Bakwas News

टेम्पू पलटने से पानी में डूबने के कारण तीन बच्चों की दर्दनाक मौत

अरवल । शुक्रवार को जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जय मंगल विगहा पुल के पास टेंपो पलटने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत पानी में डूबने से हो गई। लापता बच्चों को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम के अलावे स्थानीय लोग भी प्रयास कर रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार तेरा गांव निवासी पंकज कुमार अपने पूरे परिवार के साथ जहानाबाद टेंपो से जा रहे थे तभी तेरा से करपी जाने के क्रम में जय मंगल विगहा पुल के पास टेंपो नाला में गिर गया। जिसके कारण पल्लवी पम्मी और हर्ष राज पानी के धार में लापता हो गए और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत पानी में डूबने से हो गई। किसी तरह से दंपति एवं ड्राइवर की जान बची है।हालांकि घटना की सूचना पाकर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया इधर करपी में आयोजित भाकपा माले के प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन में भाग लेने गए अरवल विधायक महानंद सिंह, सीओ एवं एनडीआरएफ की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। विधायक महानंद सिंह ने घटना में मारे गए तीनों बच्चों पर गहरा दुख व्यक्त किया है मृतक परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा की मांग की है।घटना का कारण पुल में बना रेलिंग अधूरा है। पूल के आधे भाग में ही रेलिंग बनाया गया है और आधा छोड़ दिया गया। दोनों तरफ खाली रहने के कारण ऐसी घटना घटी। विभाग के पदाधिकारी और इंजीनियर कामों को ढंग से देख नहीं पाते हैं। किसी तरह से काम निपटाना होता है।

 

यही सब कारण है कि पुल ध्वस्त हो रहे हैं। सड़क साल भर के अंदर ही खराब हो जा रहा है। विकास में लूट बदस्तूर जारी है। जिला प्रशासन अपने में मस्त रह रहे हैं। जनता के समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। जिला में दलालों और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला बढ़ गया है। हर जगह लूट का धंधा जारी है। अरवल की जनता को इस को लेकर सचेत रहना होगा और जोरदार आवाज बुलंद करके यहां के लुटेरे पर अंकुश कसना होगा। साथ में माले नेता सुएब आलम भी शामिल थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment