Bakwas News

बारावफात के जुलूस में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत, तीन गंभीर

लखनऊ। बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा इलाके के माशू नगर गांव में बारावफात का जुलूस निकलने के दौरान ठेले पर बनाया रौजा हाईटेंशन तार से छू गया। इस दौरान करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है, कि रविवार को बारावफात का जुलूस गांव से निकल रहा था। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। जुलूस में आगे चले रहे ठेले पर बने रौजे पर गांव के बाहर निकलते ही हाईटेंशन तार छू गया। इससे ठेले पर करंट आ गया, जिससे गांव निवासी 24 वर्षीय अशरफ अली, 8 वर्षीय अरफाक, 18 वर्षीय इलियास व 14 वर्षीय शफीक निवासी चौरीकुटिया की मौके पर झुलस कर मौत हो गई, जबकि तबरेज समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तबरेज की भी मौत हो गई। तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है। 6 मौतों से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरमान व जहीर ने बताया कि हाईटेंशन तार नीचे लटक रहा था। इसे दुरुस्त कराने के लिए दिनेश नामक बिजली कर्मी ने आठ हजार रुपये भी लिए थे, लेकिन तार टाइट नहीं किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अजीत परेश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, सीओ नानपारा केपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए। डीएम डा. दिनेश चंद्र व एसपी केशव कुमार चौधरी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। डीएम ने बताया है कि मामले की जांच कराई जाएगी।

शहरों की तरह गांव में भी शुरू हुआ है डोर टू डोर कचरा उठाव का कार्य, बनाया जाएगा कंपोस्ट खाद

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के तहत अब शहर की तरह गांव में भी कचरा उठाव का कार्य शुरू हो गया है। बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर, घुसियां खुर्द और जमोढ़ी पंचायत में यह योजना प्रारंभ कर दिया गया है। इन पंचायतों के सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू है। नोनहर पंचायत एक माह पूर्व से हीं कचरा उठाव का कार्य किया जा रहा है। पंचायत के सभी 13 वार्डों से गिला एवं सूखा कचरा उठाव किया जा रहा है। पंचायत में कचरा उठाव के लिए हर गांव के हर घर में हरा और नीला डस्टबिन वितरण किया गया है। इस पंचायत के 13 वार्ड में 13 ठेला और एक ई रिक्शा दिया गया है। वही इसका समुचित मोनेटरिंग के लिए स्वच्छता ग्रही एवं सफाई सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त किये गए है । इन्ही लोगों के देखरेख में इस योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इस योजना का संचालन जिला स्तर पर जिला प्रबंधन जल एवं स्वच्छता समिति, प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड क्रियान्वयन प्रबंधन इकाई और पंचायत स्तर पर मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत क्रियान्वयन प्रबंधन इकाई कर रही है। पंचायत सचिव नोडल पदाधिकारी की भूमिका निभा रहे है, जबकि वार्ड सदस्य मेंबर है। इसका कार्य मूल रूप से वार्ड प्रबंधन क्रियान्वयन इकाई को सौपा गया है। घरों से उठाए जाने वाले कचरों के निस्तारण को लेकर पंचायत में विकास कार्य का निर्माण किया जा रहा है। जहां गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग निस्तारित किया जाना है। इसके लिए नोनहर पंचायत में नोनहर-ढोढ़नटोला पथ में आवनावाद बिहार सरकार की भूमि पर निर्माण कार्य जारी है । पंचायत से निकलने वाले कूड़ा को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में निस्तारण कर दिया जाएगा। पंचायत के मुखिया आभा देवी ने बताया कि निस्तारण केंद्र का कार्य तेजी से चल रहा है। एक पखवारे मे इसका निर्माण हो जाएगा। कचरे से निर्मित होगा कंपोस्ट खाद इस संबंध में जानकारी देते हुए मिक्की राज मेहता ने बताया कि जो भी कचरा का उठाव हो रहा है, उसे कचरा प्रबंधन में जमा किया जा रहा है। उसके बाद कृषि विभाग द्वारा कंपोस्ट खाद बनाया जाएगा। गांव को सुंदर बनाने के लिए पंचायत के सभी वार्ड के प्रत्येक घर में 2 डस्टबिन दिया जा चुका है। जिसे लोग इस्तेमाल कर रहे है

बिक्रमगंज में विद्युत विपत्र सुधार के लिए किया गया शिविर का आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज। महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार के निर्देश पर शनिवार को उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र सुधार के लिए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत प्रत्येक प्रशाखा में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित विद्युत विपत्र सुधार कराने हेतु उपभोक्ता पहुंचे। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया। जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे, उनका आवेदन पत्र ले लिया गया। जिसका सात कार्य दिवस में सुधार कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिक्रमगंज सेक्शन में 8 आवेदन, दावथ सेक्शन में 4 आवेदन, संझौली सेक्शन में 5, दिनारा सेक्शन में 8, सूर्यपुरा सेक्शन में 7 कुल 32 आवेदन आये 11 आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। विद्युत विपत्र सुधार शिविर में जेई बिक्रमगंज अमित कुमार, जेई राजस्व प्रकाश चंद्र कुमार, सहायक आईटी मैनेजर चंदन कुमार, कार्यपालक सहायक आदिल खान, लाइनमैन दीनानाथ चौधरी के साथ साथ सभी प्रशाखा में जेई उपस्थित थे।

राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ ने मुख्य डाकघर सासाराम में दिया धरना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय सासाराम में मुख्य डाकघर के समक्ष अपनी मांग के समर्थन में घेराव किया। संघ के जिला अध्यक्ष राम आशीष सिंह के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों अभी कर्ताओं ने जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन भी किया। अभिकर्ताओं ने बताया कि उनके खाते से अवैध तरीके से चीफ पोस्ट मास्टर जनरल की ओर से रुपए की निकासी करा ली गई है। इस के संदर्भ में अभिकर्ताओं को किसी प्रकार की कोई सूचना डाकघर द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसके विरोध में आक्रोशित अभिकर्ता जिला मुख्यालय सासाराम स्थित मुख्य डाकघर पहुंच घेराव किया। घेराव के दौरान चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया कि निवेशकों से उनके एसबीआई खाता से सीधा निवेश कराया गया है। जबकि इस प्रक्रिया में चेक बुक का उपयोग अनिवार्य था। इस स्थिति में कमीशन की राशि अभिकर्ताओ की खाते से रिकवरी की गई है। जिस पर अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह के नियमावली आने पर अभिकर्ताओं को विभाग द्वारा सूचना उपलब्ध कराया जाना था। लेकिन अधिकारियों ने इस संदर्भ में किसी प्रकार की कोई सूचना अभिकर्ताओं को नहीं दिया। जिसके कारण पुराने प्रक्रिया के अंतर्गत निवेश कार्य सुचारू रूप से होता रहा। कमीशन की राशि पुनः उनके खाते में स्थानांतरित करने का अपील किया गया है। ऐसा नहीं किए जाने पर बड़ा आंदोलन संघ द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में गीता देवी, केदार साह, नीलम देवी, पुष्पा कुमारी, लालबाबू प्रसाद, सीमा पंडित, विनोद कुमार गुप्ता, सुभाष प्रसाद, मुकेश कुमार एवं दिवाकर द्विवेदी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना बिक्रमगंज में फ्लाप, आजादी के सात दशक बाद भी दर्जन भर गांव संपर्क पथ से वंचित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट बिक्रमगंज। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में पूरी तरह से फ्लॉप है। आाज भी प्रखंड क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक टोला व बसाव क्षेत्र संपर्क पथ से वंचित है। यहां रहने वाले लोग बरसात के चार माह मुख्यालय से कटे रहते है। मार्ग नहीं होने के कारण यहां के लोगों को आने जाने या खेती की सामग्री अपने घर या खेतों तक ले जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।   ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, थ्रेसर या अन्य कृषि उपकरण इनके गांव तक नहीं पहुंच पाते है। जिससे समय से फसल लगाने या उत्पाद घर तक पहुंचने में कठिनाई होती है। गौरतलब हो कि 28 अक्टूबर वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के तहत सभी 100 की आबादी वाले टोला को मुख्य पथ तक जोड़ने की योजना थी। प्रारंभ में इसके लिए 100 करोड़ राशि खर्च करना था। बाद में जिसे बड़ा कर 730 करोड़ कर दिया गया। इस योजना में 2020 तक 4643 टोला के 3977 किलोमीटर सड़क निर्माण किये जाने थे। निर्धारित अवधी समाप्त हो गया है। लेकिन बिक्रमगंज प्रखंड के घंसियां कला पंचायत सोहरनिया, यादव टोला, पाल टोला, मधुबन टोला, घुसियां खुर्द पंचायत के कंडाडीह टोला, गोपालपुर, कहुआरा सहित दर्जन भर से अधिक टोला एवं बसाव क्षेत्र है, जहां संपर्क पथ नहीं है। आज भी लोग मुख्यालय से कटे हुए है। पक्की सड़क नहीं होने के कारण यहां आने जाने के लिए लोगों को साधन आसानी नहीं मिलते है। सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती है। इन गांवों को संपर्क प्रखंड मुख्यालय या आसपास के बाजार से पूरी तरह से कट जाता है। लोगों को आवश्यक सामग्री या खेती के लिए उर्वरक, बीच आदि लाने में भारी परेशानी होती है। लोग कीचड़ से होकर सिर पर या साइकिल पर किसी तरह आवश्यक सामग्री बाजार से अपने घर लाते है। कहते है अधिकारी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल-2 मदन मोहन प्रसाद ने बताया कि कार्य पूरा करने की अवधी का विस्तार किया गया है। निर्धारित अवधी में कार्य पूर्ण किये जाने का निर्देश जारी किया गया है।

कोरोना वायरस के बाद अब स्वाइन फ्लू ने पसारा पैर, 24 घंटे में चार लोगों में स्वाइन फ्लू की हुई पुष्टि

बारिश व मौसम में नमी संग स्वाइन फ्लू का प्रकोप भी बढ़ने लगा रहा है। कोरोना वायरस कमजोर पड़ने के बाद अब स्वाइन फ्लू हावी होने लगा है। 24 घंटे के दौरान चार लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसमें दो मरीजों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है। सभी मरीजों को आईसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। शहर के कई इलाकों में स्वाइन फ्लू पहुंच चुका है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सरोजनीनगर और सीतापुर रोड में एक-एक लोग में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। जबकि दो मरीज केजीएमयू में हैं। जनवरी से अब तक 50 लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके हैं। लोकबंधु, सिविल और बलरामपुर अस्पताल में नमूना एकत्र करने की व्यवस्था है। यहां से नमूने केजीएमयू व पीजीआई माइक्रोबायोलॉजी विभाग जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।  तय अस्पताल में नमूना देने व जांच की सुविधा मुफ्त उपलब्ध है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि जरूरी दवा का पुख्ता इंतजाम हो गया है। कई संस्थानों में वैक्सीन लग रही है। जिन अस्पतालों में दिक्कत है वहां दूर किया जाएगा।

भैसों के झुंड वंदे भारत ट्रेन में टकराने से ट्रेन के इंजन की उड़े परखचे

मुंबई से गुजरात के गांधीनगर जा रही वंदे भारत ट्रेन के साथ गुरुवार को एक दुर्घटना पेश आई। ट्रेन वातवा और मणिनगर स्टेशन के बीच भैंसों के झुंड से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कुछ भैसों की मौत हो गई तो ट्रेन के इंजन का कुछ हिस्सा टूट गया। वेस्टर्न रेलवे के सीनियर पीआरओ जेके जयंत ने बताया कि हादसा सुबह करीब 11:15 पर हुआ। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन मुंबई से गांधीनगर जा रही थी। गैरातपुर-वतावा स्टेशन के बीच ट्रैक पर अचानक 3-4 भैंस आ गईं। इससे ट्रेन के अगले हिस्से को कुछ नुकसान पुहंचा। हालांकि, ट्रेन में इससे कोई खराबी नहीं आई है। जानवरों के अवशेषों को हटाने के बाद 8 मिनट बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया और यह समय से गांधीनगर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से आसपास के गांवों में लोगों को समझाया जा रहा है कि ट्रेक के आसपास मवेशियों को खुला ना छोड़ें। 30 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। नए अपग्रेड के साथ यह ट्रेन अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। हालांकि, अभी इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई है। गुजरात की राजधानी गांधीनगर और मुंबई के बीच सप्ताह में छह दिन चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 519 किलोमीटर का सफर साढ़े 6 घंटे में तय करती है। रविवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलने वाली यह 20901 डाउन गाड़ी मुंबई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 6 बज कर 10 मिनट पर रवाना होती है। ट्रेन 8:50 बजे सूरत पहुंचती है और 8:53 बजे रवाना हो कर 10:20 बजे वडोदरा पहुंचती है। पांच मिनट के ठहराव के बाद 10:25 बजे रवाना हो कर 11:35 बजे अहमदाबाद और 11:40 बजे रवाना हो कर 12:30 बजे गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पहुंचती है। वापसी में 20902 अप गाड़ी गांधीनगर कैपिटल से दोपहर में 02:05 बजे रवाना हो कर 02:45 बजे अहमदाबाद, पांच मिनट के ठहराव के बाद 4 बजे वडोदरा और फिर 5 मिनट के ठहराव के बाद शाम 5:40 बजे सूरत पहुती है। सूरत से 5:43 बजे रवाना हो कर रात 8:35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचती है।

मैनपुरी में 19 वर्षीय छात्रा के साथ रेप और उसके बाद कर दी गई हत्या

बीएससी की 19 वर्षीय छात्रा का शव उसके घर में पड़ा मिला है। परिजनों का आरोप है गांव के युवक ने घर में घुसकर छात्रा के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब घर में पीड़िता अकेली थी। इस घटना को अंजाम देकर आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। वहीं, इस वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   यह घटना मैनपुरी जिले के भोगांव पुलिस स्टेशन की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त बीएससी द्वितीय वर्ष की 19 वर्षीय छात्र के साथ घटना को अंजाम दिया गया, उस वक्त वो घर में अकेली थी। पीड़िता के पिता आलू खरीदने के लिए मैनपुरी गए हुए थे, जबकि मां दवाई लेने आगरा गई थी। वहीं, पीड़िता की छोटी बहन कोचिंग पढ़ने के लिए भोगांव गई थी। छोटी बहन ने बताया कि जब वो कोचिंग वापस घर लौटी तो उसने दरवाजा खटखटाया तो 20 साल के आरोपी पुष्पेंद्र ने दरवाजा खोला और बाहर भाग गया।

मिठाई बनी जानलेवा : मेले में मिठाई खाने के बाद 15 लोग बीमार, 2 लोगों की मौत, जाँच में जुटे अधिकारी

अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के रोहाई गांव में फूड प्वाइजनिंग से करीब 15 लोग बीमार हो गए। मंगलवार की देर शाम दशहरा मेला में लगी दुकान में खाना खाने से अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से अरवल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार पड़ने वालों में 9 बच्चे हैं। सभी करपी थाना क्षेत्र के केश्वर बिगहा, बाजीतपुर और बारा गांव के रहने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आसपास के गांव के बच्चे दुर्गा पूजा में मेला घूमने के लिए गए थे। इस दौरान बाजार में ब्रेड और मिठाई खाई थी जिसके बाद वे लोग मेला घूम कर घर चले गए। मंगलवार की देर रात बारी बारी से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है। वहीं अरवल के इटवा गांव निवासी बाबूलाल बिंद और उसके बेटे कल्लू कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। लोगों ने बताया कि बाबूलाल बिंद मंगलवार को काम करने के लिए बैदराबाद बाजार में गया था जहां लिट्टी खाया था और घर में आकर सो गया था। देर रात अचानक तबीयत बिगड़ी और घर पर ही बाबूलाल बिंद की मौत हो गई। लोगों ने बाबूलाल के मौत पर फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है। बाबू लाल के पुत्र कल्लू को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल के डॉक्टर महेंद्र प्रसाद ने बताया कि बच्चे को बेहोशी हालत में अस्पताल में लाया गया था जिसकी मौत हुई है। बच्चे में फूड प्वाइजन का कोई लक्षण नहीं है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद है खुलासा होगा कि बाप-बेटे की मौत फूड प्वाइजनिंग से या किसी अन्य कारण से हुई है। फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया कि बीमार हुए लोगों में 9 बच्चे हैं इसलिए स्थिति नाजुक है। अगले 24 घंटे में रिकवरी की उम्मीद की जा रही है। बीमार हुए सभी लोग अभी खतरे से बाहर हैं। पीड़ित बच्चों के परिजनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए और लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। 

गंगा नदी में नहाने के दौरान 6 लोग डूबे, 1 का शव बरामद, गोताखोर खोजबीन में जुटे

कानपुर में बिल्हौर के आसींद गांव की कोठी घाट पर गंगा नहाने के दौरान छह लोग डूब गए।  डूबने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। एक युवक को गोताखोरों ने निकाल लिया और आनन-फानन उसे बिल्हौर सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शेष लोगों की तलाश में ग्रामीणों के साथ गोताखोरों की टीम जुटी है। घटना को लेकर घाट पर कोहराम मच गया। बिल्हौर पुलिस समेत आस-पास के थाना क्षेत्रों की पुलिस मदद के लिए पहुंच गई है।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार सुबह तीन युवक, दो बच्चे और एक युवती के साथ कोठी घाट पर गंगा नहा रहे थे। नहाते समय बच्चे और युवती गहरे पानी में डूबने लगे तभी युवकों ने उन्हें बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। घाट के किनारे खड़े लोग कुछ समझ पाते कि सभी गंगा में डूब गए, इससे घाट पर हड़कंप मच गया। गांव वाले और गोताखोरों ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें बचाने के लिए गंगा में कूद गए। गोताखोरों ने 20 वर्षीय सौरभ कटियार को बीच धारा से खींचकर निकाला। गांव वाले उसे सीएचसी बिल्हौर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि विनय कुमार पटेल की 15 साल की बेटी अनुष्का, 13 साल की अंशिका पटेल, 20 साल के अभय कटियार, 18 साल के तनु कटिहार और मनु की तलाश जारी है। सभी लोग बरांडा गांव में संदीप कटिहार की कपड़े की दुकान के उद्घाटन में आए हुए थे। सीओ बिल्हौर रंजीत कुमार ने बताया कि सभी बच्चे बरंडा गांव के संदीप कटियार की कपड़े की नई दुकान के उद्घाटन में आए थे। सभी घरवालों के बिना बताए गंगा किनारे पिकनिक मनाने चले गए थे। चार गोताखोरों की टीम गंगा में उतारी गई है। अब तक एक युवक को निकाल लिया गया, लेकिन सीएचसी पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। एसपी कानपुर आउटर तेजस्वरूप सिंह ने सोमवार को थाना प्रभारियों को मंगलवार को होने वाले गंगा स्नान पर विशेष सुरक्षा और एहतियात बरतने के निर्देश दिए थे। इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने अरौल चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी समेत सभी एसआई को स्नान व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गंगा तटों पर तैनात रहने के निर्देश दिए थे, लेकिन कोठी घाट पर हादसे के दौरान न कोई सुरक्षा व्यवस्था थी और न ही घाट पर पुलिस तैनात थी।