Bakwas News

महावीर जयंती पर डेढ़गांव में हुआ कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

खेलों के बढ़ावा देने और युवाओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए दावथ प्रखंड के ग्राम डेढ़गांव में महावीर जयंती के अवसर पर शनिवार को कुश्ती दंगल का अयोजन किया गया । सबसे पहले कुश्ती दंगल का उद्घाटन मुखिया पति पिंटू सिंह, पैक्स अध्यक्ष रणजीत सिंह तथा वरीय शिक्षक सुभाष सर ने संयुक्त रूप से किया ।

कुश्ती दंगल दो आयु वर्ग में विभाजित कर किया गया । पहला 24 वर्ष आयु वाले में कोआथ के कमलेश कुमार तथा मोहनी के धर्मेंद्र कुमार के बीच हुआ जिसमे दोनों संयुक्त रूप से विजेता रहे । उसके बाद 18 वर्ष के आयु वर्ग वाले में डेढ़गांव के ही रहने वाले रोहित सिंह राजपूत तथा तथा कोआथ के प्रेम कुमार के बीच हुआ जिसमें रोहित सिंह राजपूत विजेता बने ।

इस अवसर पर डेढ़गांव एक्सीलेंट दंगल प्रतियोगिता के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश कहार, रविशंकर महतो, शिवजी महतो, सुजीत सिंह, कमलेश मास्टर, पप्पू सिंह, चंदन सर, झुना सिंह मौजूद रहे ।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment