । मार्च भाकपा माले कार्यालय से शुरू होकर भगत सिंह चौक होते हुए अंबेडकर वाचनालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई।सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य सह अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा की इस देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर से बलात्कार व जघन्य हत्या बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित लड़की के साथ दरिंदगी व हत्या, उत्तराखंड में नर्स की रेप हत्या जैसी कई घटनाएं हो चुकी है। बलात्कार हत्या की घटनाओं पर भाजपा जदयू चुप्पी तोड़े।   उन्होंने मांग करते हुए कहा की अपराधियों को तत्काल गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपया का मुआवजा, मृतको के परिजनों को सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की।ऐपवा के जिला सचिव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोलकाता से लेकर उत्तराखंड और बिहार से विगत पांच छः दिनो मे बलात्कार व हत्या की बेहद अमानवीय घटनाएं बेहद चिंतनीय है। सभा में उपस्थित भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, राज्य कमिटी सदस्य सह पूर्व जिला परिषद सदस्य रविन्द्र यादव जिला कमिटी सदस्य सुयेब आलम उर्फ़ नेताजी इंकलाबि नौजवान सभा के जिला सचिव सह पूर्व नगर परिषद सदस्य रमाकांत कुमार उर्फ टुन्ना शर्मा राज्य कमिटी सदस्य नीतीश कुमार सहित सैंकड़ों लोगों उपस्थित थे।