Bakwas News

बारावफात के जुलूस में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत, तीन गंभीर

लखनऊ। बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा इलाके के माशू नगर गांव में बारावफात का जुलूस निकलने के दौरान ठेले पर बनाया रौजा हाईटेंशन तार से छू गया। इस दौरान करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है, कि रविवार को बारावफात का जुलूस गांव से निकल रहा था। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।
जुलूस में आगे चले रहे ठेले पर बने रौजे पर गांव के बाहर निकलते ही हाईटेंशन तार छू गया। इससे ठेले पर करंट आ गया, जिससे गांव निवासी 24 वर्षीय अशरफ अली, 8 वर्षीय अरफाक, 18 वर्षीय इलियास व 14 वर्षीय शफीक निवासी चौरीकुटिया की मौके पर झुलस कर मौत हो गई, जबकि तबरेज समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तबरेज की भी मौत हो गई। तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है।
6 मौतों से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरमान व जहीर ने बताया कि हाईटेंशन तार नीचे लटक रहा था। इसे दुरुस्त कराने के लिए दिनेश नामक बिजली कर्मी ने आठ हजार रुपये भी लिए थे, लेकिन तार टाइट नहीं किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अजीत परेश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, सीओ नानपारा केपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए। डीएम डा. दिनेश चंद्र व एसपी केशव कुमार चौधरी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। डीएम ने बताया है कि मामले की जांच कराई जाएगी।
Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment